राष्ट्रपति
प्रणव मुखर्जी ने राष्ट्रीय
राजधानी क्षेत्र में ई रिक्शा
के परिचालन का मार्ग प्रशस्त
करने वाले मोटर वाहन अधिनियम
में संशोधन संबंधी अध्यादेश
को मंजूरी दे दी है।
परिवहन
मंत्रालय के सूत्रों ने बुधवार
को बताया कि राष्ट्रपति ने
संबंधित अध्यादेश को मंजूरी
दे दी है। राष्ट्रपति ने मोटर
वाहन अधिनियम में संशोधन को
लेकर जारी अध्यादेश की अनिवार्यता
पर सवाल खडे किए थे। जिसके बाद
मंगलवार को परिवहन मंत्री
नितिन गडकरी ने उनसे राष्ट्रपति
भवन जाकर सरकार का पक्ष रक्षा
था। मंत्रिमंउल ने गत 24
दिसम्बर
को संबंधित अध्यादेश लाने को
मंजूरी दी थी।
Source: Delhi News from Hindi News Papers
0 comments:
Post a Comment