Showing posts with label rajasthan hindi news. Show all posts
Showing posts with label rajasthan hindi news. Show all posts

Monday, 27 April 2015

सावधान! किसी भी रूप में आ सकते हैं लुटेरे..

शहर के निकट जोधपुर बाइपास पर जीरे से भरे ट्रक को सेल्सटैक्स के अधिकारी बन कर लूट ले जाने का पुलिस ने राजफाश कर दिया है। इस मामले में बड़े गिरोह का हाथ होना सामने आया है। गिरोह के एक साथी को गिरफ्तार कर लूट में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली गई है।
 सदर थानाप्रभारी अमरसिंह रत्नू ने बताया कि 13 और 14 अप्रेल की रात को जोधपुर से जीरे की ट्रक भरकर ऊंझा में बेचने के लिए जा रहे भोपालगढ़ के रडोद निवासी कोजाराम पुत्र मांगीलाल जाट और सहदेव को एक गाड़ी में सवार आठ-दस लोगों ने  जोधपुर-पाली बाइपास पर रुकवाया था।

इन आरोपितों ने खुद को सेल्सटैक्स का अधिकार बताया और ट्रक को जोधपुर की ओर ले गए थे। खेजडली बोर्ड पर नाकाबंदी देखकर आरोपित ट्रक को छोड़ कर फरार हो गए थे। इस संबंध में लूट का मामला दर्ज हुआ था। मामले में एसपी अनिल टांक के निर्देश पर एएसपी जयपाल यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी।
 इस टीम ने गाड़ी मालिक का पता लगाया और उसी आधार पर लूट प्रकरण में शामिल एक आरोपित शेरगढ़ थाना क्षेत्र के बापूनगर सोलंकिया तला निवासी भंवराराम पुत्र नारायणलाल भील को बापर्दा गिरफ्तार किया है।
जोधपुर से ही करते हैं रैकी
यह गिरोह हाईवे पर लूट करने में माहिर है। जोधपुर मंडी से जब गाड़ी निकलती है तब से ही यह गिरोह गाड़ी में उसके पीछे हो जाता है। हवा में जब जीरे की खुशबू आती है तो सूनसान इलाके में ट्रक को रुकवाते। लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए ये लालबत्ती और देशी कट्टा दोनों का अलग-अलग उपयोग करते हैं। लूटने के बाद ट्रक को लाल बत्ती से एस्कोर्ट करते हुए ले जाते हैं।
ये थे टीम में शामिल
एसएचओ सदर अमरसिंह, हैड कांस्टेबल तेजुसिंह, सुरजीतसिंह, गजेसिंह, राजेशकुमार, मगाराम और चम्पालाल की टीम ने इस वारदात का राजफाश किया है।
गिरोह में कुख्यात सदस्य
गिरोह के एक सदस्य भिखसिंह के विरुद्ध संभाग के अलग-अलग थानों में मारपीट, अपहरण और चोरी के 7 प्रकरण दर्ज है। इसी प्रकार भैरूसिंह के विरुद्ध तीन प्रकरण है। उगमसिंह के खिलाफ तीन और नखतसिंह के खिलाफ भी एक प्रकरण दर्ज है। Read More...

राजस्थान की रहने वाली एक्ट्रेस चंदन तस्करी के मामले में गिरफ्तार

आंध्र प्रदेश पुलिस ने लाल चंदन की तस्करी के एक मामले में पिछले कुछ दिनों से फरार तेलुगू एक्ट्रेस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक्ट्रेस को कुर्नूल जिले से गिरफ्तार कर लिया गया।
मूल रुप से राजस्थान की रहनी वाली नीतू अग्रवाल ने साल 2013 में मस्तान वली की फिल्म ‘प्रेम प्रयाणम’ में काम किया था। गिरफ्तारी के बाद एक्ट्रेस को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
कुर्नूल के एसपी ए रवि कृष्णा ने बताया कि टॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू अग्रवाल को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। संभवतः उसकी पुलिस हिरासत की मांग की जाएगी।
Neetu Agarwal

13 अप्रैल को गिरफ्तार हुआ था मस्तान वली
चंदन तस्करी के मामले में एक्ट्रेस नीतू अग्रवाल आरोपी नंबर दस के रूप में नामजद है। इस मामले में करीब दो महीने पहले कुर्नूल में लाल चंदन के 34 लट्डा जब्त किए गए थे। इस मामले में 13 अप्रैल को वाइएसआर कांग्रेस नेता और चगलामारी मंडल अध्यक्ष मस्तान वली को गिरफ्तार किया गया था।
चंदन तस्कर को ट्रांसफर किए थे पैसे
नीतू अग्रवाल ने अपने बैंक अकाउंट से चंदन तस्करों के खाते में 1.05 लाख रुपए भेजे थे। नीतू पर चंदन तस्करों के साथ साजिश रचने और वन अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।  
तस्कर से शादी का किया दावा
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूछताछ में नीतू ने बताया कि उसने मस्तान वली से शादी की थी और उस पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है।

