Friday, 25 September 2015

मक्का हादसा: 14 भारतीयों की मौत, देखें मृतकों और घायलों की सूची

सऊदी अरब के मक्का के निकट मीना में गुरुवार को हजयात्रियों की भगदड़ में मरने वालों में 14 भारतीय हाजी शामिल हैं और घायलों में 13 अन्य भारतीय हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। 


विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने न्यूयॉर्क में एक बयान में बताया कि जेद्दाह स्थित भारतीय वाणिज्य दूत ने सूचना दी है कि मीना में गुरुवार को मची भगदड़ में मारे गए लोगों में 14 तथा घायलों में 13 भारतीय नागरिक हैं। घायलों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 

भारतीय हज मिशन से प्राप्त सूचना के अनुसार मृतकों में नौ गुजरात, दो तमिलनाडु, दो झारखंड और एक महाराष्ट्र के हज यात्री है। घायलों में लक्षद्वीप, असम, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, बिहार, ओडिशा, केरल और उत्तर प्रदेश के एक-एक हाजी जबकि पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर के दो-दो हाजी शामिल है। 

सउदी अरब में सालाना हज यात्रा के दौरान मीना में शैतान को कंकड़ मारने की रस्म के समय मची भगदड़ में कुचल कर 717 लोगों की मौत हो गई और 800 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। 

मिशन से प्राप्त सूचना के अनुसार मृतकों में शम्सुद्दीन मोहम्मद इब्राहीम, मोहिदीन पिचाई (दोनों तमिलनाडु), मोहम्मद रुस्तम अली, नियाजुल हक, मंसूरुल हक (दोनों झारखंड), सलीम यूसुफ शेख (महाराष्ट्र), मोहम्मद हनीफ हसन भाई शेख, शेख मदीनबीबी, दीवान अयूबशा, दीवान जुबैदाबीबी, सौदा रहमत कासम, बेतरा फातिमाबेन करीम, बोलिम हावबाई इशाक, नागौरी जोहराबीबी मोहम्मद शफी और नागौरी रुखसाना मोहम्मद इशाक (सभी गुजरात) शामिल हैं। 

घायलों में रुलियत पक्कियोदा (लक्षदीप), अब्दुल कयूम, रईछा बेगम (दोनों पश्चिम बंगाल), सारा बेगम, गुलाम अहमद शेरगुरेजी (दोनों जम्मू कश्मीर), जहानुर बेगम (असम), महबूब (महाराष्ट्र), अत्तारी हातिम (राजस्थान), मंजूर हुसैन हबीबुल्ला शेख (गुजरात), मोहम्मद फजी•ाुल (बिहार), मोहम्मद अब्दुल हमीद(ओडिशा), अयीसोमा मरियादन (केरल) और हैदर अली (उत्तर प्रदेश) शामिल हैं। 

मिशन से प्राप्त सूचना के अनुसार घायलों का मक्का एवं मीना के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। भारतीय अधिकारी किसी भी सहायता के लिये मौजूद है। एक मृतक सऊदी अरब में नौकरी कर रहा था। 

हताहतों में अधिकतर लोग निजी टूर ऑपरेटरों के माध्यम से आए थे। मक्का में आपातकालीन नंबर 00966125458000 और 00966125496000 काम कर रहे हैं। वहीं मौजूद भारतीय हाजियों की मदद के लिए एक टोल फ्री नंबर 8002477786 भी सक्रिय है।

Tuesday, 22 September 2015

CCIM में ग्रेजुएट के लिए नौकरी पाने का मौका

ट्रल काउंसिल ऑफ इंडियन मेडिसिन (CCIM) में नौकरी के लिए वै‍केंसी निकली है। इसके लिए इच्‍छुक उम्‍मीदवार 6 अक्‍टूबर 2015 तक आवेदन कर सकते हैं।
CCIM

ये नौकरियां रजिस्‍ट्रेशन आ‍ॅफिसर के पद के लिए हैं। इन पदों पर अंतिम रुप से चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान के रुप में 9300-34800 रुपए दिए जाएंगे।

इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की शैक्षिक योग्याता मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से ग्रेजुएट निर्धारित की गई है। इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 40 साल निर्धारित की गई है।

इससे संबंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

Source: latest news from Jobs in India 

Saturday, 19 September 2015

नेताजी के पोते ने कहा- ‘मेरे पिता दाऊद नहीं थे, फिर क्यों हुई जासूसी

पश्चिम बंगाल सरकार ने शुक्रवार को महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी 64 फाइलें सार्वजनिक कर दी। इन फाइलों से प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक नेेताजी की जासूसी की बात सामने आई है। इसके बाद नेताजी के रिश्तेदारों और परिवार ने कथित जासूसी की जांच कराने की मांग की है।

नेताजी सुभाष चंद्र बोसे के पोते चंद्र बोस ने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा कि पब्लिक किए गए डॉक्यूमेंट्स से साबित होता है कि ताइवान में 18 अगस्त, 1945 को एक विमान दुर्घटना में नेताजी की कथित मौत के बाद सरकार ने बोस परिवार की जासूसी कराई थी।
मेरे पिता दाऊद इब्राहिम नहीं थे!
चंद्र बोस ने बातचीत में कहा, सरकार ने मेरे पिता अमिय नाथ बोस की जासूसी क्यों कराई? वह दाऊद इब्राहिम नहीं थे! फिर भी उन्होंने उन (अमिया नाथ बोस) पर नजर रखने के लिए खुफिया विभाग के 14 लोग तैनात कर रखे थे। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को आखिर एक स्वतंत्रता सेनानी के परिवार की जासूसी कराने की क्या जरुरत पड़ी? बता दें कि अमीय नाथ बोस नेताजी के भतीजे थे।
नेताजी के परिवार की होती थी जासूसी
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक करने के बाद कहा था कि उन्होंने पूरी फाइल नहीं देखी है, लेकिन इसमें इस का बात के कोई सबूत नहीं है कि अगस्त 1945 में किसी विमान हादसे में सुभाष चंद्र बोस की मौत हुई है। ममता बनर्जी ने कहा कि उन फाइलों को पढ़ने के बाद पता चला है कि नेताजी के परिवार की जासूसी भी होती थी।
विमान दुर्घटना में मौत होने के नहीं मिले सबूत
इन फाइलों में वह पत्र भी है जो उस समय नेताजी के भतीजे अमिय बोस को केन्द्र की ओर से भेजा गया था जिसमें यह साफ लिखा है कि भारत सरकार को ताइवान में ऐसी किसी विमान दुर्घटना के बारे में कोई सूचना नहीं है जिससे नेताजी के मारे जाने की पुष्टि हो सके।
नेताजी की गोपनीय फाइलों पर राजनीति न करें
पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से नेताजी सुभाषचंद्र बोस से जुड़ी 64 फाइलें सार्वजनिक किए जाने के बाद भाजपा ने कहा कि रहस्यमय हालात में नेताजी के लापता होने के मुद्दे पर केंद्र भी गंभीर है और इस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राजनीति नहीं करनी चाहिए। पश्चिम बंगाल सरकार ने जिन फाइलों को गोपनीय सूची से बाहर किया है, उनका संभवत: कोई अंतरराष्ट्रीय प्रभाव नहीं है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एमजे अकबर ने कहा कि इस मामले में कोई दूसरा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जितना अग्र-सक्रिय नहीं रहा।
पीएम मोदी से की जांच की मांग
नेताजी के पोते चंद्र बोस ने कथित जासूसी को लेकर प्रधानमंत्री से जांच की मांग की है। उन्होंने कहा मैं पीएम मोदी से मांग करता हूं वह इस बात की जांच कराए।

