Saturday, 3 January 2015

डीजे साउण्ड की लेनी होगी अनुमति

बारावफात के कार्यक्रम में इस बार डीजे साउण्ड का इस्तेमाल करने से पहले अनुमति लेनी होगी। आचार संहिता की पालना में सीएलजी सदस्यों की शुक्रवार को हुई बैठक में यह जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक कानसिंह भाटी की अध्यक्षता में शुक्रवार को यहां कोतवाली में हुई सीएलजी की बैठक में सीएलजी सदस्यों से आग्रह किया गया कि बारावफात पर्व को शान्तिपूर्वक मनाने में सभी का सहयोग अपेक्षित है।



बैठक में कोतवाली दलपतसिंह भाटी ने कहा कि इस बार पंचायतराज चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होने के कारण बारावफात को लेकर डीजे साउण्ड का इस्तेमाल करने से पहले इसके लिए अनिवार्य रूप से अनुमति लेनी होगी। बैठक में सीएलजी सदस्यों ने सौहाद्रü पूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने का भरोसा दिलाया।




Location: Chittorgarh, Rajasthan, India

Related Posts:

  • डीजे साउण्ड की लेनी होगी अनुमति बारावफात के कार्यक्रम में इस बार डीजे साउण्ड का इस्तेमाल करने से पहले अनुमति लेनी होगी। आचार संहिता की पालना में सीएलजी सदस्यों की शुक्रवार को हुई ब… Read More
  • शीतलहर से धूजणी हाड़ कम्पाती सर्दी के तेवर शीत लहर और बादलो ने बढ़ा दिए। बुधवार को दिन भर अधिकांश समय बादल छाए रहने से धूप नहीं खिली। इससे दिन में धुजणी छूट गई। लोग… Read More

0 comments:

Post a Comment