बारावफात
के कार्यक्रम में इस बार डीजे
साउण्ड का इस्तेमाल करने से
पहले अनुमति लेनी होगी। आचार
संहिता की पालना में सीएलजी
सदस्यों की शुक्रवार को हुई
बैठक में यह जानकारी दी गई।
पुलिस अधीक्षक कानसिंह भाटी
की अध्यक्षता में शुक्रवार
को यहां कोतवाली में हुई सीएलजी
की बैठक में सीएलजी सदस्यों
से आग्रह किया गया कि बारावफात
पर्व को शान्तिपूर्वक मनाने
में सभी का सहयोग अपेक्षित
है।
बैठक
में कोतवाली दलपतसिंह भाटी
ने कहा कि इस बार पंचायतराज
चुनाव को लेकर आचार संहिता
लागू होने के कारण बारावफात
को लेकर डीजे साउण्ड का इस्तेमाल
करने से पहले इसके लिए अनिवार्य
रूप से अनुमति लेनी होगी। बैठक
में सीएलजी सदस्यों ने सौहाद्रü
पूर्ण वातावरण
में त्योहार मनाने का भरोसा
दिलाया।
Source: Chittorgarh News from Rajasthan Hindi News Desk
0 comments:
Post a Comment