Rajasthan board of secondary education की ओर से कुछ ही देर में जारी किया जाएगा। रिजल्ट दोपहर 2 बजे घोषित होगा। शुक्रवार को साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट घोषित होगा। आप RAJASTHANPATRIKA.COM पर अपना रिजल्ट चैक कर सकते हैं।बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट देख सकेंगे।स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट इस प्रोसेस से देख सकते हैं।1. सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।2. रिजल्ट देखने के लिए वेबसाइट पर दिए लिंक पर क्लिक करें।3. जो पेज खुलेगा उसमें कैंडिडेट अपना रोल नंबर, ई-मेल आईडी और जरूरी निर्देश भरें।4. सारे निर्देशों की पालना के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।5. अपना रिजल्ट डाउनलोड करें।results.patrika.com
Friday, 22 May 2015
सीनियर विज्ञान व वाणिज्य का परिणाम आज, यहां देखें रिजल्ट
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का सीनियर सेकंडरी विज्ञान और वाणिज्य वर्ग का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को एक साथ घोषित किया जाएगा। शिक्षा राज्यमंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी दोपहर 2 बजे बोर्ड कार्यालय में नतीजे जारी करेंगे।
विज्ञान वर्ग में 1,76,848 परीक्षार्थी और वाणिज्य में 61,738 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
प्रो. चौधरी ने बताया कि दोनों वर्गों की अंक तालिकाओं की प्रतिलिपि बोर्ड के संभाग मुख्यालयों पर विद्यार्थी सेवा केंद्रों से शनिवार से मिलेगी।
विद्यार्थी सेवा केंद्र राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मीरा मार्ग बनीपार्क जयपुर, राजकीय मास्टर आदित्येन्द्र उच्च माध्यमिक विद्यालय भरतपुर, राजकीय बागला उच्च माध्यमिक विद्यालय चूरू, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय महामंदिर लाल मैदान जोधपुर, राजकीय सार्दुल उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटगेट बीकानेर, राजकीय गुरु गोविंदसिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय उदयपुर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मल्टीपरपज कोटा और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय अजमेर में हैं।
उत्तर-पुस्तिकाओं की संवीक्षा और फोटो कॉपी के लिए परिणाम जारी होने के 10 दिन में आवेदन करना होगा। इसके लिए ई-मित्र से प्रति उत्तर-पुस्तिका 300 रुपए जमा कराकर ऑनलाइन आवेदन करेंगे। आवेदन एक जून तक स्वीकार किए जाएंगे।
बोर्ड के परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करेंः- Rajasthan Board Result 2015 Science and Commerece
Source: Exam Results 2015
Tuesday, 19 May 2015
Rajasthan Board Class 12th Science Result 2015: RBSE Class 12th Science Result 2015, Rajasthan 12th Science Results 2015 हो सकता है कल 20 मई को घोषित,यहां देखें
The Rajasthan Board of Secondary Education (RBSE) की ओर से Rajasthan Board Class 12th Science Result 2015 हो सकता है कल 20 मई को घोषित । बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट देखा जा सकता है।
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट इस प्रोसेस से देख सकते हैं।
1. सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं।
2. RBSE 12th Science Result 2015 देखने के लिए वेबसाइट पर दिए लिंक पर क्लिक करें।
3. Rajasthan Intermediate Science Result 2015 का जो पेज खुलेगा उसमें कैंडिडेट अपना रोल नंबर, ई-मेल आईडी और जरूरी निर्देश भरें।
