शहर
में शुक्रवार सुबह करीब नौ
बजे रेलवे के स्टेशन के बाहर
हनुमान मंदिर पर एक दस साल की
बालिका बिलखती हुई मि ली।
आस-पास
मौजूद लोगों ने उससे बात की
तो वह ज्यादा कुछ नहीं बता
सकी। ऎसे में लोगों ने 1908
पर संपर्क
का चाइल्ड लाइन को सूचित किया।
चाइल्ड
लाइन के कार्यकताओं ने बालिका
से बात कर उसके परिजनों के
बारे में जानकारी जुटाने का
प्रयास किया। इसके बाद बालिका
को बाल कल्याण समिति सुपुर्द
किया। वहां से बालिका को उसकी
मौसी को सौंपन के निर्दश दिए
गए।
नहीं
हुआ मां से संपर्क
बाल
कल्याण समिति ने चाइल्ड लाइन
के सहयोग से बालिका के घर एवं
परिजनों के बारे में जानकारी
मिल गई लेकिन उसकी मां से संपर्क
नहीं हुआ। समिति ने कई मर्तबा
मां के मोबाइल पर संपर्क साथ
लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके
बाद समिति ने बालिका को मौसीं
को सौ ंप दिया।
Source: Bhilwara News
from Rajasthan News Desk
0 comments:
Post a Comment