Saturday, 24 October 2015

वर्दी फिर हुई शर्मसार, नाबालिग के खिलाफ साजिश में शामिल था यह पुलिसकर्मी


मदनगंज-किशनगढ़ सरगांव रोड पर गत दिनों रास्ता रोककर कुल्हाडिय़ों से हमला कर छात्र की हत्या की साजिश रचने में एक पुलिसकर्मी भी शामिल था। मृतक के परिजन ने उसके खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार को ज्ञापन सौंपा। साथ ही शेष नामजद आरोपितों को गिरफ्तार किए जाने की मांग भी की।
मृतक के पिता लालचंद गुर्जर एवं ग्रामीणों के शिष्टमंडल ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि परिवार के सदस्यों, छात्र रामकरण व घरेलू हिंसा के प्रकरण के गवाह की सुरक्षा को लेकर भी पुलिस अधिकारियों को शिकायतें दी गई थीं।
एक नामजद आरोपित सुरेश गुर्जर व पुलिसकर्मी (बांदरसिंदरी थाने में कार्यरत) हत्याकांड की साजिश रचने में शामिल थे। वारदात के दिन सुबह जल्दी उक्त पुलिसकर्मी ने नया गांव आकर आरोपितों को हत्या की साजिश में सहयोग किया। यही नहीं सुरेश गुर्जर व पुलिसकर्मी भू-कारोबार के कई मामलें में पार्टनर भी हैं और नया गांव में भी करीब छह बीघा जमीन खरीदशुदा है।
गौरतलब है कि 19 अक्टूबर सुबह करीब 8.15 बजे मोटरसाइकिल से किशनगढ़ स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आ रहे छात्र रामकरण को कुल्हाड़ी से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। बाद में उसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। किशनगढ़ थाना पुलिस ने प्रकरण में मुख्य आरोपित नया गांव निवासी महेश गुर्जर को दूदू स्थित गैजी गांव से गिरफ्तार कर चुकी है। वह 24 अक्टूबर तक रिमांड पर है। शेष आरोपित पुलिस की पकड़ से दूर हैं.. नाबालिग के खिलाफ साजिश में शामिल था यह पुलिसकर्मी

Wednesday, 21 October 2015

नौकर ने मालिक की हत्या कर घर के बाहर दफनाया शव, 7 महीने बाद खुला राज

जयपुर के भांकरोटा थाना इलाके में एक युवक का शव उसी के घर के बाहर से मिलने से सनसनी फैल गई । पुलिस के अनुसार शव राकेश जैन नाम के युवक का है जिसकी हत्या उसके नौकर ने करीब सात महीने पहले कर घर के बाहर दफना दिया था । पुलिस ने आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर लिया है ।
पुलिस के अनुसार मृतक राकेश जैन मुलत: सवाई माधोपुर जिले का रहने वाला है जो कि जयपुर में काफी दिनों से रह रहा था । घर में काम करने राकेश नें एक नौकर को रखा हुआ था । पुलिस ने प्रारंभिक जांच में बताया कि राकेश पेशे से व्यापारी था ।

राकेश के परिजनों के सात महीने पहले उसकी गूमशुदगी की रिपोर्ट भी करवाई हुई थी । राकेश का कहीं पता नही चलने पर घर में तलाश किया गया जहां उसके घर के बाहर ही उसका शव मिला । पुलिस के अनुसार राकेश की हत्या गला रेंत कर की गई है । और उसे करीब आठ फीट का गड्डा खोदकर दफनाय़ा गया था ।
मामले में राकेश के परिजन जब नौकर से बात करते तो वह उन्हे राकेश से बात नही करवाता और  राकेश के मौन घारण करने की बात कहता रहता । इस बीच कभी मृतक राकेश के परिजनों ने उसकी जयपुर आकर तलाश भी नही की । बहरहाल पुलिस ने शव को अस्पताल पबहुंचा है और आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Tuesday, 20 October 2015

