हाइप्रोफाइल शीना बोरा हत्याकांड की जांच कर रहे मुंबई कमिश्नर राकेश मारिया का गुरुवार को प्रमोशन कर दिया गया है और उनकी जगह अहमद जावेद को मुंबई पुलिस का नया कमिश्नर बनाया गया है।
राकेश मारिया को प्रमोशन के बाद डीजी होमगार्ड बना दिया गया है। राकेश मारिया का कार्यकाल बतौर कमिश्नर 30 सितंबर को पूरा होने वाला था, लेकिन अचानक हुए उनके प्रमोशन को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
गौरतलब है कि राकेश मारिया शीना हत्याकांड मामले को ज्यादा तवज्जों दे रहे थे। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बयान में कहा था कि पुलिस एक ही केस में ज्यादा ध्यान दे रही है जबकि इस तरह के अन्य केस भी जिन्हें सुलझाया जाना चाहिए।
Source: http://rajasthanpatrika.patrika.com/story/state/ahmed-javed-replaces-rakesh-maria-as-mumbai-police-commissioner-1284207.html
राकेश मारिया को प्रमोशन के बाद डीजी होमगार्ड बना दिया गया है। राकेश मारिया का कार्यकाल बतौर कमिश्नर 30 सितंबर को पूरा होने वाला था, लेकिन अचानक हुए उनके प्रमोशन को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
गौरतलब है कि राकेश मारिया शीना हत्याकांड मामले को ज्यादा तवज्जों दे रहे थे। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बयान में कहा था कि पुलिस एक ही केस में ज्यादा ध्यान दे रही है जबकि इस तरह के अन्य केस भी जिन्हें सुलझाया जाना चाहिए।
Source: http://rajasthanpatrika.patrika.com/story/state/ahmed-javed-replaces-rakesh-maria-as-mumbai-police-commissioner-1284207.html
0 comments:
Post a Comment