Showing posts with label India-News. Show all posts
Showing posts with label India-News. Show all posts

Thursday, 15 September 2016

Rafale Deal: India To Finalize The Purchase of 36 Rafale Fighter Jets

Rafale India France Deal

Since last few years, India was negotiating with the France in concern to the Rafale fighter jet deal. But it seems that Indian government is on the verge of long-awaited deal with the France government. As per the reports, Indian government is all set to allot a green signal for purchasing 36 fighter jets.

Speaking on the deal, government stated "The contract and the inter-governmental agreement are now being fine-tuned. The deal is in the final stages now,". Speaking more on the deal between two developing countries, the countries have locked the deal for around 55,000 rupees. The cumulative cost includes fighter jets, their weapons, maintenance package, etc. Under this latest deal, France will start delivering 36 Rafale from 2019 starting.

Getting into its technicalities, the 18 MMRCA fighter jet will be delivered to India without any delay. Whereas the latter once will solely build in India.

MMRCA was finalised by the IAF after-field trials along with Eurofighter Typhoon, American F-16 and F/A-18, Swedish Gripen and Russian miG-35. In all, Rafale beat the others and was selected by the IAF for their fighters.

Stay updated Latest India News.

Friday, 9 September 2016

Kapil Sharma Asks PM Modi Over Demand of Bribe By BMC Officials

India's most popular comedian Kapil Sharma is in news once again, this time not for his comic actions. He has become the latest victim of country's infamous bureaucratic system. The actor was asked to pay a bribe of rs 5 lakh by a Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) officials for clearing the file of his new office that is under construction.



And kapil sharma took this issue on twitter and tweeted that:

" I am paying 15 cr income tax from last 5 year n still i have to pay 5 lacs bribe to BMC office for making my office @narendramodi," Sharma said in a tweet."

and in his next tweet he again tagged prime minster narendra modi and asked, "Yeh hain aapke achhe din ?"

Maharashtra CM Devendra Fadnavis also took notice of the matter, and replied to Sharma on Twitter. In his tweet he asked kapil sharma to provide all information and directed MC, BMC to strict action against BMC officer who asked for bribe and promised him to take strict action.

BMC has also requested Sharma to make a formal complaint and tell them the name of the officer who demanded bribe from him.

Source: www.rajasthanpatrika.com

Sunday, 21 February 2016

Jat agitation out of control, schools and colleges to remain closed till 22nd Feb

The worries of central government have been increased following the violent and out-of-control situation of Haryana Jat agitation. As per the BJP sources, PM Narendra Modi is not happy with the Haryana CM Manohar Lal Khattar's working style. According to him, the state's government has completely failed in understanding and handling the situation.

Political Game

According to BJP, there is a possible political conspiracy behind this agitation and it has been done in a planned way to prove the Manohar lal led government failed on multiple fronts. However, considering the seriousness of the situation, the state government is currently working on the strategy of keeping quite. The party sources also said that the Rohtak, Panipat and Jhajhar, which have been influence areas of Ex CM Hooda, are currently the leading areas of this agitation.

The top brass of BJP is also scrutinizing the possibility of top Jat leaders of the party in Haryana being behind this agitation to displace CM Khattar from his position.



Due to the order of Supreme Court, the BJP government in the State has not been able to announce reservation for Jats. Jats are currently getting the benefit of reservations in the states of UP, Rajasthan and Delhi, where they fall in the backward classes.

Blockade in Gurgaon

Gurgaon has been blocked since last four days due to this agitation. The agitators can be seen everywhere on main connecting points of the City.



Our Right” Says Jats

The National committee of Jats for this agitation has appealed the Jat community and other communities of the state to maintain peace and harmony. As per president of this committee, “The reservation is the very right of the Jat community.” Jats have been demanding reservation in the central government, asking Modi government to pass a bill in the parliament for Jat reservation under the OBC quota in central services.

Expected Agitation in UP

Last year, a petition was filed in the Allahabad High - Court against Jat reservation on the basis of the judgment of Supreme court. On the Basis of this judgment, Allahabad high-court instructed the state government to follow the Supreme court's order and rethink on Jat reservation in the state.



Demand dismissed by Backward Class Commission

The national backward class commission had dismissed the demand of Jats, not considering them socially or financially backward. However, the UPA government had announced the reservation for Jats in the Central government, not taking into consideration the recommendations of the committee.

Stay tuned with us for more Haryana News in Hindi and Jat Reservation News in Hindi.