पाकिस्तान की भारत को धमकी कहा, हमारे हथियार सजावट के लिए नहीं


भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। अब पड़ोसी पाकिस्तान ने भारत को फिर धमकी दी है। पाकिस्तान ने एक बार फिर परमाणु बम को लेकर भारत को धमकी दी है। इस बार पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज चौधरी ने कहा कि हमने भारत के खिलाफ छोटे एटमी हथियार बना रखे हैं।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ अमरीका दौरे पर गए चौधरी ने कहा कि इन छोटे एटमी हथियारों का इस्तेमाल भारत के कोल्ड स्टार्ट डॉक्ट्रिन का जवाब देने के लिए किया जाएगा।

क्या है कोल्ड स्टार्ट  डॉक्ट्रिन?
दरअसल संसद पर हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन पराक्रम शुरू किया था। हालांकि इसके बाद भी 2008 में मुंबई पर हमला हो गया। इसके बाद किसी भी तरह का हमला रोकने के लिए सेना ने नई कोल्ड स्टार्ट पॉलिसी बनाई, जो कि तुरंत जवाबी कार्रवाई को अंजाम देती है।

इससे पहले भी दी है पाक ने धमकी
ऎसा पहली बार नहीं जब पाकिस्तान ने भारत को धमकाया हो। इससे पहले भी पाकिस्तान की ओर से कई बार धमकी भरे बयान आ चुके हैं।  गौरतलब है कि इससे पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने चेतावनी भरी लफ्जों में कहा था कि पाकिस्तान के हथियार सजावट के लिए नहीं हैं।

उनके देश पर जंग थोपी जाती है तो हम हथियारों का भारत के खिलाफ इस्तेमाल करेंगे। वहीं जब म्यांमार में घुसकर भारतीय सेना ने आतंकी संगठनों को सबक सिखाया था तब पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने भारत को भड़काने वाला बयान दिया था।

मुशर्रफ ने एक पाकिस्तान टीवी को दिए साक्षात्कार में कहा था कि क्या पाकिस्तान ने परमाणु बम शब-ए-बारात जैसे मौकों के लिए बनाए हैं। 

और पढ़े - भारत की AGNI से डर गया था 'अमेरिका', सिर्फ 10 मिनट में निकाल देगा PAK और चीन की सारी दादागीरी

Source:  Breaking Hindi News

Tuesday, 13 October 2015

PAK से आगे निकला भारत, तेजस में होगी पाकिस्तान के JF-17 को तबाह करने की ताकत


स्वदेशी टेक्नोलॉजी से बने भारत के पहला लाइट वेटेड फाइटर प्लेन तेजस में इंडियन एयरफोर्स ने बदलाव करने का फैसला किया है। इस बदलाव का मकसद तेजस को पाकिस्तान के JF-17 Thunder प्लेन को तबाह करने लायक बनाना है। 43 बदलाव के साथ 100 तेजस फाइटर जेट को इंडियन एयरफोर्स में शामिल किया जाएगा। शीर्ष रक्षा अधिकारी के मुताबिक यह फाइटर प्लेन पाकिस्तानी लड़ाकू  विमान JF-17 को मात दे सकता है।
गौरतलब है कि तेजस भारत द्वारा विकसित हल्का फाइटर जेट प्लेन है। यह हिन्दुस्तान एरोनाटिक्स लिमिटेड द्वारा विकसित वन सीटर, एक जेट इंजन वाला और अनेक भूमिकाओं वाला हल्का युद्धक विमान है। विमान का आधिकारिक नाम तेजस 4 मई 2003 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने रखा था। यह विमान पुराने पड़ रहे MiG-21 का स्थान लेगा।
तेजस में होंगे ये बदलाव
- 57 कमियों में से कुल 43 बदलाव किए जाएंगे
- तेजस को AESA (active electronically scanned array) रडार के साथ जोड़ा जाएगा।
- हवा में ईंधन भरे जाने की क्षमता।
- लंबी दूरी की BVR (Beyond Visual Range) मिसाइल से लैस।
- दुश्मनों के रडार और मिसाइल को जैम करने के लिए एडवांसड इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर।
- एक घंटे के भीतर ही उड़ान भरने और उतर सकने की क्षमता।
अभी का तेजस
- मैक्सिमम स्पीड: 1920 किलोमीटर/घंटा    
- एक बार में रेंज: 850 किलोमीटर
- मिसाइलें: 2 क्लोज कॉम्बैट, 2 लॉन्ग रेंज मिसाइलें
- कीमत: करीब 200 करोड़ रुपए
- भार: 5,680 किग्रा गोला-बारूद के साथ
- सुपरसोनिक रफ्तार: 1.8 मेक

