Showing posts with label Miscellanious Sports News. Show all posts
Showing posts with label Miscellanious Sports News. Show all posts

Monday, 5 January 2015

बाबा रामदेव ने पहलवान से किए दो हाथ-हाथ, आजमाए दांव

योगगुरू बाबा रामदेव को आपने अभी तक राजनीति के अखाड़े में ही देखा होगा, लेकिन हरिद्वार के दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट के 20वें स्थापना दिवस पर उन्होंने कुछ ऎसा किया, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए।

जी हां! दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट की स्थापना दिवस पर सोमवार को राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती और कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगता के मौके पर बाबा रामदेव कुश्ती के आखड़े में उतर पड़े । बाबा रामदेव अपने से काफी कम उम्र के पहलवान से अखाड़े में भिड़े और उस पर भारी पड़े। आपको बता दें कि बाबा रामदेव ने 5 जनवरी 1995 में दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट की स्थापना की थी।

इस मौके पर केंद्रीय सड़क और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, खेल मंत्री सर्वानंद सोनवाल, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाला खट्टर भी मौजूद थे।

कुश्ती के बाद बाबा रामदेव ने बताया कई वर्ष पूर्व मैं कुश्ती लड़ता था, आज मैंने इसमें फिर से हाथ आजमाने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि योग, गाय का दूध और खीर उनकी ताकत का राज है।


उन्होंने कहा इस तरह का आयोजन स्वदेशी खेल को बढ़ावा देना है। मेरा उद्देश्य देशी खेल नई बुलंदियों को छुये।