Tuesday, 8 December 2015

पशु नहीं, अब मनोरंजन बना सोनपुर मेले का मुख्य आकर्षण


बिहार में सारण जिले के सोनपुर में प्रतिवर्ष लगने वाले विश्व प्रसिद्ध मेले में आने वाले पशुओं की संख्या में निरन्तर कमी होने से इसका मुख्य आकर्षण भले ही घटता जा रहा हो लेकिन खाने-पीने और मनोरंजन के आधुनिक साधनों के उपलब्ध होने के कारण अभी भी खासी तादाद में लोग यहां जुट रहे हैं।

सोनपुर मेले में पहले हजारों की तादाद में देश के कोने-कोने से पशु खरीद-बिक्री के लिए आते थे लेकिन पिछले कुछ सालों से मेले में आने वाले पशुओं की संख्या लगातार घटती जा रही है। ऐसा दूसरे राज्यों से पशुओं के लाने पर रोक, वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के प्रभावी तरीके से अमल की वजह से हो रहा है।

अब पशुओं को बिक्री के लिए लाने में तरह-तरह की दुश्वारियां पेश आती हैं। हाथी और राष्ट्रीय पक्षी मोर के साथ ही कई पक्षियों की खरीद-बिक्री पर रोक भी सोनपुर के पशु मेले का स्वरुप बदलने की वजह मानी जा रही है। जो पशु यहां लाए भी जाते हैं वे दो ही चार दिनों में बिक जाते हैं या उनके मालिक उन्हें लौटा ले जाते हैं।


सोनपुर के हरिहर क्षेत्र में 23 नवम्बर को शुरु हुए इस मेले में लाए गए कुछ हाथी बिके और बाकी तीन दिनों में ही वापस ले जाए गए। हाथियों की बिक्री के लिए व्यापारियों ने एक तरीका निकाल लिया है, वे हाथी को दान में देने का एक प्रपत्र तैयार करवाकर उसकी खरीदार और विक्रेता के बीच अदला-बदली कर लेते हैं। इससे वे कानूनी पचड़े में फंसने से बच जाते हैं।

मेले में लाए गए घोड़े भी या तो बिक गए या वापस चले गए। एक महीने तक चलने वाले मेले के पन्द्रहवें-सोलहवें दिन यहां 15-20 घोड़े ही बचे हैं। वहीं मेले में लगभग 20 गायें ही अब बची हैं जो खरीदार की बाट जोह रही हैं। बकरियां भी 40-45 ही रह गई हैं। बैल बाजार भी उजड़ा नजर आता है। 

















ट्रैक्टर के दौर में अब बैलों की वैसे भी मांग नहीं रही है। गधे, खच्चर, ऊंट और अन्य पशु तो यहां अब नजर ही नहीं आते। चिड़यिा बाजार हालांकि कुछ गुलजार नजर आता है क्योंकि उसी से जुड़ा कुत्ता बाजार है जहां विभिन्न नस्लों के कुछ कुत्ते बिक्री के लिए बचे हुए हैं। इस बाजार में लोगों की भीड़ रहती है। 


Monday, 16 November 2015

बाबा रामदेव ने किया पतंजलि आटा नूडल्स लांच, दिसंबर में बेबी प्रोडक्ट लांच की तैयारी

योगगुरु बाबा रामदेव के पतंजलि प्रोडक्ट्स की रेंज में एक और प्रोडक्ट जुड़ गया है। आटा नूडल्स का यह नया प्रोडक्ट अब बाज़ार में उपलब्ध हो गया है। काफी समय से इंतज़ार हो रहे पतंजलि के आटा नूडल्स को सोमवार को बाबा रामदेव ने आधिकारिक लांच कर दिया। 

रामदेव ने कहा कि पतंजलि नूडलस की कीमत 15 रूपए रखी गई है। उन्होंने इस नूडल में किसी तरह की लीड होने की बात से भी इंकार किया।  पतंजलि ने अपने नूडल्स की टैग लाईन ''झट पट पकाओ, और बेफिक्र खाओ'' रखा है। बाबा रामदेव ने आटा नूडल्स के साथ हेल्थ ड्रिंक भी लॉन्च की है। 

लॉन्च के मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि यह स्वदेशी आंदोलन का अहम हिस्सा है। उन्होंने कहा कि पतंजलि के प्रोडक्ट आध्यात्मिकता और आधुनिकता का संगम हैं। नूडल्स और हेल्थ ड्रिंक्स लांच करने के बाद अब पतंजलि जल्द ही हेल्थ बाज़ार में बेबी केयर प्रोडक्ट्स भी दिसंबर में लांच कर सकता है। 


नूडल्स श्रेणी में लम्बे समय तक सरताज रहे मैगी की भी देश के कुछ हिस्सों से बैन हटने से वापसी हो यही है। ऐसे में इस श्रेणी में प्रतिस्पर्धा एक बार फिर चरम पर रहने की संभावना जताई जा रही है।   

गौरतलब है कि बाबा रामदेव के स्वामित्व वाली अतांजलि ग्रुप के बाज़ार में आयुर्वेदिक उत्पादों की विशाल रेंज पहले से ही उपलब्ध है।  इन सभी प्रोडक्ट्स की मांग भी अच्छी खासी है।  इस बात का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि पतंजलि ग्रुप का साल 2014 में टर्नओवर 1200 करोड़ रूपए था।  साल 2015 में 2000 काोद् रूपए के टर्नओवर का संभावित लक्ष्य रखा गया है।