पाकिस्तान का जेएफ-17 थंडर
- चीन और पाकिस्तान ने मिलकर बनाया
- मैक्सिमम स्पीड: 1960 किलोमीटर/घंटा
- एक बार में रेंज: 3400 किलोमीटर
- मिसाइलें: 5 क्रूज मिसाइलें (PL-12 medium-range; PL-7, PL-8, PL-9, AIM-9P short-range)
- कीमत: 180 करोड़ रुपए
- बॉम्ब- जनरल और लेजर गाइडेड  बॉम्ब ... तेजस में होगी पाकिस्तान के JF-17 को तबाह करने की ताकत
Source:  India News from Rajasthan Hindi News Desk

Monday, 12 October 2015

मायावती से छिन सकता है 'हाथी', जानिए क्या है वजह


राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा बरकरार रखने के लिए जूझ रही बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को इस सम्मानजनक स्थिति की खातिर बिहार विधानसभा में आठ फीसदी मत हासिल करना ही होगा। बसपा के सामने इस समय कठिन समय है, क्योंकि बिहार विधानसभा की 243 सीट पर चार राजनीतिक मोर्चे मैदान में हैं। सन 1997 में राष्ट्रीय दर्जा हासिल करने वाली बसपा को 2014 में लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं मिलने से उसका यह दर्जा संकट में है।
बसपा ने हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा की सभी सीटों पर चुनाव लडा था, लेकिन हरियाणा में उसे मात्र एक सीट ही मिली थी। महाराष्ट्र में उसका खाता ही नहीं खुला। हरियाणा और महाराष्ट्र में उसे 2009 की अपेक्षा 2014 के चुनाव में वोट भी कम मिले।
क्यों न पार्टी का राष्ट्रीय दर्जा समाप्त कर दिया जाए?
लोकसभा के 2014 में हुए चुनाव के बाद चुनाव आयोग ने बसपा को कारण बताओं नोटिस जारी कर पूछा था कि क्यों न/न पार्टी का राष्ट्रीय दर्जा समाप्त कर दिया जाए। हालांकि चार या इससे अधिक राज्यों में राज्यस्तर का दर्जा मिले होने पर भी राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा बरकरार रह सकता है। बसपा को तीन राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार में स्टेट पार्टी का दर्जा हासिल है। हरियाणा और महाराष्ट्र में दो सीट जीतने या आठ प्रतिशत मत हासिल कर लेने पर वहां भी इसे राज्यस्तरीय पार्टी का दर्जा मिल सकता था।
छिन सकता है हाथी चुनाव चिन्ह
राष्ट्रीय दर्जा बरकरार रहने पर आल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन पर चुनाव प्रचार के लिए पर्याप्त प्रसारण अवधि मिल जाता है और चुनाव चिन्ह के रुप में हाथी भी सुरक्षित रहेगा। राष्ट्रीय दर्जा नहीं रहने पर चुनाव चिन्ह हाथी भी छिन सकता है ... Bihar Election 2015 Latest News in Hindi

Saturday, 10 October 2015

बिहार चुनाव: लालू की धमकी, 'आरक्षण खत्म हुआ तो लगा लूंगा फांसी'


बिहार में चुनाव के पहले चरण का प्रचार थमने के एक दिन पहले शनिवार को एक बार फिर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने विपक्ष करारा हमला बोला है। आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने नवादा में चुनाव प्रचार के दौरान धमकी दी कि यदि पिछड़ों का आरक्षण खत्म हुआ तो वह फांसी लगा लेंगे।
गौरतलब है कि लालू का यह बयान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान पर आया है जिसमें भागवत ने कहा था कि सरकार को आरक्षण नीति की समीक्षा करनी चाहिए।
लालू ने पुरानी बातें भी दोहराते हुए कहा कि मोदी कहते हैं कि लालू शैतान है, मैं यदुवंशी हूं, पिछड़ा हूं इसलिए मोदी मुझे शैतान कहते हैं।

