Showing posts with label bhilwara hindi news. Show all posts
Showing posts with label bhilwara hindi news. Show all posts

Wednesday, 29 July 2015

जादू टोने की आशंका में अजमेर जियारत के बहाने एक ही परिवार के छह जनों की नृशंस हत्या

अजमेर दरगाह जियारत का झासा देकर निम्बाहेड़ा के एक ही परिवार के छह सदस्यों की नृशंस हत्या कर दी गई। जिले के माण्डल थाना क्षेत्र में हुए इस जघन्य हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलास करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों ने जादू टोने के की आशंका में समूचे परिवार की हत्या की वारदात को अंजाम देना कबूल किया।
मंगलवार सुबह चित्तौडग़ढ़ जिले के निम्बाहेड़ा निवासी युनूस व चांदतारा के खून से लथपथ शव मांडल थाना क्षेत्र में नाले के पास मिले थे। उसके बाद पुलिस ने देर रात मृतक दंपती के चारों बच्चों अशरफ(10), गुडिया (5), आशिदा(3), सवीन (1) के शव देर रात रायसिंहपुरा तालाब के पास मिले।

पुलिस उप अधीक्षक पूरण सिंह भाटी ने इस जघन्य हत्याकांड के बारे में बताया कि मृतक युसूफ के पड़ौस में ही सलीम खां मेव और उनका परिवार रहता था। पिछले दिनों सलीम के पुत्र शराफत खां व उनके परिजनों को शक था कि उसके पिता व परिवार पर जादू टोटके कराए हैं। इसलिए उसके पिता की मौत हुई है।
शराफत ने मन ही मन युसूफ से बदला लेने की ठान ली और पूरे परिवार को ठिकाने लगाने की योजना बना ली। इस योजना में उसने अपने धर्म के मामा मध्यप्रदेश के नीमच जिले के कूकड़ेश्वर निवासी राजेश पुत्र रतन खटीक को शामिल कर लिया। 27 जुलाई को शराफत के पिता सलीम का चालीसवां था।
उस पर राजेश निम्बाहेड़ा आया था। भाटी ने बताया कि चालीसवें के खाने में मृतक युसूफ का पूरा परिवार जीमने गया था। चालीसवें के कार्यक्रम के बाद युसूफ को कहा कि मेरे पास टवेरा गाडी है, जो राजेश लेकर आया है। हम अजमेर जियारत करने जा रहे हैं। तुम भी पूरे परिवार सहित तैयार हो जाओ।
शराफत के आग्रह पर दंपती बच्चों सहित तैयार हो गए तथा आठों जने अजमेर के लिए निकल पड़े। रास्ते में मांडल के पास शराफत व राजेश ने मिलकर युसूफ व उसके पूरे परिवार को मौत के घाट उतार शवों को नाले व तालाब में फेंक दी। भाटी ने बताया कि दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर टवेरा गाडी जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी।
गौरतलब है कि मंगलवारसुबह साढ़े सात बजे हाइवे की सर्विस लाइन से सौ कदम दूर हीराजी का खेड़ा मार्ग से गुजर रहे लोगों ने बरसाती नाले में दम्पती के औंधे मुंह पड़े शव देखे। महिला और पुरुष के शव एक-दूसरे से तीस फीट की दूरी पर थे।
सूचना पर माण्डल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा, सहाड़ा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरितासिंह, माण्डल पुलिस उपाधीक्षक पूरणसिंह भाटी मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम और खोजी श्वान कुटीपी को भी वहां बुला लिया गया था।

Source: Latest Hindi News from Bhilwara News Desk

Saturday, 3 January 2015

मां के लिए बिलखती रही बालिका

शहर में शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे रेलवे के स्टेशन के बाहर हनुमान मंदिर पर एक दस साल की बालिका बिलखती हुई मि ली। आस-पास मौजूद लोगों ने उससे बात की तो वह ज्यादा कुछ नहीं बता सकी। ऎसे में लोगों ने 1908 पर संपर्क का चाइल्ड लाइन को सूचित किया।

चाइल्ड लाइन के कार्यकताओं ने बालिका से बात कर उसके परिजनों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया। इसके बाद बालिका को बाल कल्याण समिति सुपुर्द किया। वहां से बालिका को उसकी मौसी को सौंपन के निर्दश दिए गए।



नहीं हुआ मां से संपर्क

बाल कल्याण समिति ने चाइल्ड लाइन के सहयोग से बालिका के घर एवं परिजनों के बारे में जानकारी मिल गई लेकिन उसकी मां से संपर्क नहीं हुआ। समिति ने कई मर्तबा मां के मोबाइल पर संपर्क साथ लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद समिति ने बालिका को मौसीं को सौ ंप दिया।


Source: Bhilwara News from Rajasthan News Desk

Friday, 2 January 2015

एटीएम से पैसे नहीं निकले तो उखाड़ ले गए चोर

शंभूगढ़ कस्बे में बुधवार की रात चोर बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम उखाड़ ले गए। इसमे करीब 19 लाख 66 हजार रूपए थे। बस स्टैंड के नजदीक स्थित यह एटीएम तीन महीने पहले ही लगा था। बैंक प्रबंधक सुरेश मंगल ने मामला दर्ज कराया है। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।