'मैगी से टक्कर नहीं' 
बाबा रामदेव ने पतंजलि नूडल्स के मैगी से मुकाबले की खबरों का खंडन किया।  उन्होंने कहा कि मैगी से उनका कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि दिसंबर के आखिर तक करीब 10 लाख दुकानों और शोरूम में पतंजलि प्रोडक्ट पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है ... बाबा रामदेव ने किया पतंजलि आटा नूडल्स लांच

Source: Business News

Tuesday, 3 November 2015

निर्भया कांड में न्याय मिला या नहीं कह नहीं सकते, लेकिन कानून की पालना ज़रूर हुई है: मेनका

 केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा है कि निर्भया गैंग रेप मामले पर पीड़ित पक्ष को न्याय मिला है या नहीं कहा नहीं जा सकता, लेकिन कानून की पालना ज़रूर हुई है। गांधी ने यह प्रतिक्रिया इस मामले में लिप्त एक बाल अपचारी के बाल सुधार गृह से रिहा होने से पहले दी है।  

मेनका गांधी ने इस बात पर भी ज़ोर दिया है कि प्रशासन को इस बाल अपचारी के  बाद भी उसकी हर गतिविधियों पर नज़र बनाये रखने की ज़रुरत है। 

उन्होंने कहा कि इस मामले में कानून की पालन तो हुई है, लेकिन वह इस बात को लेकर असमंजस में है कि जघन्यतम अपराध में आने वाला निर्भया गैंगरेप कांड में सुनाया गया फैसला क्या न्याय के हिसाब से सही था। 


उन्होंने कहा कि न्याय को कानून के साथ मिलाकर उलझना नहीं चाहिए क्यों कि कई बार दोनों में अंतर होता है। अपनी बात रखते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बाल अपचारी दोषी है लेकिन सजा के तौर पर उसे केवल बाल सुधार गृह ही भेजा जा सकता है। मेनका ने कहा कि हम इसी विसंगति को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं।

अब वो अपनी सजा पूरी करके बाहर आ रहा है और उसके खिलाफ तब तक कुछ नहीं किया जा सकता जब तक वो कोई दूसरा अपराध नहीं करता।

गौरतलब है कि 16 दिसंबर 2012 को एक 23 वर्षीय फिजियोथेरेपी इंटर्न छात्रा के साथ गैंग रेप की जघन्य वारदात को अंजाम दिया गया था। आरोपियों ने अपने मंसूबों को इतनी घिनौने तरीके से अंजाम दिया था कि पीड़ित छात्रा की बाद में मौत हो गई थी।  



इस दिल दहला देने वाली घटना की जांच करते हुए पुलिस ने एक किशोर को भी निरुद्ध किया था।  जिसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया था।  अब जब इस बाल अपचारी के बाल सुधार गृह में तीन साल की अवधि की मियाद ख़त्म हो रही है उसे रिहा कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया जाना है।

खबर ये भी है कि बाल अपचारी को रिहा करने का तय दिन 15 दिसंबर है लेकिन दिल्ली सरकार चाहती है कि उसे एक सप्ताह पहले ही रिहा कर दिया जाए।  सरकार को इस बात का अंदेशा है कि बाल अपचारी के रिहा होने पर कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है ... निर्भया कांड में न्याय मिला या नहीं कह नहीं सकते

Source: Hindi News

Tuesday, 20 October 2015

पाकिस्तान की भारत को धमकी कहा, हमारे हथियार सजावट के लिए नहीं


भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। अब पड़ोसी पाकिस्तान ने भारत को फिर धमकी दी है। पाकिस्तान ने एक बार फिर परमाणु बम को लेकर भारत को धमकी दी है। इस बार पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज चौधरी ने कहा कि हमने भारत के खिलाफ छोटे एटमी हथियार बना रखे हैं।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ अमरीका दौरे पर गए चौधरी ने कहा कि इन छोटे एटमी हथियारों का इस्तेमाल भारत के कोल्ड स्टार्ट डॉक्ट्रिन का जवाब देने के लिए किया जाएगा।

क्या है कोल्ड स्टार्ट  डॉक्ट्रिन?
दरअसल संसद पर हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन पराक्रम शुरू किया था। हालांकि इसके बाद भी 2008 में मुंबई पर हमला हो गया। इसके बाद किसी भी तरह का हमला रोकने के लिए सेना ने नई कोल्ड स्टार्ट पॉलिसी बनाई, जो कि तुरंत जवाबी कार्रवाई को अंजाम देती है।

