Showing posts with label Patanjali Baby Products. Show all posts
Showing posts with label Patanjali Baby Products. Show all posts

Monday, 16 November 2015

बाबा रामदेव ने किया पतंजलि आटा नूडल्स लांच, दिसंबर में बेबी प्रोडक्ट लांच की तैयारी

योगगुरु बाबा रामदेव के पतंजलि प्रोडक्ट्स की रेंज में एक और प्रोडक्ट जुड़ गया है। आटा नूडल्स का यह नया प्रोडक्ट अब बाज़ार में उपलब्ध हो गया है। काफी समय से इंतज़ार हो रहे पतंजलि के आटा नूडल्स को सोमवार को बाबा रामदेव ने आधिकारिक लांच कर दिया। 

रामदेव ने कहा कि पतंजलि नूडलस की कीमत 15 रूपए रखी गई है। उन्होंने इस नूडल में किसी तरह की लीड होने की बात से भी इंकार किया।  पतंजलि ने अपने नूडल्स की टैग लाईन ''झट पट पकाओ, और बेफिक्र खाओ'' रखा है। बाबा रामदेव ने आटा नूडल्स के साथ हेल्थ ड्रिंक भी लॉन्च की है। 

लॉन्च के मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि यह स्वदेशी आंदोलन का अहम हिस्सा है। उन्होंने कहा कि पतंजलि के प्रोडक्ट आध्यात्मिकता और आधुनिकता का संगम हैं। नूडल्स और हेल्थ ड्रिंक्स लांच करने के बाद अब पतंजलि जल्द ही हेल्थ बाज़ार में बेबी केयर प्रोडक्ट्स भी दिसंबर में लांच कर सकता है। 


नूडल्स श्रेणी में लम्बे समय तक सरताज रहे मैगी की भी देश के कुछ हिस्सों से बैन हटने से वापसी हो यही है। ऐसे में इस श्रेणी में प्रतिस्पर्धा एक बार फिर चरम पर रहने की संभावना जताई जा रही है।   

गौरतलब है कि बाबा रामदेव के स्वामित्व वाली अतांजलि ग्रुप के बाज़ार में आयुर्वेदिक उत्पादों की विशाल रेंज पहले से ही उपलब्ध है।  इन सभी प्रोडक्ट्स की मांग भी अच्छी खासी है।  इस बात का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि पतंजलि ग्रुप का साल 2014 में टर्नओवर 1200 करोड़ रूपए था।  साल 2015 में 2000 काोद् रूपए के टर्नओवर का संभावित लक्ष्य रखा गया है।


'मैगी से टक्कर नहीं' 
बाबा रामदेव ने पतंजलि नूडल्स के मैगी से मुकाबले की खबरों का खंडन किया।  उन्होंने कहा कि मैगी से उनका कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि दिसंबर के आखिर तक करीब 10 लाख दुकानों और शोरूम में पतंजलि प्रोडक्ट पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है ... बाबा रामदेव ने किया पतंजलि आटा नूडल्स लांच

Source: Business News