Wednesday, 29 April 2015

Check MBSE HSLC(10th) Results 2015 results declared

Mizoram board of secondary education ने बुधवार को 10th(MBSE HSLC Result) का रिजल्ट जारी कर दिया। स्टूडेंट्स इस तरह से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
1. सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
2. रिजल्ट देखने के लिए वेबसाइट पर दिए लिंक पर क्लिक करें।
3. जो पेज खुलेगा उसमें कैंडिडेट अपना रोल नंबर, ई-मेल आईडी और जरूरी निर्देश भरें।
4. सारे निर्देशों की पालना के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
5. अपना रिजल्ट डाउनलोड करें।

Read More: Check MBSE HSLC(10th) Results 2015 results declared

Check MBSE HSLC(10th) Results 2015 थोड़ी देर में जारी होगा

Check MBSE HSLC Result 2015 / HSLC Examination Results 2015 / Mizoram Board 10th Class Result: Mizoram board of secondary education दोपहर 12 बजे घोषित करेगा।
स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख पाएंगे। एक सूचना के मुताबिक 8 मई को 12वीं की रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
हालांकि इसकी कोई आधिकारिक सूचना नहीं है।


Tuesday, 28 April 2015

Check CG Board Class 10 Results 2015 आज होगा घोषित

छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सैकंडरी एजुकेशन मंगलवार यानी आज 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी करेगा। 
स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.cgbse.net पर अपना रिजल्ट देख सकेें गे। इसके अलावा स्टूडेंट पीडीएफ फॉर्मेट में वेबसाइट से रिजल्ट डाउनलोड भी कर पाएंगे। 
इसके बाद जल्द ही 12वीं का रिजल्ट भी बोर्ड घोषित करेगा, हालांकि इसकी कोई आधकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है लेकिन पिछले साल बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट 9 मई को जारी किया था। 
Check CG (CGBSE) Board Class 10 Results 2015 / CG Class X Result 2015 / Chhattisgarh High School Class 10 Results 2015 to be declared today at 11 AM.

Check BIEAP Inter Second Year Results 2015 रिजल्ट घोषित

Board of Intermediate Education Andhra Pradesh (BIEAP)  ने आज 11 बजे इंटर का रिजल्ट घोषित कर दिया है। 

सभी स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।

  आपको बता दें कि पिछले साल 12वीं बोर्ड में 10लाख स्टूडेंट्स एनरॉल हुए थे और रिजल्ट 3 मई को रिजल्ट घोषित किया गया था।

Check Andhra Inter Result 2015 / AP Inter Second Year Results 2015 / BIEAP Inter Senior Result 2015 / 
Board of Intermediate Education AP / BIEAP / Inter Second Year Results 2015 declared. 

Monday, 27 April 2015

सावधान! किसी भी रूप में आ सकते हैं लुटेरे..

शहर के निकट जोधपुर बाइपास पर जीरे से भरे ट्रक को सेल्सटैक्स के अधिकारी बन कर लूट ले जाने का पुलिस ने राजफाश कर दिया है। इस मामले में बड़े गिरोह का हाथ होना सामने आया है। गिरोह के एक साथी को गिरफ्तार कर लूट में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली गई है।
 सदर थानाप्रभारी अमरसिंह रत्नू ने बताया कि 13 और 14 अप्रेल की रात को जोधपुर से जीरे की ट्रक भरकर ऊंझा में बेचने के लिए जा रहे भोपालगढ़ के रडोद निवासी कोजाराम पुत्र मांगीलाल जाट और सहदेव को एक गाड़ी में सवार आठ-दस लोगों ने  जोधपुर-पाली बाइपास पर रुकवाया था।

इन आरोपितों ने खुद को सेल्सटैक्स का अधिकार बताया और ट्रक को जोधपुर की ओर ले गए थे। खेजडली बोर्ड पर नाकाबंदी देखकर आरोपित ट्रक को छोड़ कर फरार हो गए थे। इस संबंध में लूट का मामला दर्ज हुआ था। मामले में एसपी अनिल टांक के निर्देश पर एएसपी जयपाल यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी।
 इस टीम ने गाड़ी मालिक का पता लगाया और उसी आधार पर लूट प्रकरण में शामिल एक आरोपित शेरगढ़ थाना क्षेत्र के बापूनगर सोलंकिया तला निवासी भंवराराम पुत्र नारायणलाल भील को बापर्दा गिरफ्तार किया है।
जोधपुर से ही करते हैं रैकी
यह गिरोह हाईवे पर लूट करने में माहिर है। जोधपुर मंडी से जब गाड़ी निकलती है तब से ही यह गिरोह गाड़ी में उसके पीछे हो जाता है। हवा में जब जीरे की खुशबू आती है तो सूनसान इलाके में ट्रक को रुकवाते। लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए ये लालबत्ती और देशी कट्टा दोनों का अलग-अलग उपयोग करते हैं। लूटने के बाद ट्रक को लाल बत्ती से एस्कोर्ट करते हुए ले जाते हैं।
ये थे टीम में शामिल
एसएचओ सदर अमरसिंह, हैड कांस्टेबल तेजुसिंह, सुरजीतसिंह, गजेसिंह, राजेशकुमार, मगाराम और चम्पालाल की टीम ने इस वारदात का राजफाश किया है।
गिरोह में कुख्यात सदस्य
गिरोह के एक सदस्य भिखसिंह के विरुद्ध संभाग के अलग-अलग थानों में मारपीट, अपहरण और चोरी के 7 प्रकरण दर्ज है। इसी प्रकार भैरूसिंह के विरुद्ध तीन प्रकरण है। उगमसिंह के खिलाफ तीन और नखतसिंह के खिलाफ भी एक प्रकरण दर्ज है। Read More...

