Thursday, 1 January 2015

साल 2015 में धूम मचाएंगे ये मोबाइल एप

बीते साल 2014 में कई मोबाइल एप छाए रहे जिन्होंने लोगों का प्यार जीता। सभी ने इनको हाथों हाथ लिया क्योंकि यह सभी की जिंदगी को बदलने वाले निकले। अब देखना यह है कि साल 2015 मेें ऎसे कौन से एप हैं जो लोगों की जिंदगी को बदल पाएंगे। हम ने आपके लिए ऎसे ही एप एकत्रित किए हैं जिन पर नए साल में लोगों की निगाहें बनी रहेंगी। आइए जानते हैं इनके बारे में ...


स्लैक 
यह एक कम्यूनिकेशन एप है जो असल में एक गु्रप चैट रूम है जिसमें यूजर प्राइवेट मैसेज करने के अलावा फाइल भी शेयर कर सकता है। लोग इस एप को काफी पसंद कर रहे हैं और यह काफी तेजी से पॉपूलर हो रहा है


हैडस्पेस 
मेडिटेशन करने के लिए यह एक बेहतरीन स्थान है। चौंक गए न लेकिन यह मोबाइल एप इस समय सिलिकॉन वैली में धूम मचाए है जहां कर्मचारियों की प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए मेडिटेशन एक नया ट्रैंड बनकर सामने आया है ...साल 2015 में धूम मचाएंगे ये मोबाइल एप

Source: Gadgets News from Online Hindi News

0 comments:

Post a Comment