मैं कहता हूं कि अगर मैं शैतान हूं तो तुम ब्रह्म पिशाच हो। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी वाले कहते हैं कि बिहार में जंगलराज है, क्या बिहार के लोग जंगली हैं। इससे पहले लालू ने ट्वीट कर कहा किउन्होंने बीजेपी की हालत पतली कर दी है।
बिहार में पीएम को  पंचायत स्तर तक नुक्कड़ सभाएं करनी पड़ रहीं हैं, बिहार को पीएम नहीं सीएम चाहिए। 
Read more about Bihar Elections 2015 from Hindi News Desk

Friday, 9 October 2015

लालू का मोदी को जवाब कहा, मैं शैतान तो मोदी परम पिशाच


आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए मोदी को परम पिशाच कहा है। लालू को पीएम मोदी ने बिहार के बेगूसराय में गुरवार को हुई अपनी चुनावी रैली के दौरान शैतान कहा था।
लालू ने मोदी पर जवाबी हमला करते हुए कहा कि अगर मोदी ने हमको शैतान कहा है तो मोदी खुद परम पिशाच हैं।

परम पिशाच इनको गुजरात के दंगों में सवार था। लालू ने इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह को भी नरभक्षी कहा था।

लालू ने शाह के खिलाफ बोलते हुए कहा था कि सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया जानती है कि गुजरात दंगों के दौरान शाह नरभक्षी के रूप में विख्यात हुए थे।

इस नरभक्षी के बिहार में घुसने का मतलब हमको समझ में नहीं आ रहा है। बिहार चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।

ऐसे में राजनितिक पार्टियां एक दूसरे पर बेतुके बयान देने से बाज नहीं आ रही हैं। ताजा बयान में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी पीएम बनने के लायक नहीं, पूरा देश उन पर थू-थू कर रहा है।

Read More on Bihar Election 2015 from Rajasthan Patrika Hindi News Desk

Monday, 5 October 2015

दादारी कांड: अखलाक ने आखिरी बार अपने हिन्दू दोस्त को फोन कर मांगी थी मदद

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के दादरी कस्बे के बिसाहड़ा गांव मेंं गोमांस रखने की अफवाह के चलते हिंसक भीड़ के हाथों मारे गए अखलाक ने मदद के लिए आखिरी बार अपने बचपन केे हिंदू दोस्त को फोन किया था। लेकिन जब तक हिंदू दोस्त मदद को पहुंचता तब तक अखलाक की मौत हो चुकी थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अखलाक ने आखिरी बार फोन अपने बचपन के दोस्त मनोज सिसोदिया से की थी जो गांव मेंं ही एक परचून की दुकान चलाता है। मनोज को अखलाक के घर पहुंचने मे करीब 15 मिनट का समय लगा लेकिन तब तक अखलाक की मौत हो चुकी थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मनोज अपने दोस्त की अचानक हुई मौत से सदमे हैं। मनोज का कहना है कि इससे पहले कभी भी हमारे गांव में सांप्रदायिक घटना नहीं घटी।



मनोज का कहना है कि मैं सोने की तैयारी कर रहा था तभी अचानक मेरे मोबाइल पर अखलाक का कॉल आया, उसने मुझसे कहा कि मनोज भाई हम खतरे में हैं। किसी तरह पुलिस को फोन करके फोर्स बुलवा दो। ये उसके आखिरी शब्द थे।

मनोज ने कहा कि मैंने पुलिस को कॉल किया और कहा कि मेरे दोस्त की जिंंदगी खतरे में है। पुलिस को कॉल कर मैं अपने दोस्त के घर की ओर दौड़ा। पुलिस भी करीब 15 मिनट क भीतर गांव पहुंच गई। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

मनोज ने कहा कि काश मैं थोड़ा जल्दी पहुंच जाता और भीड़ को शांत कर पाता। फिर भी हम अखलाक के 21 साल केे बेटे दानिश को बचाने में कामयाब रहे। मनोज का कहना है कि दानिश को अस्पताल तो पहुंचाया लेकिन मैं भी काफी डरा हुआ था, मुझे डर था कि कहीं भीड़ मुझे भी निशाना न बना लें।

Source : http://rajasthanpatrika.patrika.com/story/state/dadri-case-akhlaq-last-time-call-his-hindu-friend-to-sought-help-1355897.html

Read More On Hindi News