Tuesday, 25 August 2015

तमिलनाडु में बस पलटने से 7 की मौत, 15 घायल

तमिलनाडु में तिरुपुर जिले के पलनकरई में मंगलवार सुबह बस पलटने से सात लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह बस इरोड से कोयंबटूर जा रही थी लेकिन रास्ते में चालक द्वारा एक विक्षिप्त इंसान को बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

पुलिस ने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए जिलाधिकारी समेत कई वरिष्ठ प्राशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए है।



पुलिस सूत्रों ने कहा कि इस दुर्घटना के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब दो घंटे तक वाहनों का आवागमन बाधित रहा। उन्होंने कहा कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि मृतकों में एक बच्चा और एक महिला भी शामिल है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।

Source: http://rajasthanpatrika.patrika.com/story/state/seven-killed-as-bus-topples-in-tamil-nadu-1279410.html

0 comments:

Post a Comment