वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में हराकर सीरीज में पहली जीत दर्ज कर ली। पाकिस्तान की हार के बावजूद ये मैच तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के लिए खास रहा।
मोहम्मद आमिर ने अपने टेस्ट करियर का पहला कैच इसी मैच में लिया तथा दूसरा वे जिस तरह से इस मैच में रनआउट वो हमेशा याद रखा जाएगा।
इस मैच के चौथे दिन मोहम्मद आमिर ने बिशू की बॉल पर लॉन्ग ऑन पर एक लंबा शॉट खेला। बॉल जिस तरह से गई थी उसे देखकर उन्हें लगा कि ये सिक्स हो जाएगा। इसी वजह से वे टहलते हुए दूसरे बैट्समेन से बात करने के लिए क्रीज के बीच में आ गए। वे इतने निश्चिंत थे कि उनका ध्यान बॉल पर बिल्कुल नहीं था।
उधर बाउंड्री पर खड़े रोस्टन चेस ने पीछे की ओर शानदार डाइव लगाकर सिक्स को रोक दिया। बाउंड्री पर गिरे चेस ने उठकर बॉल को वापस फेंक दिया। जैसे ही आमिर का ध्यान चेस पर गया दोनों बैट्समैन ने क्रीज की ओर दौड़ लगाई। मो. आमिर नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर भागे, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही क्रीज पर मौजूद बिशू ने उन्हें रन आउट कर दिया।
Muhammad Amir's funny Run out... 😂😂😂 pic.twitter.com/y5KeogDLTX— Taimoor Zaman (@taimoorz1) November 2, 2016
Source: Latest News in India
0 comments:
Post a Comment