Showing posts with label India News. Show all posts
Showing posts with label India News. Show all posts

Friday, 30 September 2016

फोन के बाद सैमसंग की वॅाशिंग मशीन फटी, जानें क्या हो सकता है कंपनी को नुकसान?

samsung washing machine explode

साउथ कोरियन टेक्नॉलोजी की सिरमौर सैमसंग की समस्याएं बढ़ती नजर आ रही हैं। पहले फोन अब उसकी वॅाशिंग मशीन के भी धमाके के साथ फटने के समाचार मिले हैं। माना जा रहा है कि ऐसे समाचारों के बाद सैमसंग की सेल काफी प्रभावित हो सकती है जिसका सीधा फायदा एपल को मिलेगा। 

मालूम हो कि भारत में जल्द ही त्योहारी सीजन शुरू होने जा रहा है जिसको लेकर सभी कंपनियां तैयारियां कर रही हैं। ऐसे में सैमसंग उत्पादों से खतरे को देखते हुए कंपनी के लिए यह नकारात्मक साबित हो सकता है। अमरीकी कंज्यूमर प्रोडक्ट सेफ्टी कमीशन ने एक बयान जारी करते हुए सैमसंग वॉशिंग मशीन के कस्टमर्स को इससे अगाह किया है। 

सैमसंग ने इस मामले में बयान जारी करते हुए मार्च 2011 और अप्रैल 2016 के बीच बनी टॉप लोडिंग वॉशिंग मशीन के अमरीकी ग्राहकों को सावधान रहने को कहा है। कंपनी ने इन वॉशिंग मशीन यूजर्स से बेडिंग वॉश और भारी कपड़ों के लिए भी डेलिकेट साइकल सेलेक्ट करने को कहा है।

पिछले महीने कुछ कस्टमर्स ने सैमसंग के वॉशिंग मशीन फटने के बाद कंपनी के खिलाफ मुकदमा किया था। अमरीका के टेक्सस, जॉर्जिया और इंडियाना में रहने वाले कुछ कस्टमर्स का दावा है कि कपड़े धोने के दौरान मशीन फट गई। गौरतलब रहे कि सैमसंग अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट7 की बैटरी में आग लगने की घटनाओं के चलते इसे वापस मंगवा रहा है।

Tuesday, 13 September 2016

Deepa Malik becomes 1st Indian woman Paralympic medallist, wins silver at Rio

Deepa Malik a 45-year-old wheelchair-bound mother of two daughters and wife of a veteran cavalier Colonel from Gurgaon has created a history by winning a silver medal at Rio Paralympics. She she became the first Indian woman player to win a silver medal in shot put at the Rio Paralympics. Her strong throw of 4.61 m got a silver to her kitty.


She is an inspiration for entire world's women. An Arjuna Award winner at the age of 42, Deepa Malik does not has sensation below her chest and even after her life being so difficult she is managed to balance her family life and her sportsperson spirit. This will power made her the first Indian woman to get a medal and helped her to crate history.

It seems that this is her best birthday gift so far, yes Deepa is going to celebrate her birthday on 30th September. She was born on 30th September in 1970 in a Hindu jaat family of Sonipat, Haryana. She is also associated with Federation of Motor Sports Clubs of India (F.M.S.C.I.) as well as Himalayan Motorsports Association (H.M.A.).

Deepa Malik is the first woman ever to get a license for invalid (modified) rally vehicle. She is also the first physically challenged person in India to get an official rally license from the Federation Motor Sports Club of India (FMSCI) and become a navigator and driver in the toughest car rallies of the country- Raid-de-HIMALAYA 2009 and Desert Storm 2010.

Deepa Malik has a family of two beautiful daughters Devika & Ambika and very proud husband Colonel Bikram Singh. Being a Army family member, Deepa Malik is very disciplined lady and that made her goal, easy to achieve.

This is not the first achievement in Deepa's life, she has been awarded with a lots of other awards and medals before.  Deepa Malik has been chosen for Limca World Records an after her achievement in Rio Paralympics, she is going to get ₹4 crore from the Government of Haryana and ₹50 lakh from the Ministry of Youth Affairs and Sports. Long Live Deepa Malik! way to go for more awards and medal and to more history creation by you. God Bless!

