Friday, 9 October 2015

लालू का मोदी को जवाब कहा, मैं शैतान तो मोदी परम पिशाच


आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए मोदी को परम पिशाच कहा है। लालू को पीएम मोदी ने बिहार के बेगूसराय में गुरवार को हुई अपनी चुनावी रैली के दौरान शैतान कहा था।
लालू ने मोदी पर जवाबी हमला करते हुए कहा कि अगर मोदी ने हमको शैतान कहा है तो मोदी खुद परम पिशाच हैं।

परम पिशाच इनको गुजरात के दंगों में सवार था। लालू ने इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह को भी नरभक्षी कहा था।

लालू ने शाह के खिलाफ बोलते हुए कहा था कि सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया जानती है कि गुजरात दंगों के दौरान शाह नरभक्षी के रूप में विख्यात हुए थे।

इस नरभक्षी के बिहार में घुसने का मतलब हमको समझ में नहीं आ रहा है। बिहार चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।

ऐसे में राजनितिक पार्टियां एक दूसरे पर बेतुके बयान देने से बाज नहीं आ रही हैं। ताजा बयान में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी पीएम बनने के लायक नहीं, पूरा देश उन पर थू-थू कर रहा है।

Read More on Bihar Election 2015 from Rajasthan Patrika Hindi News Desk

0 comments:

Post a Comment