हाड़
कम्पाती सर्दी के तेवर शीत
लहर और बादलो ने बढ़ा दिए।
बुधवार को दिन भर अधिकांश समय
बादल छाए रहने से धूप नहीं
खिली। इससे दिन में धुजणी छूट
गई। लोगों को ऊनी वस्त्रों
से लकदक होना पड़ा।
सुबह
कुछ देर धूप खिली। इसके बाद
बादल छा गए तथा शीत लहर चलने
लगी। इससे दिन में भी सर्दी
बढ़ गई। इसी बीच गलन का भी असर
था। सर्दी के तीखे तेवर होने
तथा अवकाश होने से कई लोेग
घरोें में ही दुबके रहे। धूप
भी नहीं खिलने से राहत नहीं
मिल पाई। दुपहिया वाहनों पर
चलना तो और मुश्किल भरा हो
गया। बाजारो मे सर्दी के तेवर
होने से चहल पहल भी अपेक्षाकृत
कम नजर आई। हालाकि मंगलवार
रात न्यूनतम पारे मे मामूली
उछाल आया, लेकिन
बुधवार को दिन में बादल छाने,
शीत लहर और
गलन से सर्दी के तेवर फिर तीखे
हो गए। शाम ढलते ही कई जगह अलाव
जल गए। लोग यहां-वहां
अलाव तापते नजर आए। बाजारों
मे भी गर्म खाद्य, पेय
पदार्थो की दुकानों पर दिन
भर भीड़ रही। निम्बाहेड़ा,
बेगूं व
कपासन में कहीं-कहीं
मावठ की बारिश हुई है।
Source: Chittorgarh News from Rajasthan Newspaper
0 comments:
Post a Comment