To read this news in Hindi, Click Here: Deepa Malik Wins Silver in Shot Up at RIO Paralympics 2016

Source: Latest Sports News in Hindi

Tuesday, 25 August 2015

प्रेमी जोड़े का अश्लील वीडियो वायरल, पंचायत ने गांव से निकाला

आगरा में एक प्रेमी जोड़े का अश्लील वीडियो लीक हो जाने के बाद गांव की पंचायत ने उनको सजा की तौर पर गांव से बाहर जाने का फरमान सुना दिया। पंचायत के फरमान के बाद लड़के के परिवार ने गांव से पलायन कर दिया है, वहीं लड़की का परिवार कहीं और बसने की तैयारी कर रहा है। उधर, मामला पुलिस तक पहुंच जाने के बाद जांच शुरु कर दी।

जानकारी के मुताबिक आगरा के नाई की मंडी इलाके में रहने वाले एक प्रेमी जोड़े ने अपना अश्लील वीडियो बना लिया। 15 मिनट के इस वीडियो को किसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इसके बाद उनका वीडियो वायरल हो गया।



वायरल होने के बाद वीडियो गांव वालों के पास पहुंचा तो उनकी पहचान हो गई। इसके बाद शनिवार को पंचायत बुलाई और दोनों को गांव छोड़कर जाने का फरमान सुना दिया। दोनों गांव से चले गए।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पीडि़त लड़की की बड़ी बहन ने एक युवक के खिलाफ पिछले साल दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। आरोपी ने बदला लेने के लिए पीडि़ता से दोस्ती की और फिर अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल
कर दिया।

पुलिस ने बताया कि युवती को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया, लेकिन वह नहीं आई है। लोगों की शिकायत है कि मोहल्ले काम माहौल खराब हो रहा है। आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।


Source: http://rajasthanpatrika.patrika.com/story/india/obscene-video-goes-viral-panchayat-banishes-couple-1279461.html

Wednesday, 15 July 2015

मोदी आज लांच करेंगे 'प्रधानमंत्री कौशल योजना'

पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को प्रधानमंत्री कौशल योजना लांच करेंगे। इस योजना के तहत युवाओंको व्यवसायिक, तकनीकी और कौशल विकास शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।

मंगलवार को अमृतसर में आयोजित एक समारोह मेंं इस बारे में जानकारी देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि राष्ट्रीय कौशल विकास अभियान के तहत शुरु किया जा रहा यह महत्वकांक्षी कार्यक्रम अगले साल तक 24 लाख युवाओंं को स्किल ट्रेनिंग देगा और प्रशिक्षित उम्मीदवारों को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।



इस अभियान का मकसद देश भर में कौशल विकास योजनाओं को एकीकृत करना और उनकी निगरानी करना है। साथ ही व्यवसायिक प्रशिक्षण के लिए छात्रों को सब्सिडी वाले कर्ज दिए जाएंगे।

वित्त मंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम कुशल युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा क्योंकि पेशेवर प्रशिक्षण हासिल करने के बाद वे आत्म-निर्भर बन सकते हैं।

Source: Latest News in Hindi from India News Desk

Tuesday, 27 January 2015

नहीं रहे कार्टूनिस्ट आर. के. लक्ष्मण, पीएम ने जताया दुख

जाने-माने कार्टूनिस्ट आर.के. लक्ष्मण का सोमवार को पुणे के अस्पताल में निधन हो गया। वह 94 वर्ष के थे। सूत्रों ने बताया कि लक्ष्मण को मूत्राशय में संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

कुछ दिनों बाद उनके अंगों ने काम करना बंद कर दिया था,जिसके बाद से वे वेंटीलेटर पर थे।
कामन मैन स्केच के जरिए मजाकिया अंदाज में नेताओं पर तंज करने वाले लक्ष्मण मैग्सेसे, k भूषण तथा पk विभूषण जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किए गए थे। उनका जन्म मैसरू में 1924 में एक तमिल परिवार में हुआ था।

