एलओसी पर पाकिस्तान द्वारा की गई फायरिंग का बीएसएफ कड़ा जवाब दे रही है। 25 अक्टूबर को पाकिस्तान के डॉन अखबार के प्रथम पृष्ठ पर छपी खबर के अनुसार बीएसएफ ने पाक की हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया है।
जब से पाकिस्तान ने युद्धविराम का उल्लंघन किया है, बीएसएफ की ओर से जबर्दस्त गोलाबारी की गई है। इससे पाकिस्तान के सियालकोट क्षेत्र में दो लोगों की मौत हो गई। सात के घायल होने की भी खबर है। पाक के इस सीमावर्ती इलाके में काफी अफरातफरी का माहौल है।
पंजाब रेंजर्स के एक अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ की कार्रवाई में मकानों को जबर्दस्त नुकसान पहुंचा है। भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब देने के लिए पूरी रात यह कार्रवाई जारी रखी। इससे लोगों को वह इलाका खाली करना पड़ा।
गौरतलब है कि पाकिस्तान कई बार युद्धविराम का उल्लंघन कर चुका है। अपने क्षेत्र में आतंकियों को मदद करने के बावजूद पाकिस्तान खुद को विश्व समुदाय के सामने निर्दोष बताता है।
Source: India News in Hindi
Source: India News in Hindi
0 comments:
Post a Comment