Monday 12 January 2015

वर्ल्ड कप: "खूबसूरत युवतियों के साझे में नहीं आएं क्रिकेटर"

अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। ऎसे में न्यूजीलैंड क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी हीथ मिल्स ने क्रिकेटरों को आगाह किया है कि वे सुंदर युवतियों के झांसे (हनी ट्रैप) में न आएं क्योंकि सट्टेबाज और मैच फिक्सिंग गिरोह इस तरह का जाल बिछा सकते हैं।


मिल्स और न्यूजीलैंड में खेल सट्टेबाजी के सांवैधानिक निकाय न्यूजीलैंड टोटालिसटर एजेंसी बोर्ड (टैब) का मानना है कि सुंदर युवतियां खिलाडियों को अपने जाल में फंसाकर उन्हें ब्लैकमेल कर सकती हैं।

द न्यू जीलैंड हेरल्ड के अनुसार, मिल्स ने कहा कि मैच फिक्सिंग समूहों की निगाहें न्यूजीलैंड पर हैं। पहले भी उनके लोग न्यूजीलैंड में काम कर चुके हैं।


उन्होंने बताया कि मैच फिक्सिंग से बचाव के उद्देश्य से न्यूजीलैंड के सभी खिलाडियों को 90 मिनट की फिल्म दिखाई गई, जिसमें सुंदर युवतियों द्वारा मैच फिक्सिंग या सट्टेबाजी के लिए बिछाए जाने वाला जाल भी शामिल है।


बता दें कि मैच फिक्सिंग को न्यूजीलैंड में पिछले साल से अपराध की श्रेणी में रख दिया गया है।

Source: Cricket News from Hindi News Desk
Location: Washington, DC, USA

0 comments:

Post a Comment