इससे पहले भी दी है पाक ने धमकी
ऎसा पहली बार नहीं जब पाकिस्तान ने भारत को धमकाया हो। इससे पहले भी पाकिस्तान की ओर से कई बार धमकी भरे बयान आ चुके हैं।  गौरतलब है कि इससे पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने चेतावनी भरी लफ्जों में कहा था कि पाकिस्तान के हथियार सजावट के लिए नहीं हैं।

उनके देश पर जंग थोपी जाती है तो हम हथियारों का भारत के खिलाफ इस्तेमाल करेंगे। वहीं जब म्यांमार में घुसकर भारतीय सेना ने आतंकी संगठनों को सबक सिखाया था तब पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने भारत को भड़काने वाला बयान दिया था।

मुशर्रफ ने एक पाकिस्तान टीवी को दिए साक्षात्कार में कहा था कि क्या पाकिस्तान ने परमाणु बम शब-ए-बारात जैसे मौकों के लिए बनाए हैं। 

और पढ़े - भारत की AGNI से डर गया था 'अमेरिका', सिर्फ 10 मिनट में निकाल देगा PAK और चीन की सारी दादागीरी

Source:  Breaking Hindi News

Tuesday, 13 October 2015

PAK से आगे निकला भारत, तेजस में होगी पाकिस्तान के JF-17 को तबाह करने की ताकत


स्वदेशी टेक्नोलॉजी से बने भारत के पहला लाइट वेटेड फाइटर प्लेन तेजस में इंडियन एयरफोर्स ने बदलाव करने का फैसला किया है। इस बदलाव का मकसद तेजस को पाकिस्तान के JF-17 Thunder प्लेन को तबाह करने लायक बनाना है। 43 बदलाव के साथ 100 तेजस फाइटर जेट को इंडियन एयरफोर्स में शामिल किया जाएगा। शीर्ष रक्षा अधिकारी के मुताबिक यह फाइटर प्लेन पाकिस्तानी लड़ाकू  विमान JF-17 को मात दे सकता है।
गौरतलब है कि तेजस भारत द्वारा विकसित हल्का फाइटर जेट प्लेन है। यह हिन्दुस्तान एरोनाटिक्स लिमिटेड द्वारा विकसित वन सीटर, एक जेट इंजन वाला और अनेक भूमिकाओं वाला हल्का युद्धक विमान है। विमान का आधिकारिक नाम तेजस 4 मई 2003 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने रखा था। यह विमान पुराने पड़ रहे MiG-21 का स्थान लेगा।
तेजस में होंगे ये बदलाव
- 57 कमियों में से कुल 43 बदलाव किए जाएंगे
- तेजस को AESA (active electronically scanned array) रडार के साथ जोड़ा जाएगा।
- हवा में ईंधन भरे जाने की क्षमता।
- लंबी दूरी की BVR (Beyond Visual Range) मिसाइल से लैस।
- दुश्मनों के रडार और मिसाइल को जैम करने के लिए एडवांसड इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर।
- एक घंटे के भीतर ही उड़ान भरने और उतर सकने की क्षमता।
अभी का तेजस
- मैक्सिमम स्पीड: 1920 किलोमीटर/घंटा    
- एक बार में रेंज: 850 किलोमीटर
- मिसाइलें: 2 क्लोज कॉम्बैट, 2 लॉन्ग रेंज मिसाइलें
- कीमत: करीब 200 करोड़ रुपए
- भार: 5,680 किग्रा गोला-बारूद के साथ
- सुपरसोनिक रफ्तार: 1.8 मेक

पाकिस्तान का जेएफ-17 थंडर
- चीन और पाकिस्तान ने मिलकर बनाया
- मैक्सिमम स्पीड: 1960 किलोमीटर/घंटा
- एक बार में रेंज: 3400 किलोमीटर
- मिसाइलें: 5 क्रूज मिसाइलें (PL-12 medium-range; PL-7, PL-8, PL-9, AIM-9P short-range)
- कीमत: 180 करोड़ रुपए
- बॉम्ब- जनरल और लेजर गाइडेड  बॉम्ब ... तेजस में होगी पाकिस्तान के JF-17 को तबाह करने की ताकत
Source:  India News from Rajasthan Hindi News Desk

