Monday 31 August 2015

अब इंद्राणी के पहले प्रेमी की एंट्री, बोला, संबंध थे, शादी नहीं की

कई किरदारों के बीच उलझी शीना बोरा मर्डर मिस्ट्री में अब इंद्राणी मुखर्जी उर्फ परी बोरा के पहले प्रेमी ने एंट्री ली है। पेशे से वकील विष्णु प्रसाद चौधरी का कहना है कि वर्ष 1986-87 में उनके परी से संबंध थे।

हालांकि उसने इंद्राणी से शादी की बात से इनकार किया है। मगर इंद्राणी के पड़ोसियों का दावा है कि दोनों ने कामाख्या मंदिर में शादी की थी। यह भी कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ से शादी से पहले शिलांग में कॉलेज के एक टीचर से भी उसके संबंध रहे।

Sheena Bora


गुवाहाटी के उलूबाड़ी में रहने वाले चौधरी ने कहा, 'मैं गुवाहाटी विवि के लॉ कॉलेज में पढ़ता था और परी कॉटन कालेज में बीए प्रथम वर्ष में पढ़ रही थी। वह काफी सुंदर थी। बुद्धिमान होने के साथ ही महत्वाकांक्षी थी। मुझे तो यही पता था कि वह मां- बाप की इकलौती लड़की थी।'

उन्होंने आगे कहा, '3-4 महीने के करीबी संबंध के बाद वह शिलांग पढऩे चली गई। फिर कोई संपर्क ही नही रहा।' हत्या के आरोपों पर हैरानी जताते हुए चौधरी ने कहा कि वह ऐसी लड़की तो नहीं लगती थी। उन्होंने कहा कि मैं जांच में पुलिस का सहयोग करने को तैयार हूं। शिलांग जाने के बाद इंद्राणी ने सिद्धार्थ दास से शादी की। सिद्धार्थ से दो बच्चे शीना और मिखाइल हुए।

बाद में वह अपने पति से अलग हो कर दोनों बच्चों को अपने माता-पिता के हवाले कर कोलकाता चली गई, जहां उसने संजीव खन्ना से शादी की। इस बीच 2012 में जब मिखाइल जान बचाकर गुवाहाटी भाग आया, तो उसका ऐशो-आराम देख पड़ोसी हैरान थे।

पड़ोसियों का कहना है कि उसने 12 लाख की गाड़ी खरीदी। दोस्तों के साथ अक्सर पार्टियां करने लगा। पड़ोसियों को आशंका है कि मिखाइल ने इंद्राणी को ब्लैकमेल कर पैसे हासिल किए होंगे।


Source: http://rajasthanpatrika.patrika.com/story/india/sheena-bora-murder-case-indrani-mukherjee-lawyer-vishnu-prasad-chaudhary-2-1281377.html

0 comments:

Post a Comment