Wednesday, 7 January 2015

सोने के भाव ने ग्राहकों का निकाला पसीना

लगातार गिर रहे सोने के कीमत में अब ब्रेक लग गया है। विशेषज्ञों का मानना था कि सोना 27000 से आता है तो इसमें और गिरावट दर्ज की जा सकती है। हालांकि सोने के भाव अब उछलने लगे हैं।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शेयर बाजार और तेल की कीमतों में गिरावट से सोने के तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।

जयपुर सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 200 रूपए चढ़कर दस सप्ताह के उच्चतम स्तर 27,350 रूपए प्रति दस ग्राम बोला गया और चांदी 700 रूपए प्रति किलोग्राम की छलांग लगाकर डेढ़ सप्ताह बाद 37,300 रूपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

जेवराती सोने के भाव भी 200 रूपए चढ़कर 26,000 रूपए प्रति दस ग्राम पर आ गए। कलदार के भाव में कोई उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया।


सिंगापुर से मिली जानकारी के अनुसार पिछले सत्र में सोने में आई 1.3 प्रतिशत की तेजी बरकरार रही और यह 0.5 प्रतिशत ऊपर लगभग तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर 1210.10 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।


बंद भाव : चांदी रिफाइनरी 36,800, चांदी (999) (प्रति किलोग्राम) 37,300 रूपए। जेवराती सोना (प्रति दस ग्राम) 26,000 रूपए, 22/22 वापसी सोने का भाव 25,400, सोना (995) (प्रति दस ग्राम) 27,350 रूपए।

Source: Business News from Hindi News Paper
Location: Jaipur, Rajasthan, India

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment