Wednesday, 31 December 2014

इशांत का कमाल, लार्ड्स में टीम इंडिया ने रचा इतिहास

नए साल के आगामन में कुछ ही घंटे बाकी है और 2014 वर्ल्ड क्रिकेट कई खट्टी-मीठी यादों को पीछे छोड़ने वाला है। आइए 2014 में वर्ल्ड क्रिकेट की कुछ खट्टी मीठी यादों पर डालते हैं एक नजर:

लार्ड्स टेस्ट: इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने गई भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में इशांत शर्मा की कहर बरपाती गेंदों और करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बदौलत भारत ने मेजबान टीम को 95 रनों से पराजित कर 28 साल के लंबे अंतराल बाद लार्ड्स में जीत दर्ज कर नया इतिहास रचा। भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 319 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 223 रनों पर सिमट गई। इशांत शर्मा ने इस मैच में 74 रन देकर 7 विकेट झटके थे।



जडेजा-एंडरसन विवाद: नाटिंघम टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एडरसन भारतीय स्पिनर रविंद्र जडेजा के साथ कई मौके पर उलझे। इस घटना ने उस समय तूल पकड़ा जब टीम इंडिया ने आधिकारिक तौर पर आईसीसी से एंडरसन के रवैये की शिकायत की।




लेकिन, इस शिकायत से इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड काफी हैरान दिखा और इसे बेहद छोटा मसला बताया। ईसीबी ने एंडरसन के आरोपों का सरासर खंडन किया और कहा कि बोर्ड पूरी तरह से उनके साथ है। बाद में सुनवाई के बाद इस मामले को बीसीसीआई और ईसीबी ने मिलकर सुलझा लिया और दोनों खिलाडियों को सजा नहीं हुई।


एशेज सीरीज: ऑस्ट्रेलिया ने एशेज क्रिकेट सीरीज में इंग्लैंड को आखिरी टेस्ट सीरीज ेमं 281 रनों की करारी शिकस्त देकर मेहमान टीम को 5-0 से क्लीन स्वीप किया। इंग्लैंड की टीम सीरीज में 6 बार 200 रन से कम के स्कोर के अंदर सिमट गई। मिशेल जॉनसन एक बार फिर बल्लेबाजों के लिए सीरीज में परेशानी का सबब रहे।


श्रीनिवासन बने आईसीसी के चेयरमैन: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के निर्वासित अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को औपचारिक तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का पहला चेयरमैन नियुक्त किया गया। आईसीसी की 52 सदस्यीय परिषद ने संस्था के प्रशासनिक ढांचे में विवादास्पद बदलाव को स्वीकृति दी, जिसके बाद श्रीनिवासन को चेयरमैन नियुक्त किया गया।




पूर्ण परिषद ने आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन में संस्था के `मेमोरेंडम और आर्टिकल ऑफ एसोसिएशन` में संशोधन को स्वीकृति दी। भारत के उच्चतम न्यायालय ने आईपीएल के 2013 टूर्नामेंट से जुड़े मैच फिक्सिंग आरोपों की मौजूदा जांच के कारण श्रीनिवासन के बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारियों के निर्वहन पर रोक लगा दी थी लेकिन इसके बावजूद आम सभा से पहले ही उनका चेयरमैन बनना तय था। और पढ़े...@इशांत का कमाल, लार्ड्स में टीम इंडिया ने रचा इतिहास

Source: Cricket News from Hindi News Desk

नए साल में पहली खुशखबरी, सस्ता हो सकता पेट्रोल-डीजल

नए साल की शुरूआत आपके लिए अच्छी खबर ला सकती है। पेट्रोल और डीजल की कीमत में कमी होने के आसार नजर आ रहे हैं।

खबरों के मुताबिक बुधवार आधी रात से सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के साथ ही रसोई गैस और एटीएफ की कीमतों को भी घटाने पर विचार कर रही हैं। पिछले दिनों से लगातार अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (क्रूड) कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है।



अधिकारियों के मुताबिक पेट्रोल, डीजल के साथ ही रसोई गैस और कुछ अन्य पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में कमी की जाएगी। हालांकि कटौती को लेकर अंतिम फैसला पेट्रोलियम मंत्रालय के निर्देश के बाद ही लिया जाएगा।

पेट्रोल और डीजल की दोमों में कटौती 31 दिसंबर या उसके एक दो दिन बाद हो सकती है।



माना जा रहा है कि पेट्रोल और डीजल के कीमत में एक रूपए और रसोई गैस की कीमत में करीब 35 रूपए प्रति सिलेंडर की कमी की जा सकती है।


