Tuesday, 21 April 2015

हिट एंड रन केस: 6 मई को होगा सलमान की किस्मत का फैसला

साल 2002 के हिट एंड रन मामले में अभिनेता सलमान खान की किस्मत का फैसला अब 6 मई को होगा। मुंबई की एक ट्रायल कोर्ट ने फैसला सुनाने की तारीख अब 6 मई मुकर्रर की है। बताया जा रहा है अगर कोर्ट सलमान को दोषी करार देती है तो उन्हें दस साल की सजा हो सकती है।

इससे पहले सोमवार को साक्ष्यों पर बचाव पक्ष के वकील श्रीकांत शिवडे की दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने इस मामले में फैसले की तारीख मुकर्रर करने के लिए सुनवाई मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी।

 जिरह के दौरान शिवडे ने अपने मुवक्किल सलमान खान के खिलाफ  लगे आरोपों को बड़े ही सनीसनीखेज तरीके से खारिज करने की कोशिश की।
उन्होंने दलील दी कि इस घटना में जिस व्यक्ति के मारे जाने की बात की जा रही है, वह उस वक्त मरा ही नहीं था बल्कि जब क्रेन वहां से गाड़ी को उठाने आया तो वह कुचलकर मर गया।

वहीं विशेष सरकारी अभियोजक प्रदीप घरात ने कहा कि घटना के समय सलमान लाइसेंस के बिना और शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे।.... Read More @ Salman Khan Hit & Run Case

Source: Entertainment News from Latest News Desk

0 comments:

Post a Comment