Monday, 12 October 2015

मायावती से छिन सकता है 'हाथी', जानिए क्या है वजह


राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा बरकरार रखने के लिए जूझ रही बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को इस सम्मानजनक स्थिति की खातिर बिहार विधानसभा में आठ फीसदी मत हासिल करना ही होगा। बसपा के सामने इस समय कठिन समय है, क्योंकि बिहार विधानसभा की 243 सीट पर चार राजनीतिक मोर्चे मैदान में हैं। सन 1997 में राष्ट्रीय दर्जा हासिल करने वाली बसपा को 2014 में लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं मिलने से उसका यह दर्जा संकट में है।
बसपा ने हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा की सभी सीटों पर चुनाव लडा था, लेकिन हरियाणा में उसे मात्र एक सीट ही मिली थी। महाराष्ट्र में उसका खाता ही नहीं खुला। हरियाणा और महाराष्ट्र में उसे 2009 की अपेक्षा 2014 के चुनाव में वोट भी कम मिले।
क्यों न पार्टी का राष्ट्रीय दर्जा समाप्त कर दिया जाए?
लोकसभा के 2014 में हुए चुनाव के बाद चुनाव आयोग ने बसपा को कारण बताओं नोटिस जारी कर पूछा था कि क्यों न/न पार्टी का राष्ट्रीय दर्जा समाप्त कर दिया जाए। हालांकि चार या इससे अधिक राज्यों में राज्यस्तर का दर्जा मिले होने पर भी राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा बरकरार रह सकता है। बसपा को तीन राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार में स्टेट पार्टी का दर्जा हासिल है। हरियाणा और महाराष्ट्र में दो सीट जीतने या आठ प्रतिशत मत हासिल कर लेने पर वहां भी इसे राज्यस्तरीय पार्टी का दर्जा मिल सकता था।
छिन सकता है हाथी चुनाव चिन्ह
राष्ट्रीय दर्जा बरकरार रहने पर आल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन पर चुनाव प्रचार के लिए पर्याप्त प्रसारण अवधि मिल जाता है और चुनाव चिन्ह के रुप में हाथी भी सुरक्षित रहेगा। राष्ट्रीय दर्जा नहीं रहने पर चुनाव चिन्ह हाथी भी छिन सकता है ... Bihar Election 2015 Latest News in Hindi

Saturday, 10 October 2015

बिहार चुनाव: लालू की धमकी, 'आरक्षण खत्म हुआ तो लगा लूंगा फांसी'


बिहार में चुनाव के पहले चरण का प्रचार थमने के एक दिन पहले शनिवार को एक बार फिर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने विपक्ष करारा हमला बोला है। आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने नवादा में चुनाव प्रचार के दौरान धमकी दी कि यदि पिछड़ों का आरक्षण खत्म हुआ तो वह फांसी लगा लेंगे।
गौरतलब है कि लालू का यह बयान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान पर आया है जिसमें भागवत ने कहा था कि सरकार को आरक्षण नीति की समीक्षा करनी चाहिए।
लालू ने पुरानी बातें भी दोहराते हुए कहा कि मोदी कहते हैं कि लालू शैतान है, मैं यदुवंशी हूं, पिछड़ा हूं इसलिए मोदी मुझे शैतान कहते हैं।

मैं कहता हूं कि अगर मैं शैतान हूं तो तुम ब्रह्म पिशाच हो। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी वाले कहते हैं कि बिहार में जंगलराज है, क्या बिहार के लोग जंगली हैं। इससे पहले लालू ने ट्वीट कर कहा किउन्होंने बीजेपी की हालत पतली कर दी है।
बिहार में पीएम को  पंचायत स्तर तक नुक्कड़ सभाएं करनी पड़ रहीं हैं, बिहार को पीएम नहीं सीएम चाहिए। 
Read more about Bihar Elections 2015 from Hindi News Desk

Friday, 9 October 2015

लालू का मोदी को जवाब कहा, मैं शैतान तो मोदी परम पिशाच


आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए मोदी को परम पिशाच कहा है। लालू को पीएम मोदी ने बिहार के बेगूसराय में गुरवार को हुई अपनी चुनावी रैली के दौरान शैतान कहा था।
लालू ने मोदी पर जवाबी हमला करते हुए कहा कि अगर मोदी ने हमको शैतान कहा है तो मोदी खुद परम पिशाच हैं।

परम पिशाच इनको गुजरात के दंगों में सवार था। लालू ने इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह को भी नरभक्षी कहा था।

लालू ने शाह के खिलाफ बोलते हुए कहा था कि सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया जानती है कि गुजरात दंगों के दौरान शाह नरभक्षी के रूप में विख्यात हुए थे।

इस नरभक्षी के बिहार में घुसने का मतलब हमको समझ में नहीं आ रहा है। बिहार चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।

ऐसे में राजनितिक पार्टियां एक दूसरे पर बेतुके बयान देने से बाज नहीं आ रही हैं। ताजा बयान में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी पीएम बनने के लायक नहीं, पूरा देश उन पर थू-थू कर रहा है।

Read More on Bihar Election 2015 from Rajasthan Patrika Hindi News Desk

Monday, 5 October 2015

दादारी कांड: अखलाक ने आखिरी बार अपने हिन्दू दोस्त को फोन कर मांगी थी मदद

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के दादरी कस्बे के बिसाहड़ा गांव मेंं गोमांस रखने की अफवाह के चलते हिंसक भीड़ के हाथों मारे गए अखलाक ने मदद के लिए आखिरी बार अपने बचपन केे हिंदू दोस्त को फोन किया था। लेकिन जब तक हिंदू दोस्त मदद को पहुंचता तब तक अखलाक की मौत हो चुकी थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अखलाक ने आखिरी बार फोन अपने बचपन के दोस्त मनोज सिसोदिया से की थी जो गांव मेंं ही एक परचून की दुकान चलाता है। मनोज को अखलाक के घर पहुंचने मे करीब 15 मिनट का समय लगा लेकिन तब तक अखलाक की मौत हो चुकी थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मनोज अपने दोस्त की अचानक हुई मौत से सदमे हैं। मनोज का कहना है कि इससे पहले कभी भी हमारे गांव में सांप्रदायिक घटना नहीं घटी।