गौरतलब है कि अगस्त 2014 के बाद से अभी तक देश में पेट्रोल की कीमत में आठ बार कटौती की गई है। तो वहीं अक्टूबर 2014 के बाद से डीजल की कीमत में चार बार कटौती की जा चुकी है। अभी हालही 15 दिसंबर को पेट्रोल व डीजल की कीमत में दो-दो रूपए की कटौती की गई थी।

Source: Business News from Hindi News Desk

पत्नी ने किया ऎसा कारनामा, पति हो गया हैरान

पति के जीवित रहते हुए उसे मृत घोषित कर एक महिला गत डेढ़ वर्ष से विधवा पेंशन उठा रही है। यह मामला कोटड़ी तहसील क्षेत्र के लसाडिया में सामने आया है।

सूत्रों के अनुसार लसाडिया निवासी नंदकिशोर तेली भीलवाड़ा में रह कर एम.कॉम व सीएस की तैयारी कर रहा है, लेकिन उस वक्त उसके पैरों तले जमीन खिसक गई, जब उसे मालूम हुआ कि सरकारी कागजों में उसकी धर्मपत्नी कंकू पुत्री भगवान लाल तेली निवासी जाटो खेड़ा कोटड़ी ने उसे मृत घोषित कर रखा है। इसी आधार पर वह राज्य सरकार की विधवा पेंशन योजना का लाभ उठा रही है।




पांच सौ रूपए की पेंशन
पंचायत समिति कोटड़ी के लोकसूचना अधिकारी की ओर से सूचना के अधिकार तहत दिए गए दस्तावेजों के अनुसार कंकू ने 19 जून 2013 को विधवा पेंशन आवेदन पेश किया था।

इसी आवेदन के आधार पर उसकी विधवा पेंशन 20 जून 2013 को मंजूर की गई। उसे प्रति माह 500 रूपए का भुगतान मनीऑडर के जरिए किया जा रहा है।


देखो मैं जिंदा हूं
नंदकिशोर (25) ने पत्रिका के समक्ष पेश होते हुए बताया कि वह मरा नहीं, बल्कि जीवित है। उसने बताया कि घरेलू विवाद को लेकर पत्नी कंकू ने उसके खिलाफ एक प्रकरण परिवार न्यायालय में चार मार्च 2013 को दर्ज करवाया, जिसकी गत दिनों पेशी थी।


एक अन्य मामले में सदर थाना पुलिस ने अंतिम रिपोर्ट न्यायालय में पेश की है। उसका कहना है कि उसने गलत किया है, यह राजकोष्ा की राशि का दुरूपयोग है।

फतेहपुर बना "कश्मीर", जयपुर में टूटा 7 साल का पुराना रिकॉर्ड

रष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और पंजाब में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड रही है। मंगलवार सुबह भी कई क्षेत्रों में घना कोहरा छाये रहने से जनजीवन प्रभावित हुआ।

देश के मैदानी इलाकों में पश्चिमी राजस्थान में चूरू का सबसे कम न्यूनतम तापमान 0.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं फतेहपुर शेखावटी में पारा माइनस 4.6 और माउंट आबू में माइनस 1.4 डिग्री से. पर पहुंच गया।



मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार का न्यूनतम तापमान नई दिल्ली में सामान्य से तीन डिग्री नीचे 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। घने कोहरे के कारण दृश्यता 50 मीटर से भी कम होने से विमानों तथा रेलगाडियों का परिचालन बाधित रहा। इस दौरान सड़कों पर भी जाम जैसी स्थिति बनी हुई थी।



मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में आसमान साफ रहने तथा सुबह के वक्त घना कोहरा छाने की उम्मीद जताई है। मौसम विभाग ने बताया कि ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश के कई जगहों पर, गांगेय पश्चिम बंगाल के इलाकों, तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप में बारिश या गरज के साथ छीटें पड़ने का अनुमान है।

असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, रायलसीमा, तटीय और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप के छिटपुट स्थानों पर बारिश हो सकती है। अरूणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल का हिमालयी क्षेत्र, सिकि्कम, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठावाडा, तेलंगाना और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में आमतौर पर मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान है।



जयपुर में सर्दी ने सात साल का रिकार्ड तोड़ा

राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार रात का तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस रहने के साथ गुलाबी नगर में 29 दिसम्बर को कड़ाके की सर्दी का सात साल का रिकार्ड टूट गया वहीं मरूभूमि में स्थित चूरू तथा फतेहपुर में पारा जमाव बिन्दु पर बना हुआ है।

प्रदेश में कई स्थानों पर बीती रात ओंस की बूंदें जम गई और तड़के प्रदेश के उत्तरी इलाकों पिलानी, सरहदी गंगानगर तथा चूरू में घना कोहरा छाये रहने से वाहनों की रफ्तार थम गई।



