शहर
में नववष्ाü का
सुरूर हल्का ही नजर आया। बाजार
में कुछ दुकानों पर शाम के
वक्त लोग केक और मिष्ठान्न
खरीदने पहुंचे। इसके अलावा
रौनक कम रही।
बाजार
में भी सर्दी के चलते लोग रात
ढलते ही कम हो गए। घरों में
लोगों ने व्यंजन बनाकर नववर्ष
का टेलीविजन सेट के सामने
बैठकर ही आनंद लिया। शहर के
बाहर नाकोड़ा, जसोल,
पचपदरा की
कुछ रेस्टोरेंट में लोग पहुंचे
और यहां नववर्ष का जश्न मनाया।
तापमान
8 डिग्री
साल
के आखिरी दिन चली ठंडी हवाओं
ने आमजन को झकझोर दिया। बुधवार
को न्यूनतम तापमान 8
डिग्री
सेल्सियस पर पहुंच गया। यह
इस सीजन का अब तक का सबसे कम
तापमान है। अधिकतम तापमान
23.7 डिग्री
सेल्सियस दर्ज किया गया।
सुबह
से ही मौसम का मिजाज बदल गया।
दिनभर ठण्ड का अहसास हुआ। मौसम
की इस करवट ने लोगो की दिनचर्या
को भी बदला। नववर्ष की शाम
होने से बाजार में रौनक तो
रही, लेकिन
सर्दी से ठिठुरते लोग नजर आए।
घरों में गर्म पकवानों का आनंद
उठाया गया।
सिवाना.
क्षेत्र
में चल रही सर्द हवाओं ने आम
जनजीवन को झकझोर कर रख दिया।
दिनभर चल रही ठंडी हवाओं से
घर से बाहर निकलना मुश्किल
हो गया है। शाम 6 बजे
के बाद लोगों की आवाजाही कम
हो जाती है।
Source: Barmer News from Rajasthan Hindi News Portal
0 comments:
Post a Comment