4. सारे Rajasthan Board Science 12th Result 2015 निर्देशों की पालन के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
5. अपना12th Science Results 2015 Rajasthan डाउनलोड करें।
results.patrika.com पर जाकर अपना रिजल्ट देखें।
Monday, 18 May 2015
राजस्थान बोर्ड: 12वीं का परिणाम इसी माह, 10वीं का जून में
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के सीनियर सैकंडरी के सभी परिणाम इसी माह जारी कर दिए जाएंगे। बोर्ड प्रशासन फिलहाल सीनियर सैकंडरी विज्ञान वर्ग का परिणाम जारी करने की मशक्कत में जुटा है। बोर्ड अधिकारियों के अनुसार विज्ञान वर्ग का परिणाम 20 अथवा 21 मई तक आने की उम्मीद है।
सीनियर सैकंडरी वाणिज्य वर्ग का परिणाम भी इसी दौरान जारी किया जाएगा। शिक्षा बोर्ड सीनियर सैकंडरी कला वर्ग का परिणाम भी इसी माह के अंत तक जारी कर देगा।
इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का नतीजा भी इसी माह आएगा। अलबत्ता दसवीं का परिणाम जून में आएगा। इसमें सर्वाधिक 10 लाख 98 हजार 078 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। सीनियर सैकंडरी विज्ञान वर्ग का परिणाम लगभग तैयार हो चुका है। 13 हजार कॉपियों की दुबारा जांच का कार्य अंतिम चरण में हैं।
पहले विज्ञान वर्ग का परिणाम
सीनियर सैकंडरी के तीनों वर्गों के परीक्षा परिणाम इसी माह जारी कर दिए जाएंगे। चिकित्सा और इंजीनियरिंग की उच्च शिक्षा के लिए देश के बड़े शिक्षण संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया को देखते हुए सबसे पहले विज्ञान वर्ग का परिणाम जारी करने की कवायद चल रही है। प्रक्रिया अंतिम चरण में है।
प्रो. बी.एल. चौधरी अध्यक्ष, मा. शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर
Source: Exam Results 2015 from Hindi News Desk
Monday, 11 May 2015
विराट ने खरीदी सबसे फास्ट कार! दंग रह जाआेगे कीमत सुनकर
टीम इंडिया के धुंआधार युवा बल्लेबाज विराट कोहली ने
हाल ही में 2.97 करोड़ रुपए की आॅडी LMX स्पोर्टस कार खरीद कर अपना कार
कलेक्शन आैर बढ़ा लिया है।
आॅडी की यह कार एक लिमिटेड वर्जन कार है, कंपनी ने इस माॅडल की केवल 99 गाडि़यां ही बनार्इ हैं। चार गाड़ियां भारत के लिए दी गई हैं उनमें से एक कोहली के पास आई है। दूसरी किसने खरीदी, उसके बारे में कंपनी ने खुलासा नहीं किया है।
आॅडी LMX कार को अब तक की सबसे फास्ट आॅडी बताया जाता है। अब विराट दुनिया भर के उन 99 खुशकिस्मत लोगों के क्लब में शामिल हो गए हैं जो इस कार के मालिक हैं।
कोहली क्रिकेट की दुनिया के मास्टर ब्लास्टर सचिन के वारिस बताए जाते हैं। यह शायद इत्तेफाक ही है कि हाल ही सचिन ने बीएमडब्लू के चेन्नर्इ प्लांट में जाकर वहां अपने हाथों से बीएमडब्लू कार को असेंबल किया था।
यह है इस कार की खासियतें
इंजन : 5.2 लीटर वी10, गियर बॉक्स : 7 स्पीड, पावर : 570 बीएचसपी, अधिकतम टॉर्क : 540एनएम, गति : 0 से 100 किमी प्रति घंटे की की रफ्तार महज 3.4 सेकंड में पकड़ लेती है। इसकी अधिकतम स्पीड 320 किमी प्रति घंटा है।
ट्रांसमिशन :7 स्पीड एस ट्रॉनिक, जो क्वाट्रो-टेक्नोलॉजी के तहत चारों पहियों में ताकत देता है ... virat purchases fastest audi LMX
Source: Auto News from Hindi News Desk
आॅडी की यह कार एक लिमिटेड वर्जन कार है, कंपनी ने इस माॅडल की केवल 99 गाडि़यां ही बनार्इ हैं। चार गाड़ियां भारत के लिए दी गई हैं उनमें से एक कोहली के पास आई है। दूसरी किसने खरीदी, उसके बारे में कंपनी ने खुलासा नहीं किया है।