प्रधानमंत्री मोदी सहित कई नेताओं ने जताया दुख

ेकार्टूनिस्ट आर.के. लक्ष्मण के निधन पर उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी,पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी,उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने गहरा दुख व्यक्त किया है।
उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने अपने शोक संदेश में कहा कि लक्ष्मण अपने तीखे व्यंग्य और सामाजिक पहलुओं पर कार्टून बनाया करते थे जिससे उन्होंने देश के लाखों लोगों के दिलों में विशेष जगह बना ली थी।

वह आम आदमी(कामन मैन)पर कार्टून बनाने और समस्याओं को उजागर करने के रूप में जाने जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संदेश में कहा कि देश आर.के.लक्ष्मण की कमी महसूस करेगा।

हमारे जीवन में हास्य और चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए हम आपके सदैव आभारी रहेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरी और उनके असंख्य प्रशंसकों की उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना है। लक्ष्मण के निधन से एक बड़ा स्थान खाली हो गया है।
गांधी ने अपने संदेश में कहा कि लक्ष्मण आम आदमी थे। उन्होंने एक युग तक भारत का प्रतिनिधित्व किया और सच्चाई का रक्षक बनकर सेवा करते रहे। ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा कि प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट आर.के. लक्ष्मण के निधन की खबर सुनी।

ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। नायडू ने कहा कि उनका आम आदमी का कार्टून पिछले पांच दशकों तक राजनीतिक और सामाजिक जीवन के विभिन्न पहलुओं को कार्टून के जरिए सामने लाता रहा है।


उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने संदेश में कहा कि लक्ष्मण को उनकी ओर से बनाए गए सामाजिक बुराइयों वाले कार्टून के रूप में याद किया जाएगा।

Source: India News from Hindi News Desk

Saturday, 17 January 2015

`एमएसजी` पर घमासान, 8 और सदस्यों का इस्तीफा

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की फिल्म `एमएसजी - मैसेंजर ऑफ गॉड` को पास किए जाने से नाराज सेंसर बोर्ड की अध्यक्ष लीला सैमसन के साथ 8 और सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है।

सभी सदस्यों ने इस्तीफा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को संयुक्त रूप से भेज दिया है।

सबसे पहले फिल्म मैसेंजर ऑफ गॉड की रिलीज के लिए मिली हरी झंडी से नाराज होकर सेंसर बोर्ड की अध्यक्ष लीला सैमसन ने इस्तीफा दे दिया था।
लीला के बाद सेंसर बोर्ड की एक और सदस्य ईरा भास्कर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। अब एक-एक कर करीब 9 सदस्यों ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को अपने फैसले से अवगत करा दिया है।

इन सदस्यों में इरा भास्कर, लोरा प्रभु, पंकज शर्मा, राजीव मसंद, शेखर बाबू कंचरेला, शाजी करूण, शुभ्रा गुप्ता और टीजी त्यागराजन शामिल हैं।
सेंसर बोर्ड में लगी इस्तीफे की झड़ी से सरकार भी फंसती दिख रही है। जबकि दूसरी ओर सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने सफाई दी थी कि लीला सैमसन के पास अगर बोर्ड के कार्यो में हस्तक्षेप का एक भी सबूत है तो वह सामने रखें।

इससे पहले लीला सैमसन ने पैनल के सदस्यों और संस्था के अधिकारियों के भ्रष्टाचार को इस्तीफे की मुख्य वजह बताया था।
उन्होंने कहा था कि सेंसर बोर्ड का मजाक बना दिया गया है और मंत्रालय की ओर से नियुक्त किए गए अधिकारी ही इसे चला रहे हैं।

इसमे ंसरकार का हस्पक्षेप मौजूद है। मैसेंजर ऑफ गॉड 18 जनवरी को रिलीज होने वाली है।

Source: India News from Hindi News Desk

Friday, 9 January 2015

1322 से 182 हो गया है

भारतीय रेलवे का हेल्प लाइन नंबर 1322 से बदलकर अब 182 नंबर हो गया है। नए साल से नई व्यवस्थाओं के साथ यह नया नंबर भी लागू हो गया है। रेल मंत्रालय द्वारा नंबर बदले जाने की जानकारी रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे के महाप्रबंधकों को दे दी है।


