Thursday, 1 January 2015

दुनिया के 10 बड़े विमान हादसे जिनमें सैकड़ों ने गंवाई जान

एयर एशिया के लापता विमान क्यूजेड 8501 की तलाश फिर से शुरू कर दी गई है। शुरूआती जानकारी के आधार पर हवाई जहाज के समुद्र में गिरने के संकेत मिल रहे हैं। ये विमान इंडोनेशिया के सुरबाया शहर से सिंगापुर जा रहा था और इसमें 162 यात्री सवार थे। इंडोनेशिया के पास ऎसी तकनीकी क्षमता नहीं है कि वो विमान को समुद्र तल से निकाल सके। उन्होंने दूसरे देशों से मदद की अपील की है। इस विमान के लापता होने की खबर ने दुनिया को एक और हादसे के अंदेशे से भर दिया है। हम आपको बता रहे हैं हाल के वर्षो में हुए कुछ बड़े विमान हादसों के बारे में ..


17 जुलाई 2014: नीदरलैंड्स की राजधानी एम्सटरडम से `ालालंपुर जा रहा मलेशियाई एयरलाइंस जब यूRेन के ऊपर से उड़ रहा था, तभी इसे मार गिराया गया। 283 यात्री और 15 क्रू मेंमर सहित कुल 298 लोग मारे गए थे। हादसे में हवा में विमान के परखच्चे उड़ गए और इसके टुकड़े कई किलोमीटर दूर तक फैल गए। यह यूक्रेन का सबसे दर्दनाक हवाई हादसा था 


8 मार्च 2014: आठ मार्च को मलेशिया एयरलाइंस का विमान कुआलालंपुर से बीजिंग जाते समय गायब हो गया था। मलेशिया ने विभिन्न देशों के उपग्रहों से मिली तस्वीरों के आधार पर कहा था कि विमान की आखिरी मौजूदगी हिंद महासागर के दक्षिणी क्षेत्र में पाई गई थी। इस विमान में पांच भारतीय सहित 239 लोग सवार थे ....Read More @ दुनिया के 10 बड़े विमान हादसे जिनमें सैकड़ों ने गंवाई जान

Source: Web Tadka from Latest Hindi News 

0 comments:

Post a Comment