रेलवे प्रशासन ने मां वैष्णो देवी के दर्शनों को जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए देश के विभिन्न शहरों से जम्मू जाने वाली 9 ट्रेनों का विस्तार कटरा स्टेशन तक कर दिया है। इनमें कोटा से गुजरने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं।
गाड़ी संख्या 12477 जामनगर-जम्मू एक्सप्रेस 1 सितम्बर से कटरा तक जाएगी। गाड़ी संख्या 12475 हापा-जम्मूतवी एक्सप्रेस 2 सितम्बर से कटरा तक जाएगी। रेलवे सूत्रों के अनुसार गाड़ी संख्या 19803 कोटा-जम्मू एक्सप्रेस 5 सितम्बर से कटरा तक जाएगी। वापसी में भी इन ट्रेनों का परिचालन कटरा स्टेशन से किया जाएगा।
कोटा से गुजरने वाली ट्रेनों का कटरा तक विस्तार करने से कोटा के अलावा मंडल के सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिण्डौनसिटी, बयाना और भरतपुर सहित कई स्टेशन के यात्रियों को भी वैष्णोदेवी तक जाने की सुविधा मिल सकेगी।
Source: http://rajasthanpatrika.patrika.com/story/rajasthan/now-quota-direct-train-to-katra-1281678.html
गाड़ी संख्या 12477 जामनगर-जम्मू एक्सप्रेस 1 सितम्बर से कटरा तक जाएगी। गाड़ी संख्या 12475 हापा-जम्मूतवी एक्सप्रेस 2 सितम्बर से कटरा तक जाएगी। रेलवे सूत्रों के अनुसार गाड़ी संख्या 19803 कोटा-जम्मू एक्सप्रेस 5 सितम्बर से कटरा तक जाएगी। वापसी में भी इन ट्रेनों का परिचालन कटरा स्टेशन से किया जाएगा।
कोटा से गुजरने वाली ट्रेनों का कटरा तक विस्तार करने से कोटा के अलावा मंडल के सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिण्डौनसिटी, बयाना और भरतपुर सहित कई स्टेशन के यात्रियों को भी वैष्णोदेवी तक जाने की सुविधा मिल सकेगी।
Source: http://rajasthanpatrika.patrika.com/story/rajasthan/now-quota-direct-train-to-katra-1281678.html
0 comments:
Post a Comment