राजकीय
नाहटा चिकित्सालय में 1
लाख 92
हजार कीमत
की दो मल्टी पैरामॉनिटर मशीन
पहुंचेगी। इस आधुनिक मशीन से
रोगी की धड़कन, ब्लड
प्रेशर, रक्त
की जांच तुरंत की जा सकेगी।
इसके
अलावा 2 लाख
8 हजार
रूपए की फीटर मॉनिरेट मशीन
आएगी। इससे गर्भवती महिला के
गर्भस्थ शिशु की धड़कन की
स्थिति जानी जा सकेगी। इससे
सामान्य प्रसव अथवा ऑपरेशन
करने की स्थिति भी स्पष्ट हो
सकेगी। इसी तरह 90 हजार
की ईसीजी 3-चैनल
की ऑटोमेटिक मशीन भी आएगी।
इससे ह्वदय की धड़कन का पता
लगाया जा सकेगा।
वहीं
फ्रीबरीलेटर मशीन से हार्ट
बंद होने पर मरीज को शॉक लगाकर
एक बार ह्वदय की गतिविधि फिर
से शुरू की जा सकेगी। चिकित्सालय
में 83 लाख
रूपए का ब्लड डोनर कोच पहंुच
गया है। इस पर रक्तदाता को
लिटाकर रक्त निकालने का कार्य
किया जाएगा। इससे रक्तदाता
को सहुलियत मिलेगी। इनकी खरीद
की प्रक्रिया पूरी कर ली गई
है। जल्द ही ये उपलब्ध हो
जाएंगी।
निजी
या जोधपुर
आधुनिक
मशीन के अभाव में अस्पताल में
अभी थोड़ी परेशानी होते ही
चिकित्सक मरीजों को जोधपुर
रेफर कर देते हैं। संसाधन नहीं
होने से वे किसी भी प्रकार का
जोखिम नहीं उठाते। इन मशीन
से उपचार करने वालों तथा कराने
वालों दोनों का फायदा होगा।
इसलिए
थी जरूरत
नगर
के राजकीय नाहटा चिकित्सालय
से एक लाख की आबादी वाले शहर
बालोतरा के अलावा उपखंड बालोतरा
व सिवाना के 400 से
अधिक गांवों के मरीज जुड़े
हुए हैं। हर दिन उपचार के लिए
सैकड़ों मरीज यहां पहुंचते
हैं। लम्बे समय से चिकित्सालय
में रोग जांच के लिए अत्याधुनिक
मशीन की जरूरत महसूस की जा रही
थी। चिकित्सा व स्वास्थ्य
विभाग की ओर से इन मशीन को
उपलब्ध करवाने के बाद मरीजों
को अच्छी सुविधाएं मिलेगी।
शीघ्र
उपलब्ध होंगे संसाधन
चिकित्सालय
में लम्बे समय से प्रयोगशाला
में कई मशीन की जरूरत महसूस
की जा रही थी। इनकी खरीद की
प्रक्रिया कर ली गई है। शीघ्र
ही यह उपलब्ध होने से मरीजों
को रोग जांच को लेकर अच्छी
सुविधा प्रदान की जाएगी।
बलराजसिंह
पंवार, प्रमुख
चिकित्सा अधिकारी
Source: Barmer News from Rajasthan Newspapers

0 comments:
Post a Comment