मनोज का कहना है कि मैं सोने की तैयारी कर रहा था तभी अचानक मेरे मोबाइल पर अखलाक का कॉल आया, उसने मुझसे कहा कि मनोज भाई हम खतरे में हैं। किसी तरह पुलिस को फोन करके फोर्स बुलवा दो। ये उसके आखिरी शब्द थे।

मनोज ने कहा कि मैंने पुलिस को कॉल किया और कहा कि मेरे दोस्त की जिंंदगी खतरे में है। पुलिस को कॉल कर मैं अपने दोस्त के घर की ओर दौड़ा। पुलिस भी करीब 15 मिनट क भीतर गांव पहुंच गई। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

मनोज ने कहा कि काश मैं थोड़ा जल्दी पहुंच जाता और भीड़ को शांत कर पाता। फिर भी हम अखलाक के 21 साल केे बेटे दानिश को बचाने में कामयाब रहे। मनोज का कहना है कि दानिश को अस्पताल तो पहुंचाया लेकिन मैं भी काफी डरा हुआ था, मुझे डर था कि कहीं भीड़ मुझे भी निशाना न बना लें।

Source : http://rajasthanpatrika.patrika.com/story/state/dadri-case-akhlaq-last-time-call-his-hindu-friend-to-sought-help-1355897.html

Read More On Hindi News

Friday, 25 September 2015

मक्का हादसा: 14 भारतीयों की मौत, देखें मृतकों और घायलों की सूची

सऊदी अरब के मक्का के निकट मीना में गुरुवार को हजयात्रियों की भगदड़ में मरने वालों में 14 भारतीय हाजी शामिल हैं और घायलों में 13 अन्य भारतीय हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। 


विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने न्यूयॉर्क में एक बयान में बताया कि जेद्दाह स्थित भारतीय वाणिज्य दूत ने सूचना दी है कि मीना में गुरुवार को मची भगदड़ में मारे गए लोगों में 14 तथा घायलों में 13 भारतीय नागरिक हैं। घायलों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 

भारतीय हज मिशन से प्राप्त सूचना के अनुसार मृतकों में नौ गुजरात, दो तमिलनाडु, दो झारखंड और एक महाराष्ट्र के हज यात्री है। घायलों में लक्षद्वीप, असम, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, बिहार, ओडिशा, केरल और उत्तर प्रदेश के एक-एक हाजी जबकि पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर के दो-दो हाजी शामिल है। 

सउदी अरब में सालाना हज यात्रा के दौरान मीना में शैतान को कंकड़ मारने की रस्म के समय मची भगदड़ में कुचल कर 717 लोगों की मौत हो गई और 800 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। 

मिशन से प्राप्त सूचना के अनुसार मृतकों में शम्सुद्दीन मोहम्मद इब्राहीम, मोहिदीन पिचाई (दोनों तमिलनाडु), मोहम्मद रुस्तम अली, नियाजुल हक, मंसूरुल हक (दोनों झारखंड), सलीम यूसुफ शेख (महाराष्ट्र), मोहम्मद हनीफ हसन भाई शेख, शेख मदीनबीबी, दीवान अयूबशा, दीवान जुबैदाबीबी, सौदा रहमत कासम, बेतरा फातिमाबेन करीम, बोलिम हावबाई इशाक, नागौरी जोहराबीबी मोहम्मद शफी और नागौरी रुखसाना मोहम्मद इशाक (सभी गुजरात) शामिल हैं। 

घायलों में रुलियत पक्कियोदा (लक्षदीप), अब्दुल कयूम, रईछा बेगम (दोनों पश्चिम बंगाल), सारा बेगम, गुलाम अहमद शेरगुरेजी (दोनों जम्मू कश्मीर), जहानुर बेगम (असम), महबूब (महाराष्ट्र), अत्तारी हातिम (राजस्थान), मंजूर हुसैन हबीबुल्ला शेख (गुजरात), मोहम्मद फजी•ाुल (बिहार), मोहम्मद अब्दुल हमीद(ओडिशा), अयीसोमा मरियादन (केरल) और हैदर अली (उत्तर प्रदेश) शामिल हैं। 

मिशन से प्राप्त सूचना के अनुसार घायलों का मक्का एवं मीना के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। भारतीय अधिकारी किसी भी सहायता के लिये मौजूद है। एक मृतक सऊदी अरब में नौकरी कर रहा था। 