Wednesday, 9 September 2015

नेपाली युवती का खुलासा: एक दिन में 7-8 लोग करते थे रेप

सऊदी अरब दूतावास के सचिव पर दो घरेलू नौकरानियों को बंधक बनाकर रेप करने के मामले में बेहद चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। 20 वर्षीय एक पीडि़ता ने बताया कि पिछले 4 महीने उनके लिए अभिशाप बन गए थे। वह बहुत ही भयानक था...हम लोगों ने सोचा कि अब हम इसी मकान में मरने वाले हैं और हमारे घरवाले हमारी लाश का कभी पता भी नहीं लगा पाएंगे।

पीडि़त महिला और उसकी 44 वर्षीय मां को सोमवार रात सऊदी अरब दूतावास के सचिव के गुडग़ांव वाले आवास से छुड़ाया गया। उन दोनों को घरेलू कामकाज के लिए रखा गया था लेकिन उनको घर में ही बंधक बना लिया गया। उसके बाद सचिव और उसके 'गेस्ट्स' ने पिछले चार महीने में हर रोज उनका शारीरिक शोषण किया।



दरिंदगी की दास्तान
पीडि़ता ने बताया कि सïऊदी अरब के रहने वाले सात से आठ लोग रोज उनसे दुष्कर्म करते थे। जब भी वे विरोध करते तो सचिव और उसके घरवाले उनको जान से मारने की धमकी देते थे। साथ ही उनकी लाशों को सीवर में डालने को कहते थे। उसने बताया कि एक बार तो सचिव ने चाकू से उसकी बांह पर हमला कर दिया था।

पीडि़ता ने बताया कि कई दिन तो उनको खाना भी नहीं दिया जाता था। सचिव के 'गेस्ट्स' से मिलाने के पहले उनको नहाने की इजाजत दी जाती थी। फिर वे उनका शारीरिक शोषण करते थे।

दिनभर कामकाज और रात को शारीरिक शोषण
उसने बताया कि सचिव की पत्नी ने कभी उनको बचाने की कोशिश नहीं की। वह उनको पीटती थी। वे दोनों दिनभर कामकाज करती थीं और रात में उनको शारीरिक शोषण होता था। उनको खाना नहीं दिया जाता था, कई बार तो केवल बिस्किट, बे्रड और चाय मिलती थी। उनको घर से बाहर जाने की आजादी नहीं थी।

उनका दावा है कि सचिव उनको अपने साथ कई जगहों पर ले जाता था। वह उनको आगरा और नैनिताल भी ले गया था। वहां पर भी वह उनको अपने 'गेस्ट्स' के पास शारीरिक शोषण के लिए ले जाता था।

अप्राकृतिक यौन संबंध के लिए किया मजबूर
उन पीडि़ताओं ने पुलिस शिकायत में बताया है कि नौकरी पर रखने के बाद वह उनको 15 दिनों के लिए सऊदी अरब ले गया। वहां उसने उनके साथ कोई हरकत नहीं की। फिर जब वे मई में वापस भारत आए तो उसने उनसे रेप किया और अप्राकृतिक यौन संबंध के लिए मजबूर किया। उसके बाद वह उनको अपने दोस्तों की हवस का शिकार बनाने लगा।

ऐसे खुली पोल
एक अन्य महिला को घरेलू कामकाज के लिए रखा गया। वह तीन दिन के अंदर ही भाग गई। उसने मां-बेटी की दुर्दशा की कहानी एक एनजीओ को बयान की। फिर एनजीओ मैती नेपाल इंडिया की मदद से उनको उस नर्क से बाहर निकाला गया।

Source: http://rajasthanpatrika.patrika.com/story/india/7-8-men-raped-us-in-one-day-says-woman-rescued-from-saudi-diplomat-home-1288698.html

Tuesday, 8 September 2015

शीना मर्डर की जांच कर रहे मारिया कमिश्नर पद से हटाए गए, बने DG होमगार्ड

हाइप्रोफाइल शीना बोरा हत्याकांड की जांच कर रहे मुंबई कमिश्नर राकेश मारिया का गुरुवार को प्रमोशन कर दिया गया है और उनकी जगह अहमद जावेद को मुंबई पुलिस का नया कमिश्नर बनाया गया है।



