Monday, 5 January 2015

विराट कोहली को वार्नर ने दी खुली चुनौती!

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के अनुसार भारत के सफलतम कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी के अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के कारण मेजबान टीम को फायदा होगा। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेला जाने वाला चौथा और आखिरी टेस्ट मंगलवार से शुरू होना है।


क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार वार्नर ने कहा, ""धोनी बेहद अनुभवी हैं। उनके पास हर खिलाड़ी को आउट करने की योजना है। उनकी योजनाओं को समझ पाना हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहा है।""

धोनी के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद विराट कोहली को चौथे मैच के लिए टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है। बल्ले से इस सीरीज में अपने प्रदर्शन सहित ऑस्ट्रेलियाई खिलाडियों से वाकयुद्ध से बेहद चर्चा बटोर चुके कोहली की कप्तानी के बारे में वार्नर ने कहा, ""धोनी के अनुभव का टीम को फायदा होता। बहरहाल, कोहली एक जोशीले खिलाड़ी हैं। वह दिल से खेलते हैं। मैं देखना चाहूंगा कि एक कप्तान के तौर पर भी वह कितने आक्रामक होंगे।""


मिशेल जानसन के सिडनी टेस्ट में नहीं खेलने के बावजूद वार्नर का मानना है ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट में ज्यादा मजबूत नजर आएगा।


वार्नर के अनुसार, ""जॉनसन ऑस्ट्रेलियाई टीम के बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और अपनी गेंदबाजी से वह प्रतिद्वंद्वी खिलाडियों को सबसे ज्यादा परेशान भी करते हैं। इसके बाद भी हालांकि टीम में मिशेल स्टार्क और पीटर सिड्ल जैसे गेंदबाज मौजूद हैं जो अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।""

Source: Cricket News from Hindi News Headlines
Location: Sydney NSW, Australia

0 comments:

Post a Comment