आॅडी LMX कार को अब तक की सबसे फास्ट आॅडी बताया जाता है। अब विराट दुनिया भर के उन 99 खुशकिस्मत लोगों के क्लब में शामिल हो गए हैं जो इस कार के मालिक हैं।
कोहली क्रिकेट की दुनिया के मास्टर ब्लास्टर सचिन के वारिस बताए जाते हैं। यह शायद इत्तेफाक ही है कि हाल ही सचिन ने बीएमडब्लू के चेन्नर्इ प्लांट में जाकर वहां अपने हाथों से बीएमडब्लू कार को असेंबल किया था।
यह है इस कार की खासियतें
इंजन : 5.2 लीटर वी10, गियर बॉक्स : 7 स्पीड, पावर : 570 बीएचसपी, अधिकतम टॉर्क : 540एनएम, गति : 0 से 100 किमी प्रति घंटे की की रफ्तार महज 3.4 सेकंड में पकड़ लेती है। इसकी अधिकतम स्पीड 320 किमी प्रति घंटा है।
ट्रांसमिशन :7 स्पीड एस ट्रॉनिक, जो क्वाट्रो-टेक्नोलॉजी के तहत चारों पहियों में ताकत देता है ... virat purchases fastest audi LMX
Source: Auto News from Hindi News Desk
धमाका! दुनिया का सबसे सस्ता कंप्यूटर, कीमत 600 से भी कम
बाजार से पर्सनल कंप्यूटर खरीदने के लिए हजारों रुपए खर्च करना अब गुजरे
जमाने की बात हो जाएगी। एक एेसा कंप्यूटर बना लिया गया है जिसकी कीमत सुनकर
आपकी हवा निकल जाएगी।
CHIP नामक इस पर्सनल कंप्यूटर की माइंड ब्लोइंग कीमत केवल 600 रुपए से भी कम है। आज तक आए सभी कंप्यूटर्स में यह अब तक का सबसे कम कीमत वाला कंप्यूटर होगा। CHIP एक छोटा कंप्यूटर है जो किकस्टार्टर प्रोजेक्ट के तहत बनाया गया है आैर जिसके व्यवसायिक उत्पादन के लिए 3,50,000 डाॅलर से ज्यादा का फंड एकत्रित किया जा चुका है।
Processor 1GHz ARM A13 single core cortex A8, RAM 512MB, Storage 4GB, GPU Mali Video output convertible to VGA or HDMI, Two USB ports with OTG, Price $9 or Rs 558 ... cheap dollar 9 computer
Source: Technology News from Hindi News Desk
CHIP नामक इस पर्सनल कंप्यूटर की माइंड ब्लोइंग कीमत केवल 600 रुपए से भी कम है। आज तक आए सभी कंप्यूटर्स में यह अब तक का सबसे कम कीमत वाला कंप्यूटर होगा। CHIP एक छोटा कंप्यूटर है जो किकस्टार्टर प्रोजेक्ट के तहत बनाया गया है आैर जिसके व्यवसायिक उत्पादन के लिए 3,50,000 डाॅलर से ज्यादा का फंड एकत्रित किया जा चुका है।
Processor 1GHz ARM A13 single core cortex A8, RAM 512MB, Storage 4GB, GPU Mali Video output convertible to VGA or HDMI, Two USB ports with OTG, Price $9 or Rs 558 ... cheap dollar 9 computer
Source: Technology News from Hindi News Desk
कहता है गरुड़ पुराण, ये 3 अधूरे काम लाते हैं जान पर आफत
शुरू करे, उसे संपूर्ण करने का प्रयास अवश्य करे। आधा-अधूरा कार्य अच्छा
नतीजा नहीं देता। इससे मेहनत और समय का अपव्यय होता है। साथ ही ऐसा मनुष्य
अपयश का भागी भी होता है।
कई बार ऐसी परिस्थितियों का निर्माण भी होता है जब इंसान किसी समस्या के हल के लिए परिश्रम करे और उसे बीच में ही छोड़ दे। इससे दीर्घकाल में वह समस्या अधिक भयानक हो सकती है। अतः वही मनुष्य समझदार और विवेकशील कहा गया है जो कार्य शुरू कर उसे अंजाम तक पहुंचाए।
जानिए गरुड़ पुराण के अनुसार उन 3 कार्यों के बारे में जिन्हें अधूरा छोड़ने पर ये भविष्य में इंसान के लिए आफत बन सकते हैं।
1- शास्त्रों में उस मनुष्य को प्रशंसनीय माना गया है जो किसी जरूरतमंद को कर्ज देता है। दार्शनिकों के अनुसार, ऐसा इंसान दूसरे को गुनाह से बचाता है, लेकिन जो व्यक्ति कर्ज लेता है उसका भी यह फर्ज बताया गया है कि वह समय पर ली गई राशि को चुकाए |