राकेश मारिया को प्रमोशन के बाद डीजी होमगार्ड बना दिया गया है। राकेश मारिया का कार्यकाल बतौर कमिश्नर 30 सितंबर को पूरा होने वाला था, लेकिन अचानक हुए उनके प्रमोशन को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

गौरतलब है कि राकेश मारिया शीना हत्याकांड मामले को ज्यादा तवज्जों दे रहे थे। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बयान में कहा था कि पुलिस एक ही केस में ज्यादा ध्यान दे रही है जबकि इस तरह के अन्य केस भी जिन्हें सुलझाया जाना चाहिए।

Source: http://rajasthanpatrika.patrika.com/story/state/ahmed-javed-replaces-rakesh-maria-as-mumbai-police-commissioner-1284207.html

Thursday, 3 September 2015

जयपुर-चेन्नई एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतरा, हादसा टला

जयपुर जंक्शन पर गुरुवार सुबह उस वक्त हड़कंप मंच गया जब जब चेन्नई से जयपुर आई चेन्नई-जयपुर एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतर गया। हालांकि ट्रेन की रफ्तार धीमी होने केे कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इंजन केे पटरी से उतर जानेे के चलते पीछे से आ रही बयाना पैसेंजर ट्रेन को रास्ते में रोकना पड़ा।


हादसे का कारण पटरी का क्रेक होना बताया जा रहा है। हालांकि रेलवे के अधिकारी पटरी क्रेक होने की बात से इंकार कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार चेन्नई-जयपुर एक्सप्रेस आज सुबह 6 बजे जयपुर जंक्शन में प्लेट फार्म नंबर 4 पर जर रही थी कि प्लेट फार्म से पहले पटरी के्रक होने की वजह से इंजन के करी पांच पहिए पटरी से उतर गए।

हालांकि ट्रेन की रफ्तार धीमी से होने से ट्रेन की बोगियां पटरी से उतरने से बच गईं। बताया जार रहा है कि  अगर टे्रन की रफ्तार तेज होती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। और ट्रेन की इंजन को के्र न की सहायता से अलग नया इंजन जोड़ा जा रहा है।

वहीं हादसे की वजह से पीछे से आ रही बयाना पैसेंजर ट्रेन को रास्ते में ही रोक दिया गया था। जिसके चलते वे अपने निर्धारित समस से करीब आधा घंटा देरी से प्लेटफार्म पर पहुंची।

Source : http://rajasthanpatrika.patrika.com/story/rajasthan/jaipur-chennai-express-train-accident-in-jaipur-junction-1282457.html

Tuesday, 1 September 2015

अब कोटा से कटरा तक सीधी ट्रेन

रेलवे प्रशासन ने मां वैष्णो देवी के दर्शनों को जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए देश के विभिन्न शहरों से जम्मू जाने वाली 9 ट्रेनों का विस्तार कटरा स्टेशन तक कर दिया है। इनमें कोटा से गुजरने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं।



गाड़ी संख्या 12477 जामनगर-जम्मू एक्सप्रेस 1 सितम्बर से कटरा तक जाएगी। गाड़ी संख्या 12475 हापा-जम्मूतवी एक्सप्रेस 2 सितम्बर से कटरा तक जाएगी। रेलवे सूत्रों के अनुसार गाड़ी संख्या 19803 कोटा-जम्मू एक्सप्रेस 5 सितम्बर से कटरा तक जाएगी। वापसी में भी इन ट्रेनों का परिचालन कटरा स्टेशन से किया जाएगा।

कोटा से गुजरने वाली ट्रेनों का कटरा तक विस्तार करने से कोटा के अलावा मंडल के सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिण्डौनसिटी, बयाना और भरतपुर सहित कई स्टेशन के यात्रियों को भी वैष्णोदेवी तक जाने की सुविधा मिल सकेगी।

Source: http://rajasthanpatrika.patrika.com/story/rajasthan/now-quota-direct-train-to-katra-1281678.html