Monday, 31 August 2015

अब इंद्राणी के पहले प्रेमी की एंट्री, बोला, संबंध थे, शादी नहीं की

कई किरदारों के बीच उलझी शीना बोरा मर्डर मिस्ट्री में अब इंद्राणी मुखर्जी उर्फ परी बोरा के पहले प्रेमी ने एंट्री ली है। पेशे से वकील विष्णु प्रसाद चौधरी का कहना है कि वर्ष 1986-87 में उनके परी से संबंध थे।

हालांकि उसने इंद्राणी से शादी की बात से इनकार किया है। मगर इंद्राणी के पड़ोसियों का दावा है कि दोनों ने कामाख्या मंदिर में शादी की थी। यह भी कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ से शादी से पहले शिलांग में कॉलेज के एक टीचर से भी उसके संबंध रहे।

Sheena Bora


गुवाहाटी के उलूबाड़ी में रहने वाले चौधरी ने कहा, 'मैं गुवाहाटी विवि के लॉ कॉलेज में पढ़ता था और परी कॉटन कालेज में बीए प्रथम वर्ष में पढ़ रही थी। वह काफी सुंदर थी। बुद्धिमान होने के साथ ही महत्वाकांक्षी थी। मुझे तो यही पता था कि वह मां- बाप की इकलौती लड़की थी।'

उन्होंने आगे कहा, '3-4 महीने के करीबी संबंध के बाद वह शिलांग पढऩे चली गई। फिर कोई संपर्क ही नही रहा।' हत्या के आरोपों पर हैरानी जताते हुए चौधरी ने कहा कि वह ऐसी लड़की तो नहीं लगती थी। उन्होंने कहा कि मैं जांच में पुलिस का सहयोग करने को तैयार हूं। शिलांग जाने के बाद इंद्राणी ने सिद्धार्थ दास से शादी की। सिद्धार्थ से दो बच्चे शीना और मिखाइल हुए।

बाद में वह अपने पति से अलग हो कर दोनों बच्चों को अपने माता-पिता के हवाले कर कोलकाता चली गई, जहां उसने संजीव खन्ना से शादी की। इस बीच 2012 में जब मिखाइल जान बचाकर गुवाहाटी भाग आया, तो उसका ऐशो-आराम देख पड़ोसी हैरान थे।

पड़ोसियों का कहना है कि उसने 12 लाख की गाड़ी खरीदी। दोस्तों के साथ अक्सर पार्टियां करने लगा। पड़ोसियों को आशंका है कि मिखाइल ने इंद्राणी को ब्लैकमेल कर पैसे हासिल किए होंगे।


Source: http://rajasthanpatrika.patrika.com/story/india/sheena-bora-murder-case-indrani-mukherjee-lawyer-vishnu-prasad-chaudhary-2-1281377.html

राजस्थान के 30 हजार शिक्षकों के लिए खुशखबरी, जल्द होगी भर्ती

राज्य के बीएड व बीएसटीसी योग्यताधारी बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है। शिक्षा विभाग जल्द तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती रीट का आयोजन करेगा। इससे 30 हजार अध्यापक भर्ती किए जाएंगे। विभाग ने 22 हजार पदों की पूर्व घोषणा से आगे बढ़ते 30 हजार खाली पदों की सूची बनाई है। भर्ती मंजूरी के लिए फाइल दो दिन पहले वित्त विभाग को भेजी जा चुकी है।   

वित्त विभाग से हरी झंडी मिलते ही माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान रीट का आयोजन कराएगा। विभाग के मुताबिक, वित्त मंजूरी मिलते ही सितंबर में भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

REET 2015



शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी इसकी मॉनीटरिंग कर रहे हैं। दिसंबर 2013 में भाजपा सरकार गठन के बाद से शिक्षक भर्ती की चर्चा शुरू हो गई थी। सरकार ने बजट घोषणा में टेट खत्म कर रीट आयोजन की जानकारी दी थी। हाल में इससे जुड़ी तकनीकी पेचिदगियां दूर की गई।

तीन माह पहले ये हाल

तीन माह पहले विभाग के सामने स्थिति ये थी कि मात्र 9 हजार तृतीय श्रेणी के रिक्त पद थे। नए सिरे से सभी जिलों से रिक्त पदों की सूची मंगाई गई तो संख्या 30 हजार पहुंच गई। विभाग में स्टाफिंग पैटर्न आदि के चलते शिक्षकों के खाली पद कम रह गए थे। इसे देखते देवनानी ने ताबड़तोड़ डीपीसी करवाई।

इससे नीचे के स्तर पर रिक्तियां हुई। वहीं सरकारी स्कूलों में 8 लाख नामांकन बढऩे के बाद भी पदों का सृजन किया गया। इस बीच जून में सेवानिवृत हुए शिक्षकों के पद भी रिक्त हुए।

प्रारम्भिक शिक्षा सचिव कंजीलाल मीणा ने कहा कि विभाग के स्तर पर पद गणना हो चुकी है। 30 हजार पदों की भर्ती की स्वीकृति के लिए वित्त विभाग को फाइल भेज दी है। इसके समानांतर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Source: http://rajasthanpatrika.patrika.com/story/rajasthan/30-thousand-teachers-now-will-soon-recruitment-in-rajasthan-1281379.html