राजस्थान की रहने वाली एक्ट्रेस चंदन तस्करी के मामले में गिरफ्तार

आंध्र प्रदेश पुलिस ने लाल चंदन की तस्करी के एक मामले में पिछले कुछ दिनों से फरार तेलुगू एक्ट्रेस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक्ट्रेस को कुर्नूल जिले से गिरफ्तार कर लिया गया।
मूल रुप से राजस्थान की रहनी वाली नीतू अग्रवाल ने साल 2013 में मस्तान वली की फिल्म ‘प्रेम प्रयाणम’ में काम किया था। गिरफ्तारी के बाद एक्ट्रेस को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
कुर्नूल के एसपी ए रवि कृष्णा ने बताया कि टॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू अग्रवाल को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। संभवतः उसकी पुलिस हिरासत की मांग की जाएगी।
Neetu Agarwal

13 अप्रैल को गिरफ्तार हुआ था मस्तान वली
चंदन तस्करी के मामले में एक्ट्रेस नीतू अग्रवाल आरोपी नंबर दस के रूप में नामजद है। इस मामले में करीब दो महीने पहले कुर्नूल में लाल चंदन के 34 लट्डा जब्त किए गए थे। इस मामले में 13 अप्रैल को वाइएसआर कांग्रेस नेता और चगलामारी मंडल अध्यक्ष मस्तान वली को गिरफ्तार किया गया था।
चंदन तस्कर को ट्रांसफर किए थे पैसे
नीतू अग्रवाल ने अपने बैंक अकाउंट से चंदन तस्करों के खाते में 1.05 लाख रुपए भेजे थे। नीतू पर चंदन तस्करों के साथ साजिश रचने और वन अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।  
तस्कर से शादी का किया दावा
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूछताछ में नीतू ने बताया कि उसने मस्तान वली से शादी की थी और उस पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है।

SOURCE: Hindi News from Rajasthan News Desk

Thursday, 23 April 2015

कांग्रेस का सदस्य बनना है तो बतानी होगी अपनी जाति

अगर आपको कांग्रेस पार्टी का सदस्य बनना है तो अपनी जाति बतानी होगी। कम से कम कांग्रेस का सदस्य बनने के लिए भरने वाला फार्म तो यही कह रहा है।

कांग्रेस का सदस्य बनने के लिए भरा जाने वाला आवेदन फार्म पार्टी की वेबसाइट पर उपलब्ध है, जिसमें फोटोग्राफ, जन्मतिथि, लिंग, कैटेगिरी सहित जाति के  बारे में जानकारी मांगी गई है।

आवेदन फार्म के अनुुसार कैटेगिरी में आवेदनकर्ता को सामान्य, अति पिछड़ा, अल्पसंख्यक, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति में से किसी एक को चुनना है। इसके अलावा इसमें जाति के बारे में भी डिटेल मांगी गई है।

एक  प्रमुख अंग्रेजी  अखबार की खबर के मुताबिक जाति के बारे में डिटेल देना अनिवार्य नहीं बताया गया है, लेकिन इस मामले को लेकर कांग्रेस पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं .. कांग्रेस पूरे साल मनाएगी अंबेडकर की 125 वीं जयंती

Source:  India News

ऐश्वर्या का विरोध, बाल मजदूरी को बढावा दे रहा विज्ञापन

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन आजकल विवादों में घिरी नजर आ रही हैं। हाल में उनको एक आभूषण के विज्ञापन को लेकर कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

