Wednesday, 31 December 2014

पत्नी ने किया ऎसा कारनामा, पति हो गया हैरान

पति के जीवित रहते हुए उसे मृत घोषित कर एक महिला गत डेढ़ वर्ष से विधवा पेंशन उठा रही है। यह मामला कोटड़ी तहसील क्षेत्र के लसाडिया में सामने आया है।

सूत्रों के अनुसार लसाडिया निवासी नंदकिशोर तेली भीलवाड़ा में रह कर एम.कॉम व सीएस की तैयारी कर रहा है, लेकिन उस वक्त उसके पैरों तले जमीन खिसक गई, जब उसे मालूम हुआ कि सरकारी कागजों में उसकी धर्मपत्नी कंकू पुत्री भगवान लाल तेली निवासी जाटो खेड़ा कोटड़ी ने उसे मृत घोषित कर रखा है। इसी आधार पर वह राज्य सरकार की विधवा पेंशन योजना का लाभ उठा रही है।




पांच सौ रूपए की पेंशन
पंचायत समिति कोटड़ी के लोकसूचना अधिकारी की ओर से सूचना के अधिकार तहत दिए गए दस्तावेजों के अनुसार कंकू ने 19 जून 2013 को विधवा पेंशन आवेदन पेश किया था।

इसी आवेदन के आधार पर उसकी विधवा पेंशन 20 जून 2013 को मंजूर की गई। उसे प्रति माह 500 रूपए का भुगतान मनीऑडर के जरिए किया जा रहा है।


देखो मैं जिंदा हूं
नंदकिशोर (25) ने पत्रिका के समक्ष पेश होते हुए बताया कि वह मरा नहीं, बल्कि जीवित है। उसने बताया कि घरेलू विवाद को लेकर पत्नी कंकू ने उसके खिलाफ एक प्रकरण परिवार न्यायालय में चार मार्च 2013 को दर्ज करवाया, जिसकी गत दिनों पेशी थी।


एक अन्य मामले में सदर थाना पुलिस ने अंतिम रिपोर्ट न्यायालय में पेश की है। उसका कहना है कि उसने गलत किया है, यह राजकोष्ा की राशि का दुरूपयोग है।

Related Posts:

  • मां के लिए बिलखती रही बालिका शहर में शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे रेलवे के स्टेशन के बाहर हनुमान मंदिर पर एक दस साल की बालिका बिलखती हुई मि ली। आस-पास मौजूद लोगों ने उससे बात की तो… Read More
  • हल्का ही रहा नववर्ष का सुरूर शहर में नववष्ाü का सुरूर हल्का ही नजर आया। बाजार में कुछ दुकानों पर शाम के वक्त लोग केक और मिष्ठान्न खरीदने पहुंचे। इसके अलावा रौनक कम रही। बा… Read More
  • डीजे साउण्ड की लेनी होगी अनुमति बारावफात के कार्यक्रम में इस बार डीजे साउण्ड का इस्तेमाल करने से पहले अनुमति लेनी होगी। आचार संहिता की पालना में सीएलजी सदस्यों की शुक्रवार को हुई ब… Read More
  • 3 चरणों में दाखिल होंगे नामांकन पंचायती राज के तहत होने वाले चुनाव में नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की तिथि में परिवर्तन किया गया है। नामांकन पत्र दाखिल करने को लेकर तिथि में किए परि… Read More
  • एटीएम से पैसे नहीं निकले तो उखाड़ ले गए चोर शंभूगढ़ कस्बे में बुधवार की रात चोर बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम उखाड़ ले गए। इसमे करीब 19 लाख 66 हजार रूपए थे। बस स्टैंड के नजदीक स्थित यह एटीएम तीन मही… Read More

0 comments:

Post a Comment