डेरा
सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत
राम रहीम सिंह ने आश्रम के
अंदर जबरन बंध्याकरण कराए
जाने के आरोपों को गलत बताया
है। उन्होंने कहा है कि अगर
ये आरोप सही साबित हो जाएं तो
आप उनका सिर कलम कर दो।
एक
अंग्रेजी अखबार मे छपी खबर
के अनुसार, राजस्थान
के अपने आश्रम में राम रहीम
ने कहा कि यह आरोप शतप्रतिशत
गलत है। उन्होंने कभी भी किसी
को ऎसा करने को नहीं कहा है।
उन्होंने कहा, "अगर मैंने कभी सत्संग या किसी और भी जगह पर कभी ऎसा कहा हो...(1948 से लेकर अब तक) तो मैं अपना सिर धड़ से अलग कर दूंगा।"
आश्रम में जबरन बंध्याकरण कराए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, "इससे अधिक मैं क्या कह सकता हूं।"
और
पढ़े यहाँ -
400 लोगों
के बंध्याकरण का आरोप
डेरा
प्रमुख के एक अनुयायी हंसराज
चौहान ने पंजाब और हरियाणा
हाईकोर्ट में राम रहीम पर
आश्रम में उसके साथ-साथ
400 संतों
के बंध्याकरण का आरोप लगाया
है। उसका कहना है कि डेरा प्रमुख
के आदेश पर उन लोगों के खिलाफ
ऎसा किया गया। ...और पढ़े
Source: Jaipur City News in Hindi from Daily Rajasthan News Desk
0 comments:
Post a Comment