Tuesday, 25 August 2015

प्रेमी जोड़े का अश्लील वीडियो वायरल, पंचायत ने गांव से निकाला

आगरा में एक प्रेमी जोड़े का अश्लील वीडियो लीक हो जाने के बाद गांव की पंचायत ने उनको सजा की तौर पर गांव से बाहर जाने का फरमान सुना दिया। पंचायत के फरमान के बाद लड़के के परिवार ने गांव से पलायन कर दिया है, वहीं लड़की का परिवार कहीं और बसने की तैयारी कर रहा है। उधर, मामला पुलिस तक पहुंच जाने के बाद जांच शुरु कर दी।

जानकारी के मुताबिक आगरा के नाई की मंडी इलाके में रहने वाले एक प्रेमी जोड़े ने अपना अश्लील वीडियो बना लिया। 15 मिनट के इस वीडियो को किसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इसके बाद उनका वीडियो वायरल हो गया।



वायरल होने के बाद वीडियो गांव वालों के पास पहुंचा तो उनकी पहचान हो गई। इसके बाद शनिवार को पंचायत बुलाई और दोनों को गांव छोड़कर जाने का फरमान सुना दिया। दोनों गांव से चले गए।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पीडि़त लड़की की बड़ी बहन ने एक युवक के खिलाफ पिछले साल दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। आरोपी ने बदला लेने के लिए पीडि़ता से दोस्ती की और फिर अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल
कर दिया।

पुलिस ने बताया कि युवती को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया, लेकिन वह नहीं आई है। लोगों की शिकायत है कि मोहल्ले काम माहौल खराब हो रहा है। आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।


Source: http://rajasthanpatrika.patrika.com/story/india/obscene-video-goes-viral-panchayat-banishes-couple-1279461.html

तमिलनाडु में बस पलटने से 7 की मौत, 15 घायल

तमिलनाडु में तिरुपुर जिले के पलनकरई में मंगलवार सुबह बस पलटने से सात लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह बस इरोड से कोयंबटूर जा रही थी लेकिन रास्ते में चालक द्वारा एक विक्षिप्त इंसान को बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

पुलिस ने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए जिलाधिकारी समेत कई वरिष्ठ प्राशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए है।



पुलिस सूत्रों ने कहा कि इस दुर्घटना के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब दो घंटे तक वाहनों का आवागमन बाधित रहा। उन्होंने कहा कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि मृतकों में एक बच्चा और एक महिला भी शामिल है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।

Source: http://rajasthanpatrika.patrika.com/story/state/seven-killed-as-bus-topples-in-tamil-nadu-1279410.html

Monday, 24 August 2015

दाऊद को PAK में ठिकाने लगाने का था भारत का प्लान

1993 में हुए मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और देश के नंबर वन भगोड़े दाऊद इब्राहिम को पाकिस्तान में ही ठिकाने लगाने की योजना बनाई गई थी, लेकिन मुंबई पुलिस के कुछ अफसरों की वजह से ऑपरेशन को अंजाम नहीं दिया जा सका। हैरान कर देने वाला यह खुलासा पूर्व होम सेक्रेटरी और बीजेपी सासंद आरके सिंह ने किया है।

एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान बीजेपी सासंद आरके सिंह ने बताया कि भारत ने मोस्ट वॉडेंट दाऊद इब्राहिम को पाकिस्तान में ठिकाने लगाने का प्लान बनाया था, लेकिन मुंबई पुलिस के कुछ भ्रष्ट अफसरों के दाऊद से समझौता कर लेने की वजह से ऑपरेशन नहीं हो सका था।



ऑपरेशन के लिए छोटा राजन गिरोह के लोगों को दी गई ट्रेनिंग

पूर्व होम सेक्रेटरी आरके सिंह ने बताया कि इस खुफिया ऑपरेशन के लिए छोटा राजन गिरोह के कुछ लोगों को मिशन से जोड़ा गया और उन्हें सीक्रेट लोकेशन्स पर ट्रेनिंग दी जाने ली। हालांकि मुबई पुलिस में मौजूद दाऊद के खास लोग इन लोगों को पकड़ने के लिए ट्रेनिंग कैंप पहुंच गए और कहने लगे इनके खिलाफ हमारे पास अरेस्ट वॉरेंट है। उन्होंने कहा, मैंने यह बात सुनी है, इसका मेरे पास कोई सबूत नहीं है, मैं इसकी पुष्टि नहीं कर सकता हूं।

वाजपेयी सरकार में हुई थी प्लानिंग

सिंह ने बताया कि यह सीक्रेट ऑपरेशन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेेयी की सरकार में बनाया गया था और उस समय अजित डोवाल इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में कार्यरत थे। वर्तमान में अजित डोवाल देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) है।

इजरायल का लेना होगा उदाहरण

बीजेपी सांसद आरके सिंह ने कहा कि पाकिस्तान कभी ये नहीं मानेगा कि  दाऊद वहां है। उन्होंने कहा कि अगर उसे वापस लाना है तो ‘अन्य तरीके’ अपनाने होंगे। भारत को इजरायल के उदाहरण को अपनाना चाहिए, जो अपने दुश्मन से खुद लड़ रहा है, क्योंकि वो अपनी लड़ाई के लिए अमरीका पर निर्भर नहीं रह सकता। सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और खुफिया एजेंसियों को दाऊद से निपटने के लिए एक साथ कुछ करना होगा।

Source: Hindi News from Latest India News Desk