Tuesday, 20 January 2015

धमाका! आ रही है यामाहा की पॉवरफुल 300 सीसी मोबाइक

भारत में 300 से 350 सीसी मोबाइक का चलन चल पड़ा है और एक के बाद एक मोबाइक कंपनियां इस क्षेत्र में कूद पड़ी हैं।

यामाहा भी इनमें से एक है और जल्द ही वह अपनी एक 300 सीसी की मोबाइक लेकर आने वाला है। हाल ही यामाहा ने इंडोनेशिया से आर3 नामक मोबाइक की दो युनिट आर एंड डी के लिए मंगवाई हैं।
यामाहा आर3 की कीमत

यामाहा की इस मोबाइक की कीमत भारत में पहले से मौजूद इस सेगमेंट की दूसरी मोबाइक के मुकाबले ज्यादा होगी क्योंकि जहां इन सबमें एक ही सिलेंडर लगा है वहीं यामाहा आर3 दो सिलेंडर युक्त काफी पॉवरफुल मोबाइक है।

हालांकि अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि यामाहा की आर3 या आर25 में से कौन सी मोबाइक भारत में उतारी जाएगी।
इतना तो तय है कि यामाहा की यह दो सिलेंडर वाली मोबाइक दूसरी उपलब्ध मोबाइक से काफी महंगी होगी और अगर इस मोबाइक की सीबीयू यानि कि इसे पूरी तरह से बनाकर ही इंपोर्ट किया गया तो यह और भी ज्यादा महंगी होगी

यामाहा आर3 की पॉवर


यामाहा आर3 मोबाइक का देा सिलेंडर वाला इंजन 41 बीएचपी की पॉवर और 29.5 एनएम का टॉर्क प्रदान करेगा।

Source: Automobiles News from Hindi News Desk

0 comments:

Post a Comment