साथ ही सभी मंडल प्रबंधकों को नई सुविधाओं से अवगत कराया गया है। बताया जा रहा है कि आने वाले 6 महीनों तक दोनों हेल्प लाइन नंबर चालू रहेंगे। इसके बाद बोर्ड स्तर से आदेश मिलते ही सिग्नल एंड टेलीकॉम विभाग तीन अंकों वाले नंबर को आरपीएफ कंट्रोल से
जोड़ देगा।

फिलहाल चालू रहेेगी दोनों हेल्पलाइन

यात्रियों की सुविधा के लिए छह माह तक लोगों के लिए दोनों नंबरों को चालू रखा जाएगा बाद में 1322 अपने आप बंद हो जाएगा। रेल यात्रियों की सुविधा क े लिए हाल ही में शुरू की गई ऑल इंडिया सिक्यूरिटी हेल्प लाइन नम्बर 1322 को अब और छोटा कर 182 करने का फैसला लिया गया है। संचार और सू चना प्रौद्योगिकी (टेली कम्प्यूनिकेशन विभाग) द्वारा रेल मंत्रालय को ऑल इंडिया सिक्यूरिटी हेल्प लाइन के लिए छोटा कोड 182 जारी कर दिया गया है।

Source: Nagpur News from Hindi news Desk

Wednesday, 7 January 2015

खुशखबरी! 650 रूपए वाला बल्ब केवल 10 रूपए में देगी मोदी सरकार

अब मोदी सरकार ने देश में उर्जा बचाने की मुहिम छेड़ी है। इसकी शुरूआत आपके घर से की गई है।

हैरान होने की कोई जरूरत नहीं है। मोदी सरकार की यह नई मुहिम आपके घर का बिजली बिल घटा देगी।


इस अनोखे अभियान के तहत अब सभी पंजीकृत बिजली उपभोक्ताओं को कम कीमत में एलईडी बल्ब मुहैया करवाए जाएंगे। अभियान की शुरूआत देश की राजधानी दिल्ली से की जा रही है।

यहां स्थित टाटा पॉवर के सीईओ प्रवीर सिन्हा के मुताबिक कम बिजली खपत करने वाले इन एलईडी बल्ब के इस्तेमाल से प्रत्येक उपभोक्ता 30 से 40 यूनीट बिजली बचा सकता है। अगर दिल्ली के सभी उपभोक्ता इसे अपनालें तो 23 से 25 क रोड़ बिजली की यूनीट की बचत होगी।


बिजली बचाओ अभियान "प्रकाश पथ"
सोमवार को पीएम मोदी ने "प्रकाश पथ" नामक उर्जा बचाओ अभियान छेड़ा। इस अभियान के तहत देश के सभी घरों और बाजारों में एलईडी बल्ब लगाए जाएंगे।

मोदी ने इसकी शुरूआत साउथ ब्लॉक स्थित अपने ऑफिस में सांकेतिक तौर पर एक एलईडी बल्ब से बदलकर की। साउथ ब्लॉक के सारे बल्ब एलईडी से बदलने के बाद यहां 7 हजार यूनिट्स की बचत की जा सकेगी।

1 मार्च से यह अभियान सबसे पहले देश की राजधानी दिल्ली में लागू किया जाएगा।

केवल 10 रूपए में एलईडी बल्ब!


इस अभियान के तहत सभी पंजीकृत उपभोक्ताओं को केवल 130 रूपए प्रति बल्ब के हिसाब से दो एलईडी बल्ब मुहैया क रवाए जाएंगे। बाजार में इस एलईडी बल्ब की कीमत 350 रू पए से लेकर 600 रूपए है।


अभियान में प्रत्येक उपभोक्ता को केवल 10 रूपए में एलईडी बल्ब मुहैया करवाया जाएगा। इसके बाद बाकी के 120 रूपए अगले बारह महीनों में 10 रूपए प्रति माह के हिसाब से वसूल किए जाएंगे।

Source: India News from Hindi news Desk