अधूरा कर्ज ब्याज की वजह से फिर बढ़ने लगता है। अगर उसे पूरा नहीं चुकाया गया तो वह भविष्य में बड़ी परेशानी बन सकता है। हालांकि विभिन्न ग्रंथों और ऋषियों ने ब्याज लेने को निंदनीय भी कहा है।
2- रोग शरीर का शत्रु होता है। अगर वह शरीर में जड़ जमा ले तो उसे जीर्ण रोग कहा जाता है। इसलिए ऋषियों ने पहला सुख निरोगी काया को माना है। साथ ही यह निर्देश दिया है कि रोग का समय पर उपचार कराना चाहिए और उपचार पूरा होना चाहिए ... कहता है गरुड़ पुराण
Source : Spiritual News from Hindi News Desk
कई बार ऐसी परिस्थितियों का निर्माण भी होता है जब इंसान किसी समस्या के हल के लिए परिश्रम करे और उसे बीच में ही छोड़ दे। इससे दीर्घकाल में वह समस्या अधिक भयानक हो सकती है। अतः वही मनुष्य समझदार और विवेकशील कहा गया है जो कार्य शुरू कर उसे अंजाम तक पहुंचाए।
जानिए गरुड़ पुराण के अनुसार उन 3 कार्यों के बारे में जिन्हें अधूरा छोड़ने पर ये भविष्य में इंसान के लिए आफत बन सकते हैं।
1- शास्त्रों में उस मनुष्य को प्रशंसनीय माना गया है जो किसी जरूरतमंद को कर्ज देता है। दार्शनिकों के अनुसार, ऐसा इंसान दूसरे को गुनाह से बचाता है, लेकिन जो व्यक्ति कर्ज लेता है उसका भी यह फर्ज बताया गया है कि वह समय पर ली गई राशि को चुकाए |
अधूरा कर्ज ब्याज की वजह से फिर बढ़ने लगता है। अगर उसे पूरा नहीं चुकाया गया तो वह भविष्य में बड़ी परेशानी बन सकता है। हालांकि विभिन्न ग्रंथों और ऋषियों ने ब्याज लेने को निंदनीय भी कहा है।
2- रोग शरीर का शत्रु होता है। अगर वह शरीर में जड़ जमा ले तो उसे जीर्ण रोग कहा जाता है। इसलिए ऋषियों ने पहला सुख निरोगी काया को माना है। साथ ही यह निर्देश दिया है कि रोग का समय पर उपचार कराना चाहिए और उपचार पूरा होना चाहिए ... कहता है गरुड़ पुराण
Source : Spiritual News from Hindi News Desk
Thursday, 7 May 2015
जमानत मिलने के बाद कुछ ऐसे बीती सलमान की रात
हिट एंड रन मामले में सजा से सन्न हुए सलमान खान के साथ पूरा बॉलीवुड खड़ा हो गया। बुधवार को पूरा दिन मुंबई के सेशन कोर्ट में बिताने के बाद सलमान खान की बीती रात दोस्तों और बॉलीवुड सितारों के साथ बीती।
बिपाशा बसु, रानी मुखर्जी, प्रति जिंटा, सोनाक्षी सिंहा और संगीता बिजलानी समेत बॉलीवुड की कई हस्तियां उनसे मिलने उनके घर पहुंचे। सुनील शेट्टी, सोनू सूद, चंकी पांडे, पनीत इस्सर देर शाम सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे।
गौरतलब है कि सेशन कोर्ट ने 2002 के हिट एंड रन मामले में 13 साल बाद सलमान को सभी आरोपों के तहत दोषी मानते हुए पांच साल की कैद की सजा सुनाई है।
हांलाकि सलमान खान के वकीलों के होमवर्क के कारण महज तीन घंटों में ही बॉम्बे हाईकोर्ट ने सलमान खान को 2 दिनों की अंतरिम जमानत दे दी। सलमान खान के वकील एक बार फिर शुक्रवार को कोर्ट में याचिका दाखिल करेंगे।
परिवार के साथ किया डिनर
पूरा दिन सेशन कोर्ट में रहने के बाद सलमान खान को जमानत मिलने के बाद उनके परिवार को राहत मिली। हांलाकि बीती रात उनके परिवार के लिए टेंशन भरी रही। सलमान खान का पूरा परिवार एक साथ डिनर पर नजर आया।
रात 12 बजे गए सोने
अपने करीबियों और दोस्तों को मिलने के बाद सलमान खान देर रात करीब 12 बजे सोने गए।
कोर्ट में करीब 10 घंटे की टेशन के बाद रात करीब आठ बजे सलमान अपने घर पहुंचे तो भीड़ ने उनकी गाड़ी को घेर लिया। पुलिस को सलमान के फैंस पर हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा।
Source: State News from Hindi News Desk
Wednesday, 6 May 2015
पीड़ित नहीं चाहता सलमान को सजा, बदले में चाहता है कुछ और!