मौसम विभाग के अनुसार बीती रात पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंटआबू में पारा शून्य से 1.4 डिग्री कम दर्ज किया गया। आबू पर्वत पर तापमान शून्य से कम हो जाने के कारण घरों के बाहर खडे वाहनों पर बर्फ की परत जम गई वहीं पेड़ पौधों के पत्तों पर भी सुबह ओंस की बूंदें जमी दिखाई दीं।

प्रदेश में गत दो सप्ताह से कड़ाके की सर्दी का दौर बना हुआ है। हाड कंपा देने वाली सर्दी के चलते लोगों का रजाई छोड़ने का मन नहीं कर रहा है वहीं ग्रामीण इलाकों में लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं।



मौसम विभाग के अनुसार बीती रात पिलानी में 0.5 डिग्री, चूरू में 0.1 डिग्री, सीकर तथा उदयपुर के डबोक हवाई अड्डे पर 3 डिग्री सरहदी गंगानगर में पारा 3.2 डिग्री, मरूनगरी बीकानेर में 4.9 डिग्री, जैसलमेर में 5.7 डिग्री, कोटा में 7.2 डिग्री, जोधपुर तथा अजमेर में 7.5 डिग्री तथा बाडमेर में 8.4 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में लगातार पारा गिरने के कारण कुछ स्थानों पर पाला पड़ने की आशंका है।

क्यूजेड-8501 हादसा: जावा सागर में "हाथ पकडे" तैरती दिखीं 3 लाशें

एयर एशिया के क्यूजेड-8501 विमान के मलबे की तलाश टीम में शामिल एक पायलट ने इंडोनेशिया के जावा सागर में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान के दुखद दृश्यों के बारे में बताया।

लेफि्टनेंट ट्राई वोबोवो ने बताया कि जावा सागर में जब लाशों को देखा गया तो उस समय इस हादसे के शिकार तीन यात्रियों के शव पानी के ऊपर तैर रहे थे। वे एक दूसरे का हाथ पकडे हुए थे।




सागर में सबसे पहले विमान के मलबे को देखने वाले वोबोवो ने इंडोनेशियाई अखबार कोम्पास से कहा, "वहां सात से आठ लोग थे। उनमें तीन लोग एक दूसरे का हाथ थामे हुए थे।"

इंडोनेशिया और एयर एशिया ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि जावा सागर में मिला मलबा उस क्यूजेड-8501 विमान का ही है।

एयर एशिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टोनी फर्नाडिस ने एक बयान में कहा कि वह इस हादसे से काफी आहत हैं। सभी के लिए यह काफी दुखद समय है। हम तलाशी अभियान से जुड़ी नई सूचनाओं का इंतजार कर रहे हैं लेकिन सबसे पहले उनकी संवेदनाएं उन यात्रियों के परिवारों के साथ हैं जो दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार थे।


इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो ने कहा कि यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के शवों को खोजना तलाशी दलों की प्राथमिकता रहेगी।


गौरतलब है कि यह विमान रविवार को इंडोनेशिया से सिंगापुर जा रहा था लेकिन बोर्नो द्वीप के पास लापता हो गया था। 

Source: Hindi News from World News Desk

Tuesday, 30 December 2014

राजस्थान विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित

राजस्थान विश्वविद्यालय की मंगलवार से शुरू हो रही सेमेस्टर परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। विश्वविद्यालय की ये परीक्षाएं अब 28 जनवरी से प्रस्तावित हैं। सोमवार शाम को हुई डींस कमेटी की बैठक में ये निर्णय किया गया।

विवि प्रशासन ने परीक्षा स्थगित होने के पीछे विभागों की लापरवाही को कारण बताया है। 38 में से 27 विभागों की ओर से विश्वविद्यालय के परीक्षा अनुभाग को छात्रों की उपस्थिति की जानकारी तक नहीं दी थी।





कुछ विभागों ने इंटर्नल परीक्षाओं के अंक भी नहीं बताए थे। इधर, परीक्षाओं को आगे करने और उपस्थिति की समस्या के चलते छात्रों ने भी बैठक के दौरान कुलपति सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया और परीक्षा आगे करने की मांग की। विवि के स्नातकोत्तर विभागों और कुछ स्ववित्त पोçष्ात पाठ्यक्रमों में सेमेस्टर व्यवस्था है।

कुलपति के प्रशासनसिक सचिव भूपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि राज्यपाल के सख्त निर्देश हैं कि 75 प्रतिशत उपस्थिति के नियमों का पालन किया जाए। जबकि परीक्षा से पहले तक कई बार जानकारी मांगे जाने के बाद भी विभागों की ओर से ये जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई थी। इस कारण ही परीक्षाएं स्थगित की गई हैं।


मंगलवार और बुधवार को होने वाली परीक्षाएं 28 और 29 जनवरी को होंगी। जानकारी है कि विवि में 500 से अधिक छात्र उपस्थिति मापदंडों पर खरे नहीं उतर रहे थे।


