Wednesday 31 December 2014

नए साल में पहली खुशखबरी, सस्ता हो सकता पेट्रोल-डीजल

नए साल की शुरूआत आपके लिए अच्छी खबर ला सकती है। पेट्रोल और डीजल की कीमत में कमी होने के आसार नजर आ रहे हैं।

खबरों के मुताबिक बुधवार आधी रात से सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के साथ ही रसोई गैस और एटीएफ की कीमतों को भी घटाने पर विचार कर रही हैं। पिछले दिनों से लगातार अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (क्रूड) कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है।



अधिकारियों के मुताबिक पेट्रोल, डीजल के साथ ही रसोई गैस और कुछ अन्य पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में कमी की जाएगी। हालांकि कटौती को लेकर अंतिम फैसला पेट्रोलियम मंत्रालय के निर्देश के बाद ही लिया जाएगा।

पेट्रोल और डीजल की दोमों में कटौती 31 दिसंबर या उसके एक दो दिन बाद हो सकती है।



माना जा रहा है कि पेट्रोल और डीजल के कीमत में एक रूपए और रसोई गैस की कीमत में करीब 35 रूपए प्रति सिलेंडर की कमी की जा सकती है।


गौरतलब है कि अगस्त 2014 के बाद से अभी तक देश में पेट्रोल की कीमत में आठ बार कटौती की गई है। तो वहीं अक्टूबर 2014 के बाद से डीजल की कीमत में चार बार कटौती की जा चुकी है। अभी हालही 15 दिसंबर को पेट्रोल व डीजल की कीमत में दो-दो रूपए की कटौती की गई थी।

Source: Business News from Hindi News Desk

0 comments:

Post a Comment