शंभूगढ़
कस्बे में बुधवार की रात चोर
बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम उखाड़
ले गए। इसमे करीब 19 लाख
66 हजार
रूपए थे। बस स्टैंड के नजदीक
स्थित यह एटीएम तीन महीने पहले
ही लगा था। बैंक प्रबंधक सुरेश
मंगल ने मामला दर्ज कराया है।
संदिग्धों से पूछताछ की जा
रही है।
पुलिस
के अनुसार चोर शटर का ताला
तोड़कर भीतर घुसे। शटर बंद
कर उन्होंने सेफ खोलने की
कोशिश की। नहीं खुलने पर
उन्होंने गैस कटर से एटीएम
काटा और उखाड़ ले गए। वारदात
रात दो से तीन बजे के बीच हुई।
चौकीदार पवन कुमार गुरूवार
सुबह पहुंचा, तब
एटीएम नदारद मिला। पवन दिन
में चौकीदारी कर रात को शटर
बंद कर जाता है। शटर पर एक ही
ताला था।
कैमरा
भी ले गए
चोर
पहचान छिपाने के लिए कैमरे
को तोड़कर साथ ले गए। पुलिस
ने एटीएम के भीतर लगे सीसीटीवी
के फु टेज पाने का प्रयास किया।
फु टेज बैंक की मुख्य शाखा
बेंगलूरू से ही निकलना सम्भव
था, जहां
गुरूवार को अवकाश था।
विशेष
टीम का गठन
वारदात
के खुलासे के लिए विशेष टीम
का गठन किया है। संदिग्धों
से पूछताछ की जा रही है।
भंवरलाल,
थाना प्रभारी,
शंभूगढ़
Source: Bhilwara News from Rajasthan News Desk
0 comments:
Post a Comment