अब नई व्यवस्था में ऎसे छात्र अगले कुछ दिनों में कक्षाओं में शामिल होकर हाजरी में आ रही कमी को पूरा कर देंगे। विवि में कुलपति सचिवालय के बाहर एकत्र हुए छात्रों ने आर. . पोदार प्रबंध संस्थान प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

"26 जनवरी को ब्लास्ट करने से रोक सको तो रोक लो"

शहर के मथुरा गेट पुलिस थाना प्रभारी महावीर सिंह को आगामी 26 जनवरी को बम धमाका कर थाने को उड़ाने की धमकी भरी चिट्ठी मिली है। चिट्टी गुमनाम है और आखिर में "सन ऑफ अल्लाह" लिखा हुआ है।

पुलिस ने पत्र को गंभीरता से लेते हुए शहर में चौकसी बढ़ा दी है। थाना परिसर में प्रवेश करने वाले लोगों पर भी निगाह रखी जा रही है। उधर, पुलिस धमकी भरे पत्र को किसी सिरफिरे की शरारत भी मानकर चल रही है।

थाना प्रभारी ने बताया कि अंर्तदेशीय डाक से 28 दिसम्बर को पत्र मिला था। इसमें अंदर धमकी भरे लहजे में 26 जनवरी को थाने को बम से उड़ाने का जिक्र किया गया है। पत्र में लिखा है कि बम ब्लास्ट करने से रोक सको, तो रोक लो।


धमकी भरे पत्र की सूचना उच्चाधिकारियों को दी है। पत्र को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है। संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। चिट्ठी भेजने वाले का पता लगाने के लिए पुलिस आपराधिक किस्म के व्यक्तियों की सूची तैयार करने में जुटी हुई है। उधर, छानबीन के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। और पढ़े...@"26 जनवरीको ब्लास्ट करने से रोक सकोतो रोक लो"


Monday, 29 December 2014

"आश्रम में किसी को बनाया हो नपुंसक तो सिर कलम कर दो"

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह ने आश्रम के अंदर जबरन बंध्याकरण कराए जाने के आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने कहा है कि अगर ये आरोप सही साबित हो जाएं तो आप उनका सिर कलम कर दो।

एक अंग्रेजी अखबार मे छपी खबर के अनुसार, राजस्थान के अपने आश्रम में राम रहीम ने कहा कि यह आरोप शतप्रतिशत गलत है। उन्होंने कभी भी किसी को ऎसा करने को नहीं कहा है।


उन्होंने कहा, "अगर मैंने कभी सत्संग या किसी और भी जगह पर कभी ऎसा कहा हो...(1948 से लेकर अब तकतो मैं अपना सिर धड़ से अलग कर दूंगा।"


आश्रम में जबरन बंध्याकरण कराए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, "इससे अधिक मैं क्या कह सकता हूं।"



और पढ़े यहाँ -  

400 लोगों के बंध्याकरण का आरोप
डेरा प्रमुख के एक अनुयायी हंसराज चौहान ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में राम रहीम पर आश्रम में उसके साथ-साथ 400 संतों के बंध्याकरण का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि डेरा प्रमुख के आदेश पर उन लोगों के खिलाफ ऎसा किया गया। ...और पढ़े

Source: Jaipur City News in Hindi from Daily Rajasthan News Desk

प्रखर ने बढ़ाया वस्त्रनगरी का मान

भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) समेत देश के अन्य प्रबंधन संस्थानों में प्रवेश के लिए हुए कॉमन एडमिशन टेस्ट का परिणाम शनिवार देर शाम जारी हुआ।

देश के 1 लाख 70 हजार परीक्षार्थियों में शहर के आरसी व्यास कॉलोनी निवासी प्रखर दरगड़ ने 115वां स्थान प्राप्त किया है। प्रखर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा-दादी रामजस व बदाम देवी दरगड़ एवं माता-पिता रतनलाल दरगड़ व आशा दरगड़ को दिया। प्रखर ने कैट मे 99.93 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

वेबसाइट सुस्त
देशभर से पहली बार 16 प्रतिभागियों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किए। हालांकि, वेबसाइट सुस्त रहने के कारण देर रात तक कैट के अधिकतर परिणाम सामने नहीं आ सके। चयनित छात्रों को देशभर में छह नए खोले गए आईआईएम समेत 19 आईआईएम और लगभग 100 अन्य प्रबंधन संस्थानों में प्रवेश मिलेगा। इस बार परिणाम देखने के लिए कैट द्वारा अभ्यर्थियों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड भेजा है। ऎसे में कोई भी कोचिंग संस्थान सीधे छात्रों के परिणाम नहीं देख पाया। और पढ़े...@ प्रखर ने बढ़ाया वस्त्रनगरी का मान