Friday, 2 January 2015

3 चरणों में दाखिल होंगे नामांकन

पंचायती राज के तहत होने वाले चुनाव में नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की तिथि में परिवर्तन किया गया है। नामांकन पत्र दाखिल करने को लेकर तिथि में किए परिवर्तन से सम्बंधित आदेश गुरूवार को जारी किए गए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक जिले में तीन चरणों में होने वाले चुनाव के दौरान हर चरण के लिए अलग-अलग नामांकन तिथि निर्घारित की गई है। साथ ही पंचायत समिति वार जिला परिषद सदस्यों के नामांकन पत्र स्वीकार करने के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं।



जानकारी के मुताबिक पंचायत समिति पहाड़ी, नगर, कामां में स्थित जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1 से 5 तथा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 34 से 37 तक, पंचायत समिति सेवर क्षेत्र में स्थित जि.प निर्वाचन क्षेत्र संख्या 23 से 26, पं.स कुम्हेर के जि.प निर्वाचन क्षेत्र संख्या 27 से 30 तक के नामांकन पत्र कलक्ट्रेट स्थित कमरा नम्बर 47 में देव आनंद माथुर सहायक रिटर्निग अधिकारी स्वीकार करेगे।

इसी प्रकार पं.स डीग के जि.प निर्वाचन क्षेत्र संख्या 31 से 33, पं.स रूपवास में जि.प निर्वाचन संख्या 18 से 22, पं.स नदबई में स्थित जि.प निर्वाचन संख्या 06 से 9, पं.स बयाना में स्थित जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 14 से 17 तथा पं.स वैर में स्थित जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 10 से 13 के नामांकन सहायक रिटर्निंग अधिकारी विश्वम्भरलाल कमरा नम्बर 16 में स्वीकार करेंगे।


प्रथम चरण
पंचायत समिति कामां, पहाड़ी, नगर, डीग तथा इनमें जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1 से 5 तक व 31 से 37 तक के नामांकन पत्र 3,5 6 जनवरी को सुबह 11 से अपराह्न 3 बजे तक लिए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 7 जनवरी को रिटर्निग अधिकारी करेंगे।

द्वितीय चरण
पंचायत समिति कुम्हेर, सेवर, नदबई व इनमें स्थित जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 6 से 9 तथा 23 से 30 तक के नामांकन पत्र 9 से 12 जनवरी को लिए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 13 जनवरी को कलक्ट्रेट सभागार में की जाएगी।

तृतीय चरण
पंचायत समिति रूपवास, वैर, बयाना व इनमें स्थित जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 10 चसे 22 तक के नामांकन पत्र 17,19 20 जनवरी को लिए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 21 जनवरी को कलक्ट्रेट सभागार में की जाएगी।


नाम वापसी का समय

प्रथम चरण के तहत दाखिल नामांकन पत्रों की वापसी 8 जनवरी को अपराह्न 3 बजे तक हो सकेगी। इसी प्रकार द्वितीय चरण के नामांकन पत्रों की वापसी 14 जनवरी को अपराह्न 3 बजे तक तथा तृतीय चरण में दाखिल नामांकन पत्रों की वापसी 22 जनवरी को अपराह्न 3 बजे तक हो सकेगी। नामांकन वापसी के लिए निर्घारित समय निकलने के बाद चुनाव मैदान में रहने वाले अभ्यर्थियो को चुनाव चिह्न का आवंटन सम्बंधित तारीख को किया जाएगा।

0 comments:

Post a Comment