भारतीय
प्रबंधन संस्थान (आईआईएम)
समेत देश
के अन्य प्रबंधन संस्थानों
में प्रवेश के लिए हुए कॉमन
एडमिशन टेस्ट का परिणाम शनिवार
देर शाम जारी हुआ।
देश
के 1 लाख
70 हजार
परीक्षार्थियों में शहर के
आरसी व्यास कॉलोनी निवासी
प्रखर दरगड़ ने 115वां
स्थान प्राप्त किया है। प्रखर
ने अपनी सफलता का श्रेय अपने
दादा-दादी
रामजस व बदाम देवी दरगड़ एवं
माता-पिता
रतनलाल दरगड़ व आशा दरगड़ को
दिया। प्रखर ने कैट मे 99.93
प्रतिशत
अंक प्राप्त किए।
वेबसाइट
सुस्त
देशभर
से पहली बार 16 प्रतिभागियों
ने 100 परसेंटाइल
प्राप्त किए। हालांकि,
वेबसाइट
सुस्त रहने के कारण देर रात
तक कैट के अधिकतर परिणाम सामने
नहीं आ सके। चयनित छात्रों
को देशभर में छह नए खोले गए
आईआईएम समेत 19 आईआईएम
और लगभग 100 अन्य
प्रबंधन संस्थानों में प्रवेश
मिलेगा। इस बार परिणाम देखने
के लिए कैट द्वारा अभ्यर्थियों
के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर
वन टाइम पासवर्ड भेजा है। ऎसे
में कोई भी कोचिंग संस्थान
सीधे छात्रों के परिणाम नहीं
देख पाया। और
पढ़े...@ प्रखर ने बढ़ाया वस्त्रनगरी का मान
Source: Rajasthan News in Hindi
0 comments:
Post a Comment