Thursday, 1 January 2015

शीतलहर से धूजणी

हाड़ कम्पाती सर्दी के तेवर शीत लहर और बादलो ने बढ़ा दिए। बुधवार को दिन भर अधिकांश समय बादल छाए रहने से धूप नहीं खिली। इससे दिन में धुजणी छूट गई। लोगों को ऊनी वस्त्रों से लकदक होना पड़ा।




सुबह कुछ देर धूप खिली। इसके बाद बादल छा गए तथा शीत लहर चलने लगी। इससे दिन में भी सर्दी बढ़ गई। इसी बीच गलन का भी असर था। सर्दी के तीखे तेवर होने तथा अवकाश होने से कई लोेग घरोें में ही दुबके रहे। धूप भी नहीं खिलने से राहत नहीं मिल पाई। दुपहिया वाहनों पर चलना तो और मुश्किल भरा हो गया। बाजारो मे सर्दी के तेवर होने से चहल पहल भी अपेक्षाकृत कम नजर आई। हालाकि मंगलवार रात न्यूनतम पारे मे मामूली उछाल आया, लेकिन बुधवार को दिन में बादल छाने, शीत लहर और गलन से सर्दी के तेवर फिर तीखे हो गए। शाम ढलते ही कई जगह अलाव जल गए। लोग यहां-वहां अलाव तापते नजर आए। बाजारों मे भी गर्म खाद्य, पेय पदार्थो की दुकानों पर दिन भर भीड़ रही। निम्बाहेड़ा, बेगूं व कपासन में कहीं-कहीं मावठ की बारिश हुई है।

Related Posts:

  • 3 चरणों में दाखिल होंगे नामांकन पंचायती राज के तहत होने वाले चुनाव में नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की तिथि में परिवर्तन किया गया है। नामांकन पत्र दाखिल करने को लेकर तिथि में किए परि… Read More
  • हल्का ही रहा नववर्ष का सुरूर शहर में नववष्ाü का सुरूर हल्का ही नजर आया। बाजार में कुछ दुकानों पर शाम के वक्त लोग केक और मिष्ठान्न खरीदने पहुंचे। इसके अलावा रौनक कम रही। बा… Read More
  • एटीएम से पैसे नहीं निकले तो उखाड़ ले गए चोर शंभूगढ़ कस्बे में बुधवार की रात चोर बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम उखाड़ ले गए। इसमे करीब 19 लाख 66 हजार रूपए थे। बस स्टैंड के नजदीक स्थित यह एटीएम तीन मही… Read More
  • डीजे साउण्ड की लेनी होगी अनुमति बारावफात के कार्यक्रम में इस बार डीजे साउण्ड का इस्तेमाल करने से पहले अनुमति लेनी होगी। आचार संहिता की पालना में सीएलजी सदस्यों की शुक्रवार को हुई ब… Read More
  • शीतलहर से धूजणी हाड़ कम्पाती सर्दी के तेवर शीत लहर और बादलो ने बढ़ा दिए। बुधवार को दिन भर अधिकांश समय बादल छाए रहने से धूप नहीं खिली। इससे दिन में धुजणी छूट गई। लोग… Read More

0 comments:

Post a Comment