पुलिस के अनुसार चोर शटर का ताला तोड़कर भीतर घुसे। शटर बंद कर उन्होंने सेफ खोलने की कोशिश की। नहीं खुलने पर उन्होंने गैस कटर से एटीएम काटा और उखाड़ ले गए। वारदात रात दो से तीन बजे के बीच हुई। चौकीदार पवन कुमार गुरूवार सुबह पहुंचा, तब एटीएम नदारद मिला। पवन दिन में चौकीदारी कर रात को शटर बंद कर जाता है। शटर पर एक ही ताला था।



कैमरा भी ले गए
चोर पहचान छिपाने के लिए कैमरे को तोड़कर साथ ले गए। पुलिस ने एटीएम के भीतर लगे सीसीटीवी के फु टेज पाने का प्रयास किया। फु टेज बैंक की मुख्य शाखा बेंगलूरू से ही निकलना सम्भव था, जहां गुरूवार को अवकाश था।

विशेष टीम का गठन
वारदात के खुलासे के लिए विशेष टीम का गठन किया है। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

भंवरलाल, थाना प्रभारी, शंभूगढ़

Source: Bhilwara News from Rajasthan News Desk

Wednesday, 31 December 2014

पत्नी ने किया ऎसा कारनामा, पति हो गया हैरान

पति के जीवित रहते हुए उसे मृत घोषित कर एक महिला गत डेढ़ वर्ष से विधवा पेंशन उठा रही है। यह मामला कोटड़ी तहसील क्षेत्र के लसाडिया में सामने आया है।

सूत्रों के अनुसार लसाडिया निवासी नंदकिशोर तेली भीलवाड़ा में रह कर एम.कॉम व सीएस की तैयारी कर रहा है, लेकिन उस वक्त उसके पैरों तले जमीन खिसक गई, जब उसे मालूम हुआ कि सरकारी कागजों में उसकी धर्मपत्नी कंकू पुत्री भगवान लाल तेली निवासी जाटो खेड़ा कोटड़ी ने उसे मृत घोषित कर रखा है। इसी आधार पर वह राज्य सरकार की विधवा पेंशन योजना का लाभ उठा रही है।




पांच सौ रूपए की पेंशन
पंचायत समिति कोटड़ी के लोकसूचना अधिकारी की ओर से सूचना के अधिकार तहत दिए गए दस्तावेजों के अनुसार कंकू ने 19 जून 2013 को विधवा पेंशन आवेदन पेश किया था।

इसी आवेदन के आधार पर उसकी विधवा पेंशन 20 जून 2013 को मंजूर की गई। उसे प्रति माह 500 रूपए का भुगतान मनीऑडर के जरिए किया जा रहा है।


देखो मैं जिंदा हूं
नंदकिशोर (25) ने पत्रिका के समक्ष पेश होते हुए बताया कि वह मरा नहीं, बल्कि जीवित है। उसने बताया कि घरेलू विवाद को लेकर पत्नी कंकू ने उसके खिलाफ एक प्रकरण परिवार न्यायालय में चार मार्च 2013 को दर्ज करवाया, जिसकी गत दिनों पेशी थी।


एक अन्य मामले में सदर थाना पुलिस ने अंतिम रिपोर्ट न्यायालय में पेश की है। उसका कहना है कि उसने गलत किया है, यह राजकोष्ा की राशि का दुरूपयोग है।

Monday, 29 December 2014

प्रखर ने बढ़ाया वस्त्रनगरी का मान

भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) समेत देश के अन्य प्रबंधन संस्थानों में प्रवेश के लिए हुए कॉमन एडमिशन टेस्ट का परिणाम शनिवार देर शाम जारी हुआ।

देश के 1 लाख 70 हजार परीक्षार्थियों में शहर के आरसी व्यास कॉलोनी निवासी प्रखर दरगड़ ने 115वां स्थान प्राप्त किया है। प्रखर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा-दादी रामजस व बदाम देवी दरगड़ एवं माता-पिता रतनलाल दरगड़ व आशा दरगड़ को दिया। प्रखर ने कैट मे 99.93 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

वेबसाइट सुस्त
देशभर से पहली बार 16 प्रतिभागियों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किए। हालांकि, वेबसाइट सुस्त रहने के कारण देर रात तक कैट के अधिकतर परिणाम सामने नहीं आ सके। चयनित छात्रों को देशभर में छह नए खोले गए आईआईएम समेत 19 आईआईएम और लगभग 100 अन्य प्रबंधन संस्थानों में प्रवेश मिलेगा। इस बार परिणाम देखने के लिए कैट द्वारा अभ्यर्थियों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड भेजा है। ऎसे में कोई भी कोचिंग संस्थान सीधे छात्रों के परिणाम नहीं देख पाया। और पढ़े...@ प्रखर ने बढ़ाया वस्त्रनगरी का मान