SOURCE: Hindi News from Rajasthan News Desk

Thursday, 15 January 2015

आसमान सतरंगी कर खूब इठलाई पतंगें

मकर संक्रांति पर शहर में सूरज उगने से पहले शुरू हुई आसमान छूने की होड़ सूरज डूबने के बाद तक बनी रही। लोगों में पतंगबाजी का उत्साह ऎसा था कि दिन छोटा पड़ गया।

एक योद्धा के जैसे तैयारी कर सोए पतंगबाज सुबह अंधेरे में ही उठ गए और छतों पर तेज आवाज में गाना बजाने लगे। आवाज सुनकर पूरी गली जाग गई।

फिर अंधेरा छंटने लगा, लेकिन कोहरा पसरता जा रहा था... फुहारों के रूप में नीचे गिरती ओस और शीतलहर भी जोश को कम नहीं कर पा रही थी। फिर धीरे-धीरे आसमान सतरंगी होने लगा।



सुबह करीब 10 बजे धुंध को चीरता हुआ सूरज निकला तो लोग खाने-पीने का सामान लेकर छतों पर आ डटे और गूंजने लगा वो काटा... वो मारा... का शोर।

बदलती रही हवा की दिशा
सुबह हवा पश्चिम की ओर चल रही थी। दोपहर में रूख उत्तर की ओर हो गया। फिर पूर्व की तरफ हवा चलने लगी। दिनभर हवा पतंगबाजी के अनुकूल रही। हालांकि, बीच-बीच में कुछ देर के हवा नहीं चलने से थोड़ी परेशानी आई।

सड़कें खाली, छतों पर शहर
शहरभर में पूरे दिन सड़कें सूनी नजर आई, लग रहा था मानो कर्फ्यू लग गया हो। आबाद थीं तो बस छतें, लोग परिवार सहित देर शाम तक छतों पर ही डटे थे। हां, सड़कों पर झाड़ लिए पतंग लूटने वाले जरूर नजर आ रहे थे। इनमें भी बच्चों की संख्या ज्यादा थी।


...फिर शाम होते ही आतिशबाजी

सूरज ढलने के बाद पतंगें उतरने लगीं तो आसमान आतिशबाजी से झिलमिला उठा। चारों ओर रोशनी नजर आ रही थी। कई लोगों ने रोशनी वाली पतंगें भी तान रखी थीं।

Friday, 9 January 2015

आप भी बन सकते व्हाट्स-एप रिपोर्टर


यदि आपके पास किसी भी घटना से संबंधित समाचार अथवा फोटो हैं तो आप उसे पत्रिका को मोबाइल नम्बर 9413238952,9982333762, 9461111389,9530106934,8696350501 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं। घटना का संक्षिप्त विवरण भी दे सकते हैं।


Source: Sikar News from Rajasthan News Desk

Thursday, 8 January 2015

विरोध पढ़े-लिखों का नहीं, सरकार की मंशा का : सचिन

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों की शैक्षणिक योग्यता को लेकर कांग्रेस का विरोध नहीं है, लेकिन ऎतराज इसके लिए लाए गए अध्यादेश के पीछे सरकार की मंशा का है। न सिर्फ कांग्रेस बल्कि एक दर्जन राजनीतिक दल एक मंच पर आकर इसी वजह से अध्यादेश का विरोध कर रहे हैं।


पायलट ने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पढ़े-लिखे लोग पंचायतों में जीत कर आएं, इसका कोई विरोध नहीं है। लेकिन चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से एक दिन पहले अध्यादेश लाने और 50 फीसदी से ज्यादा लोगों को चुनाव लड़ने से वंचित किए जाने का विरोध हो रहा है।



चुनाव के वक्त बागी नेताओं को पार्टी में शामिल किए जाने के उन्होंने कहा कि पार्टी ने सकारात्मक फैसला किया है। इसे जाति विशेष के नजरिए से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए।

Source: Jaipur News from Rajasthan News Paper

Wednesday, 7 January 2015

सफल अभ्यर्थियों को जल्द मिलेगी नौकरी

बिजली कम्पनियों में कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों का नौकरी का ख्वाब जल्द पूरा होगा। एसओजी से क्लिन चिट मिलने के बाद राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम ने 1362 पदों पर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इसके तहत मैकेनिकल विंग व अकाउंट ऑफिसर भर्ती परीक्षा का संशोधित परिणाम जारी किया गया है, वहीं अन्य विंग के सफल अभ्यर्थियों के बुधवार से दस्तावेज सत्यापन का कार्यक्रम जारी कर दिया है। ऎसे में माना जा रहा है कि फरवरी में सभी सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे दी जाएगी।


हाईकोर्ट के निर्देश पर एसओजी से कराई जांच
दरअसल, बिजली कम्पनियों में विभिन्न विंग के 1362 कनिष्ठ अभिंयता पदों के लिए प्रसारण निगम ने 21 दिसम्बर, 2013 को परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षा के दौरान पेपर आउट और फिर परिणाम जारी होने पर एक ही जाति के लोगों के मेरिट में आने के मामले ने तूल पकड़ा।

