प्रदेश
कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट
ने कहा कि पंचायत चुनाव में
प्रत्याशियों की शैक्षणिक
योग्यता को लेकर कांग्रेस का
विरोध नहीं है, लेकिन
ऎतराज इसके लिए लाए गए अध्यादेश
के पीछे सरकार की मंशा का है।
न सिर्फ कांग्रेस बल्कि एक
दर्जन राजनीतिक दल एक मंच पर
आकर इसी वजह से अध्यादेश का
विरोध कर रहे हैं।
पायलट
ने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस
कार्यालय में पत्रकारों से
बातचीत में कहा कि पढ़े-लिखे
लोग पंचायतों में जीत कर आएं,
इसका कोई
विरोध नहीं है। लेकिन चुनाव
कार्यक्रम की घोषणा से एक दिन
पहले अध्यादेश लाने और 50
फीसदी से
ज्यादा लोगों को चुनाव लड़ने
से वंचित किए जाने का विरोध
हो रहा है।
चुनाव
के वक्त बागी नेताओं को पार्टी
में शामिल किए जाने के उन्होंने
कहा कि पार्टी ने सकारात्मक
फैसला किया है। इसे जाति विशेष
के नजरिए से जोड़कर नहीं देखा
जाना चाहिए।
Source: Jaipur News from Rajasthan News Paper
0 comments:
Post a Comment