Tuesday, 13 October 2015

PAK से आगे निकला भारत, तेजस में होगी पाकिस्तान के JF-17 को तबाह करने की ताकत


स्वदेशी टेक्नोलॉजी से बने भारत के पहला लाइट वेटेड फाइटर प्लेन तेजस में इंडियन एयरफोर्स ने बदलाव करने का फैसला किया है। इस बदलाव का मकसद तेजस को पाकिस्तान के JF-17 Thunder प्लेन को तबाह करने लायक बनाना है। 43 बदलाव के साथ 100 तेजस फाइटर जेट को इंडियन एयरफोर्स में शामिल किया जाएगा। शीर्ष रक्षा अधिकारी के मुताबिक यह फाइटर प्लेन पाकिस्तानी लड़ाकू  विमान JF-17 को मात दे सकता है।
गौरतलब है कि तेजस भारत द्वारा विकसित हल्का फाइटर जेट प्लेन है। यह हिन्दुस्तान एरोनाटिक्स लिमिटेड द्वारा विकसित वन सीटर, एक जेट इंजन वाला और अनेक भूमिकाओं वाला हल्का युद्धक विमान है। विमान का आधिकारिक नाम तेजस 4 मई 2003 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने रखा था। यह विमान पुराने पड़ रहे MiG-21 का स्थान लेगा।
तेजस में होंगे ये बदलाव
- 57 कमियों में से कुल 43 बदलाव किए जाएंगे
- तेजस को AESA (active electronically scanned array) रडार के साथ जोड़ा जाएगा।
- हवा में ईंधन भरे जाने की क्षमता।
- लंबी दूरी की BVR (Beyond Visual Range) मिसाइल से लैस।
- दुश्मनों के रडार और मिसाइल को जैम करने के लिए एडवांसड इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर।
- एक घंटे के भीतर ही उड़ान भरने और उतर सकने की क्षमता।
अभी का तेजस
- मैक्सिमम स्पीड: 1920 किलोमीटर/घंटा    
- एक बार में रेंज: 850 किलोमीटर
- मिसाइलें: 2 क्लोज कॉम्बैट, 2 लॉन्ग रेंज मिसाइलें
- कीमत: करीब 200 करोड़ रुपए
- भार: 5,680 किग्रा गोला-बारूद के साथ
- सुपरसोनिक रफ्तार: 1.8 मेक

पाकिस्तान का जेएफ-17 थंडर
- चीन और पाकिस्तान ने मिलकर बनाया
- मैक्सिमम स्पीड: 1960 किलोमीटर/घंटा
- एक बार में रेंज: 3400 किलोमीटर
- मिसाइलें: 5 क्रूज मिसाइलें (PL-12 medium-range; PL-7, PL-8, PL-9, AIM-9P short-range)
- कीमत: 180 करोड़ रुपए
- बॉम्ब- जनरल और लेजर गाइडेड  बॉम्ब ... तेजस में होगी पाकिस्तान के JF-17 को तबाह करने की ताकत
Source:  India News from Rajasthan Hindi News Desk

0 comments:

Post a Comment