Saturday, 10 October 2015

बिहार चुनाव: लालू की धमकी, 'आरक्षण खत्म हुआ तो लगा लूंगा फांसी'


बिहार में चुनाव के पहले चरण का प्रचार थमने के एक दिन पहले शनिवार को एक बार फिर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने विपक्ष करारा हमला बोला है। आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने नवादा में चुनाव प्रचार के दौरान धमकी दी कि यदि पिछड़ों का आरक्षण खत्म हुआ तो वह फांसी लगा लेंगे।
गौरतलब है कि लालू का यह बयान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान पर आया है जिसमें भागवत ने कहा था कि सरकार को आरक्षण नीति की समीक्षा करनी चाहिए।
लालू ने पुरानी बातें भी दोहराते हुए कहा कि मोदी कहते हैं कि लालू शैतान है, मैं यदुवंशी हूं, पिछड़ा हूं इसलिए मोदी मुझे शैतान कहते हैं।

मैं कहता हूं कि अगर मैं शैतान हूं तो तुम ब्रह्म पिशाच हो। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी वाले कहते हैं कि बिहार में जंगलराज है, क्या बिहार के लोग जंगली हैं। इससे पहले लालू ने ट्वीट कर कहा किउन्होंने बीजेपी की हालत पतली कर दी है।
बिहार में पीएम को  पंचायत स्तर तक नुक्कड़ सभाएं करनी पड़ रहीं हैं, बिहार को पीएम नहीं सीएम चाहिए। 
Read more about Bihar Elections 2015 from Hindi News Desk

0 comments:

Post a Comment