हताहतों में अधिकतर लोग निजी टूर ऑपरेटरों के माध्यम से आए थे। मक्का में आपातकालीन नंबर 00966125458000 और 00966125496000 काम कर रहे हैं। वहीं मौजूद भारतीय हाजियों की मदद के लिए एक टोल फ्री नंबर 8002477786 भी सक्रिय है।

Tuesday, 22 September 2015

CCIM में ग्रेजुएट के लिए नौकरी पाने का मौका

ट्रल काउंसिल ऑफ इंडियन मेडिसिन (CCIM) में नौकरी के लिए वै‍केंसी निकली है। इसके लिए इच्‍छुक उम्‍मीदवार 6 अक्‍टूबर 2015 तक आवेदन कर सकते हैं।
CCIM

ये नौकरियां रजिस्‍ट्रेशन आ‍ॅफिसर के पद के लिए हैं। इन पदों पर अंतिम रुप से चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान के रुप में 9300-34800 रुपए दिए जाएंगे।

इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की शैक्षिक योग्याता मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से ग्रेजुएट निर्धारित की गई है। इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 40 साल निर्धारित की गई है।

इससे संबंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

Source: latest news from Jobs in India 

Saturday, 19 September 2015

नेताजी के पोते ने कहा- ‘मेरे पिता दाऊद नहीं थे, फिर क्यों हुई जासूसी

पश्चिम बंगाल सरकार ने शुक्रवार को महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी 64 फाइलें सार्वजनिक कर दी। इन फाइलों से प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक नेेताजी की जासूसी की बात सामने आई है। इसके बाद नेताजी के रिश्तेदारों और परिवार ने कथित जासूसी की जांच कराने की मांग की है।

नेताजी सुभाष चंद्र बोसे के पोते चंद्र बोस ने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा कि पब्लिक किए गए डॉक्यूमेंट्स से साबित होता है कि ताइवान में 18 अगस्त, 1945 को एक विमान दुर्घटना में नेताजी की कथित मौत के बाद सरकार ने बोस परिवार की जासूसी कराई थी।
मेरे पिता दाऊद इब्राहिम नहीं थे!
चंद्र बोस ने बातचीत में कहा, सरकार ने मेरे पिता अमिय नाथ बोस की जासूसी क्यों कराई? वह दाऊद इब्राहिम नहीं थे! फिर भी उन्होंने उन (अमिया नाथ बोस) पर नजर रखने के लिए खुफिया विभाग के 14 लोग तैनात कर रखे थे। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को आखिर एक स्वतंत्रता सेनानी के परिवार की जासूसी कराने की क्या जरुरत पड़ी? बता दें कि अमीय नाथ बोस नेताजी के भतीजे थे।
नेताजी के परिवार की होती थी जासूसी
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक करने के बाद कहा था कि उन्होंने पूरी फाइल नहीं देखी है, लेकिन इसमें इस का बात के कोई सबूत नहीं है कि अगस्त 1945 में किसी विमान हादसे में सुभाष चंद्र बोस की मौत हुई है। ममता बनर्जी ने कहा कि उन फाइलों को पढ़ने के बाद पता चला है कि नेताजी के परिवार की जासूसी भी होती थी।
विमान दुर्घटना में मौत होने के नहीं मिले सबूत
इन फाइलों में वह पत्र भी है जो उस समय नेताजी के भतीजे अमिय बोस को केन्द्र की ओर से भेजा गया था जिसमें यह साफ लिखा है कि भारत सरकार को ताइवान में ऐसी किसी विमान दुर्घटना के बारे में कोई सूचना नहीं है जिससे नेताजी के मारे जाने की पुष्टि हो सके।
नेताजी की गोपनीय फाइलों पर राजनीति न करें
पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से नेताजी सुभाषचंद्र बोस से जुड़ी 64 फाइलें सार्वजनिक किए जाने के बाद भाजपा ने कहा कि रहस्यमय हालात में नेताजी के लापता होने के मुद्दे पर केंद्र भी गंभीर है और इस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राजनीति नहीं करनी चाहिए। पश्चिम बंगाल सरकार ने जिन फाइलों को गोपनीय सूची से बाहर किया है, उनका संभवत: कोई अंतरराष्ट्रीय प्रभाव नहीं है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एमजे अकबर ने कहा कि इस मामले में कोई दूसरा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जितना अग्र-सक्रिय नहीं रहा।
पीएम मोदी से की जांच की मांग
नेताजी के पोते चंद्र बोस ने कथित जासूसी को लेकर प्रधानमंत्री से जांच की मांग की है। उन्होंने कहा मैं पीएम मोदी से मांग करता हूं वह इस बात की जांच कराए।