इस विज्ञापन में एक बच्चा उनके पीछे एक छाता लिए खड़ा है जिसका कई सामाजिक कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं। लोगों को इस तरह का विज्ञापन मान्य नहीं। जबकि वहीं ऐश्वर्या का कहना है कि कंपनी ने विज्ञापन में फोटो बदल दिया है।
इस विज्ञापन का विरोध करने वालों में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की पूर्व अध्यक्षा भी शामिल हैं, जिन्होंने ऐश्वर्या को इस बारे में खुला खत भी लिखा है। इन लोगों को लगता है कि यह विज्ञापन बाल मजदूरी को बढ़ावा देने वाला है क्योंकि उसमें पीछे बच्चा छाता लिए खड़ा है जो बाल मजदूरी को बढावा दे रहा है।
जो पत्र ऐश को भोजा गया है उसमें लिखा है  कि हम इस विज्ञापन की अवधारणा पर निराशा व्यक्त करते हैं और आपने भी शायद बिना सोचे किसी उत्पाद को बेचने के लिए बच्चों को इस तरह दिखाया जाने वाले विज्ञापन से जुड़ना ठीक समझा .. ऐश्वर्या का विरोध
 

Source: Bollywood News

Tuesday, 21 April 2015

इस घटना के बाद महाकाली के मार्ग में लेटे थे भोलेनाथ

मां भगवती शक्ति का साक्षात स्वरूप हैं। वे अपने भक्तों पर दयादृष्टि रखती हैं, वहीं दुष्ट प्रवृत्तियों का विध्वंस भी करती हैं। प्राचीन ग्रंथों में यह कथा आती है कि जब राक्षस रक्तबीज ने तपस्या के बल पर वरदान पाया कि उसके रक्त की एक बूंद भी नीचे गिरने पर उससे अनेक राक्षस उत्पन्न हो जाएंगे तो उसने काफी उत्पात मचाना शुरू कर दिया।

उसके आतंक से तीनों लोक कांप उठे। उसने देवताओं को युद्ध के लिए ललकारा और यज्ञों का ध्वंस करने लगा। देवताओं ने भी रण में उसका मुकाबला किया लेकिन रक्तबीज के खून की हर बूंद से नए-नए राक्षस पैदा होने लगा। इसलिए देवताओं को मालूम हो गया कि इसको पराजित करना अब बहुत कठिन है।
वे सभी मां भगवती के पास गए और उन्हें अपनी समस्या बताई। मां ने सत्य की रक्षा के लिए महाकाली का रूप धारण किया। इस स्वरूप में उनकी छवि अत्यंत भयानक है।

उनके गले में खोपड़ियों की माला और हाथों में विभिन्न शस्त्र हैं। उन्होंने राक्षसों का अंत करना शुरू किया। रक्तबीज पर किए गए प्रहार से उसका खून नीचे गिरा और उससे अनेक राक्षस उत्पन्न होने लगे।

तब मां महाकाली ने अपनी जिह्वा का आकार बढ़ाया। रक्तबीज का रक्त अब उनकी जिह्वा पर ही गिरने लगा। राक्षसों की उत्पत्ति बंद होने से रक्तबीज की शक्ति समाप्त होने लगी।

रक्तबीज कमजोर पड़ता गया और मां महाकाली ने उसका वध कर दिया। अब तक उनका क्रोध भी उच्च सीमा तक पहुंच चुका था। मां का वह रूप अत्यंत विकराल था ... Lord Shiva lying in path of Kali

Source: Spirituality News from Rajasthan News Desk

हिट एंड रन केस: 6 मई को होगा सलमान की किस्मत का फैसला

साल 2002 के हिट एंड रन मामले में अभिनेता सलमान खान की किस्मत का फैसला अब 6 मई को होगा। मुंबई की एक ट्रायल कोर्ट ने फैसला सुनाने की तारीख अब 6 मई मुकर्रर की है। बताया जा रहा है अगर कोर्ट सलमान को दोषी करार देती है तो उन्हें दस साल की सजा हो सकती है।

इससे पहले सोमवार को साक्ष्यों पर बचाव पक्ष के वकील श्रीकांत शिवडे की दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने इस मामले में फैसले की तारीख मुकर्रर करने के लिए सुनवाई मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी।

 जिरह के दौरान शिवडे ने अपने मुवक्किल सलमान खान के खिलाफ  लगे आरोपों को बड़े ही सनीसनीखेज तरीके से खारिज करने की कोशिश की।
उन्होंने दलील दी कि इस घटना में जिस व्यक्ति के मारे जाने की बात की जा रही है, वह उस वक्त मरा ही नहीं था बल्कि जब क्रेन वहां से गाड़ी को उठाने आया तो वह कुचलकर मर गया।

वहीं विशेष सरकारी अभियोजक प्रदीप घरात ने कहा कि घटना के समय सलमान लाइसेंस के बिना और शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे।.... Read More @ Salman Khan Hit & Run Case

Source: Entertainment News from Latest News Desk