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के लिए आज का दिन सबसे खास है । 2002 के हिट एंड रन केस में आज लगभग तेरह साल बाद मुंबई की कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी।
सलमान पर शराब पीकर गाड़ी चलाने और सोए हुए लोगों को कुचल देने का आरोप है । लेकिन इस एक्सीडेंट में घायल हुए एक पीडि़त का कहना है कि वो नहीं चाहते कि सलमान को सजा हो।
जी हां पीडि़त का कहना है, 'जब यह एक्सीडेंट हुआ तक मैं करीब 22 साल का था। इस एक्सीडेंट में मेरी टांग टूग गई। आज इस मामले में फैसले का दिन है, लेकिन मुझे इससे कोई उम्मीद नहीं है।
इसके बाद पीडि़त ने कहा, 'मैं नहीं चाहता कि सलमान खान को सजा हो। मैं चाहता हूं कि पिछले 13 साल के दौरान जो हमने खोया है उसके बदले हमें कुछ मदद मिले।
वैसे बता दें कि अगर सलमान खान मुंबई कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए जाते हैं, तो उन्हें 10 साल तक की सजा हो सकती है। एक्सीडेंट में एक व्यकित की मौत भी हुई थी इसलिए आज का फैसला और भी अहम है।
Source: Entertainment News from Hindi News Desk
Tuesday, 5 May 2015
गडकरी की अजीबोगरीब सलाह, पौधों की बेहतर परवरिश के लिए यूरिन से करे सिंचाई
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पौधों की बेहतर परवरिश और वृद्धि के लिए
उसे यूरिन से सींचने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि यूरिन एक सस्ते और
बेहतर उर्वरक के तौर पर भविष्य में अपनाया जा सकता है। मीडिया
रिपोर्ट्स के मुताबिक नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि
यूरिन पेड़ों की परवरिश के लिए बेहतर होते हैं। वह इस थेरेपी का उपयोग अपने
दिल्ली आवास में करते हैं।
गडकरी ने कहा, 'मैं हर दिन 50 लीटर पेशाब इक्ट्ठा करता हूं। फिर उसका इस्तेमाल मेंरे दिल्ली आवास में लगे पौंधों को सींचने के लिए किया जाता है।' उन्होंने बताया, 'मैंने माली से कहा कि कुछ पेड़ों में यूरीन डाले। मैंने पाया कि यूरिन से सींचा गया पौधा अन्य की तुलना में डेढ गुना तेजी से बढ़ रहा है।
गडकरी ने कहा कि आप इस प्रयोग को खुद करके देख सकते हैं। आप संतरे के पेड़ को यूरिन से सींचें फिर उसकी ग्रोथ पर नजर रखे आपको समझ आ जाएगा कि पेड़ पर फलों और फूलों की संख्या पहले से ज्यादा हो गई है, जो इस बात की पुष्टि करता है कि यूरिन एक बेहतर उर्वरक है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जल्द ही यूरिन सस्ते उर्वरक के तौर पर सामने आ सकता है।
Source: India News from Hindi News Desk
गडकरी ने कहा, 'मैं हर दिन 50 लीटर पेशाब इक्ट्ठा करता हूं। फिर उसका इस्तेमाल मेंरे दिल्ली आवास में लगे पौंधों को सींचने के लिए किया जाता है।' उन्होंने बताया, 'मैंने माली से कहा कि कुछ पेड़ों में यूरीन डाले। मैंने पाया कि यूरिन से सींचा गया पौधा अन्य की तुलना में डेढ गुना तेजी से बढ़ रहा है।
गडकरी ने कहा कि आप इस प्रयोग को खुद करके देख सकते हैं। आप संतरे के पेड़ को यूरिन से सींचें फिर उसकी ग्रोथ पर नजर रखे आपको समझ आ जाएगा कि पेड़ पर फलों और फूलों की संख्या पहले से ज्यादा हो गई है, जो इस बात की पुष्टि करता है कि यूरिन एक बेहतर उर्वरक है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जल्द ही यूरिन सस्ते उर्वरक के तौर पर सामने आ सकता है।
Source: India News from Hindi News Desk