Wednesday, 9 September 2015

नेपाली युवती का खुलासा: एक दिन में 7-8 लोग करते थे रेप

सऊदी अरब दूतावास के सचिव पर दो घरेलू नौकरानियों को बंधक बनाकर रेप करने के मामले में बेहद चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। 20 वर्षीय एक पीडि़ता ने बताया कि पिछले 4 महीने उनके लिए अभिशाप बन गए थे। वह बहुत ही भयानक था...हम लोगों ने सोचा कि अब हम इसी मकान में मरने वाले हैं और हमारे घरवाले हमारी लाश का कभी पता भी नहीं लगा पाएंगे।

पीडि़त महिला और उसकी 44 वर्षीय मां को सोमवार रात सऊदी अरब दूतावास के सचिव के गुडग़ांव वाले आवास से छुड़ाया गया। उन दोनों को घरेलू कामकाज के लिए रखा गया था लेकिन उनको घर में ही बंधक बना लिया गया। उसके बाद सचिव और उसके 'गेस्ट्स' ने पिछले चार महीने में हर रोज उनका शारीरिक शोषण किया।



दरिंदगी की दास्तान
पीडि़ता ने बताया कि सïऊदी अरब के रहने वाले सात से आठ लोग रोज उनसे दुष्कर्म करते थे। जब भी वे विरोध करते तो सचिव और उसके घरवाले उनको जान से मारने की धमकी देते थे। साथ ही उनकी लाशों को सीवर में डालने को कहते थे। उसने बताया कि एक बार तो सचिव ने चाकू से उसकी बांह पर हमला कर दिया था।

पीडि़ता ने बताया कि कई दिन तो उनको खाना भी नहीं दिया जाता था। सचिव के 'गेस्ट्स' से मिलाने के पहले उनको नहाने की इजाजत दी जाती थी। फिर वे उनका शारीरिक शोषण करते थे।

दिनभर कामकाज और रात को शारीरिक शोषण
उसने बताया कि सचिव की पत्नी ने कभी उनको बचाने की कोशिश नहीं की। वह उनको पीटती थी। वे दोनों दिनभर कामकाज करती थीं और रात में उनको शारीरिक शोषण होता था। उनको खाना नहीं दिया जाता था, कई बार तो केवल बिस्किट, बे्रड और चाय मिलती थी। उनको घर से बाहर जाने की आजादी नहीं थी।

उनका दावा है कि सचिव उनको अपने साथ कई जगहों पर ले जाता था। वह उनको आगरा और नैनिताल भी ले गया था। वहां पर भी वह उनको अपने 'गेस्ट्स' के पास शारीरिक शोषण के लिए ले जाता था।

अप्राकृतिक यौन संबंध के लिए किया मजबूर
उन पीडि़ताओं ने पुलिस शिकायत में बताया है कि नौकरी पर रखने के बाद वह उनको 15 दिनों के लिए सऊदी अरब ले गया। वहां उसने उनके साथ कोई हरकत नहीं की। फिर जब वे मई में वापस भारत आए तो उसने उनसे रेप किया और अप्राकृतिक यौन संबंध के लिए मजबूर किया। उसके बाद वह उनको अपने दोस्तों की हवस का शिकार बनाने लगा।

ऐसे खुली पोल
एक अन्य महिला को घरेलू कामकाज के लिए रखा गया। वह तीन दिन के अंदर ही भाग गई। उसने मां-बेटी की दुर्दशा की कहानी एक एनजीओ को बयान की। फिर एनजीओ मैती नेपाल इंडिया की मदद से उनको उस नर्क से बाहर निकाला गया।

Source: http://rajasthanpatrika.patrika.com/story/india/7-8-men-raped-us-in-one-day-says-woman-rescued-from-saudi-diplomat-home-1288698.html

Tuesday, 8 September 2015

शीना मर्डर की जांच कर रहे मारिया कमिश्नर पद से हटाए गए, बने DG होमगार्ड

हाइप्रोफाइल शीना बोरा हत्याकांड की जांच कर रहे मुंबई कमिश्नर राकेश मारिया का गुरुवार को प्रमोशन कर दिया गया है और उनकी जगह अहमद जावेद को मुंबई पुलिस का नया कमिश्नर बनाया गया है।



राकेश मारिया को प्रमोशन के बाद डीजी होमगार्ड बना दिया गया है। राकेश मारिया का कार्यकाल बतौर कमिश्नर 30 सितंबर को पूरा होने वाला था, लेकिन अचानक हुए उनके प्रमोशन को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

गौरतलब है कि राकेश मारिया शीना हत्याकांड मामले को ज्यादा तवज्जों दे रहे थे। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बयान में कहा था कि पुलिस एक ही केस में ज्यादा ध्यान दे रही है जबकि इस तरह के अन्य केस भी जिन्हें सुलझाया जाना चाहिए।

Source: http://rajasthanpatrika.patrika.com/story/state/ahmed-javed-replaces-rakesh-maria-as-mumbai-police-commissioner-1284207.html