Friday, 9 January 2015

1322 से 182 हो गया है

भारतीय रेलवे का हेल्प लाइन नंबर 1322 से बदलकर अब 182 नंबर हो गया है। नए साल से नई व्यवस्थाओं के साथ यह नया नंबर भी लागू हो गया है। रेल मंत्रालय द्वारा नंबर बदले जाने की जानकारी रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे के महाप्रबंधकों को दे दी है।


साथ ही सभी मंडल प्रबंधकों को नई सुविधाओं से अवगत कराया गया है। बताया जा रहा है कि आने वाले 6 महीनों तक दोनों हेल्प लाइन नंबर चालू रहेंगे। इसके बाद बोर्ड स्तर से आदेश मिलते ही सिग्नल एंड टेलीकॉम विभाग तीन अंकों वाले नंबर को आरपीएफ कंट्रोल से
जोड़ देगा।

फिलहाल चालू रहेेगी दोनों हेल्पलाइन

यात्रियों की सुविधा के लिए छह माह तक लोगों के लिए दोनों नंबरों को चालू रखा जाएगा बाद में 1322 अपने आप बंद हो जाएगा। रेल यात्रियों की सुविधा क े लिए हाल ही में शुरू की गई ऑल इंडिया सिक्यूरिटी हेल्प लाइन नम्बर 1322 को अब और छोटा कर 182 करने का फैसला लिया गया है। संचार और सू चना प्रौद्योगिकी (टेली कम्प्यूनिकेशन विभाग) द्वारा रेल मंत्रालय को ऑल इंडिया सिक्यूरिटी हेल्प लाइन के लिए छोटा कोड 182 जारी कर दिया गया है।

Source: Nagpur News from Hindi news Desk
Location: Nagpur, Maharashtra, India

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment