Saturday 17 January 2015

`एमएसजी` पर घमासान, 8 और सदस्यों का इस्तीफा

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की फिल्म `एमएसजी - मैसेंजर ऑफ गॉड` को पास किए जाने से नाराज सेंसर बोर्ड की अध्यक्ष लीला सैमसन के साथ 8 और सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है।

सभी सदस्यों ने इस्तीफा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को संयुक्त रूप से भेज दिया है।

सबसे पहले फिल्म मैसेंजर ऑफ गॉड की रिलीज के लिए मिली हरी झंडी से नाराज होकर सेंसर बोर्ड की अध्यक्ष लीला सैमसन ने इस्तीफा दे दिया था।
लीला के बाद सेंसर बोर्ड की एक और सदस्य ईरा भास्कर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। अब एक-एक कर करीब 9 सदस्यों ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को अपने फैसले से अवगत करा दिया है।

इन सदस्यों में इरा भास्कर, लोरा प्रभु, पंकज शर्मा, राजीव मसंद, शेखर बाबू कंचरेला, शाजी करूण, शुभ्रा गुप्ता और टीजी त्यागराजन शामिल हैं।
सेंसर बोर्ड में लगी इस्तीफे की झड़ी से सरकार भी फंसती दिख रही है। जबकि दूसरी ओर सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने सफाई दी थी कि लीला सैमसन के पास अगर बोर्ड के कार्यो में हस्तक्षेप का एक भी सबूत है तो वह सामने रखें।

इससे पहले लीला सैमसन ने पैनल के सदस्यों और संस्था के अधिकारियों के भ्रष्टाचार को इस्तीफे की मुख्य वजह बताया था।
उन्होंने कहा था कि सेंसर बोर्ड का मजाक बना दिया गया है और मंत्रालय की ओर से नियुक्त किए गए अधिकारी ही इसे चला रहे हैं।

इसमे ंसरकार का हस्पक्षेप मौजूद है। मैसेंजर ऑफ गॉड 18 जनवरी को रिलीज होने वाली है।

Source: India News from Hindi News Desk

0 comments:

Post a Comment