Tuesday, 6 January 2015

बीकानेर : ऊंट उत्सव में ऊंटों ने बांधा समां

राजस्थान के बीकानेर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव में सोमवार को ऊंटों के नृत्य और अन्य करतब दिखकर समा बांध दिया गया। डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में सम्पन्न ऊंट उत्सव में संगीत की धुन पर थिरकते हुए ऊ ंटों ने अपने मालिक के इशारे पर एक के बाद एक नजारे पेश कर देशी विदेशी पर्यटकों सहित सभी दर्शकों को अपनी और आकर्षित कर लिया।


झंुझुनंू के छांवरानी गांव के नेकीराम और उसके पुत्र धर्मेद्र के इशारों पर उनके ऊंटों ने कई करतब दिखाए जिसमें दो पैरों पर खडे होकर नृत्य की शुरूआत के बाद चारपाई पर चढ़कर अगले दो पैरों को उठाकर नृत्य की भंगिमा पेश करना, एक के ऊपर एक चारपाई रखकर उस पर चढ़कर ऊंट का नृत्यमुद्रा में पैरों को चारपाई पर अगले दो पैर पटकना, चारपाई पर रखे मात्र तीन फुट लंबे और तीन फु ट चौड़े तख्त पर ऊंट का खड़ा होना जैसे कई करतब देखकर दर्शकों की तालियों से स्टेडियम गूंज उठा।


इसके बाद ऊंटों द्वारा आगंतुकों को माला पहनाई और पानी से भरी केतली को ऊंट ने अपने मुंह में लेकर नेकीराम को पानी पिलाया तो दर्शकों ने दांतों तले ऊंगली दबा ली। ऎसे ही करतब के दौरान नेकीराम ने अपनी गर्दन ऊंट के मुंह में दे दी। ऊंट को छोटी चारपाई पर इंसानों की तरह लेटना सहित नेकीराम ने ऎसे ही कई ऊंटों से कई करतब कराए जिससे दर्शक रोमांचित हो गए।


इससे पूर्व कार्यक्रम में कई खेलकू द प्रतियोगिताएं हुई। इसमें ग्रामीणों की कुश्ती मुख्य आकर्षण रही। स्थानीय पहलवानों को देखकर दो विदेशी पर्यटक स्पेन का फिलीप और स्विटजरलैंड का बैलेन्डिन भी कुश्ती के लिए लालायित हो गए और उन्होंने भी आपस में कुश्ती के दांव पेंच आजमाए। कुश्ती में एक हाथ से विकलांग पहलवान रोहिताश ने भी शिरकत की और एक पहलवान को कड़ी टक्कर दी हालांकि वह हार गया।



उसका जज्बा देखकर स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर के स्थानीय प्रबंधक ने उसे 1100 रूपए का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। विदेशी पर्यटकों के लिए आयोजित राजस्थान की परम्परागत साफा बांधने की प्रतियोगिता में विभिन्न देशों के महिला पुरूष सहित कुल 17 पर्यटकों ने भाग लिया जिसमें जर्मन का मेनुअल प्रथम, स्पेन की इसाबेल द्वितीय और स्पेन का फि लीप तीसरे स्थान पर रहा। बाद में महिलाओं की मटका दौड़ प्रतियोगिता भी हुई। रात में सांस्कृ तिक कार्यक्रम पेश किए गए।

Source: Bikaner News from Rajasthan News Desk
Location: Bikaner, Rajasthan, India

0 comments:

Post a Comment