हाईकोर्ट में मामला पहुंचा तो एसओजी से जांच कराने के निर्देश मिले। प्रसारण निगम के अधिकारियों के मुताबिक एसओजी ने जांच में परीक्षा में किसी तरह की अनियमितता नहीं मानी है।

इसके बाद सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया शुरू की गई। पहले दिन बुधवार को इलेक्ट्रॉनिक्स व पीएलसीसी विंग के सफल अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।

कमेटी की रिपोर्ट पर संशोधित परिणाम

परीक्षा में कुछ सवालों को लेकर अभ्यर्थियों की आपत्ति सामने आई थी। प्रसारण निगम ने कमेटी गठित कर जांच कराई और उसके बाद कनिष्ठ अभिंयता (मैकेनिकल) व अकाउंट ऑफिसर भर्ती परीक्षा का संशोधित परिणाम जारी किया है। इसमें कनिष्ठ अभियंता (मैकेनिकल) की सूची में करीब 15 फीसदी बदलाव हुआ है।

Source: Rajasthan News from Hindi News Desk 

Tuesday, 6 January 2015

बीकानेर : ऊंट उत्सव में ऊंटों ने बांधा समां

राजस्थान के बीकानेर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव में सोमवार को ऊंटों के नृत्य और अन्य करतब दिखकर समा बांध दिया गया। डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में सम्पन्न ऊंट उत्सव में संगीत की धुन पर थिरकते हुए ऊ ंटों ने अपने मालिक के इशारे पर एक के बाद एक नजारे पेश कर देशी विदेशी पर्यटकों सहित सभी दर्शकों को अपनी और आकर्षित कर लिया।


झंुझुनंू के छांवरानी गांव के नेकीराम और उसके पुत्र धर्मेद्र के इशारों पर उनके ऊंटों ने कई करतब दिखाए जिसमें दो पैरों पर खडे होकर नृत्य की शुरूआत के बाद चारपाई पर चढ़कर अगले दो पैरों को उठाकर नृत्य की भंगिमा पेश करना, एक के ऊपर एक चारपाई रखकर उस पर चढ़कर ऊंट का नृत्यमुद्रा में पैरों को चारपाई पर अगले दो पैर पटकना, चारपाई पर रखे मात्र तीन फुट लंबे और तीन फु ट चौड़े तख्त पर ऊंट का खड़ा होना जैसे कई करतब देखकर दर्शकों की तालियों से स्टेडियम गूंज उठा।


इसके बाद ऊंटों द्वारा आगंतुकों को माला पहनाई और पानी से भरी केतली को ऊंट ने अपने मुंह में लेकर नेकीराम को पानी पिलाया तो दर्शकों ने दांतों तले ऊंगली दबा ली। ऎसे ही करतब के दौरान नेकीराम ने अपनी गर्दन ऊंट के मुंह में दे दी। ऊंट को छोटी चारपाई पर इंसानों की तरह लेटना सहित नेकीराम ने ऎसे ही कई ऊंटों से कई करतब कराए जिससे दर्शक रोमांचित हो गए।


इससे पूर्व कार्यक्रम में कई खेलकू द प्रतियोगिताएं हुई। इसमें ग्रामीणों की कुश्ती मुख्य आकर्षण रही। स्थानीय पहलवानों को देखकर दो विदेशी पर्यटक स्पेन का फिलीप और स्विटजरलैंड का बैलेन्डिन भी कुश्ती के लिए लालायित हो गए और उन्होंने भी आपस में कुश्ती के दांव पेंच आजमाए। कुश्ती में एक हाथ से विकलांग पहलवान रोहिताश ने भी शिरकत की और एक पहलवान को कड़ी टक्कर दी हालांकि वह हार गया।



उसका जज्बा देखकर स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर के स्थानीय प्रबंधक ने उसे 1100 रूपए का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। विदेशी पर्यटकों के लिए आयोजित राजस्थान की परम्परागत साफा बांधने की प्रतियोगिता में विभिन्न देशों के महिला पुरूष सहित कुल 17 पर्यटकों ने भाग लिया जिसमें जर्मन का मेनुअल प्रथम, स्पेन की इसाबेल द्वितीय और स्पेन का फि लीप तीसरे स्थान पर रहा। बाद में महिलाओं की मटका दौड़ प्रतियोगिता भी हुई। रात में सांस्कृ तिक कार्यक्रम पेश किए गए।

Source: Bikaner News from Rajasthan News Desk

Monday, 5 January 2015

राज्य सरकार का एचआईवी पीडितों को तोहफा

अब बीपीएल परिवारों के अलावा एचआईवी संक्रमित पीडितों को भी राज्य सरकार राशन रानी मुहैया कराएगी। जी हां केंद्र सरक ार के निर्देशानुसार राज्य सरकार ने अब हर एड्स-एचआईवी पीडितों को अन्त्योदय अन्नपूर्णा योजना के जोड़ कर सार्वजनिक वितरण प्रण् ााली के तहत हर माह राशन मुहैया करवाएगी।



खबर के मुताबिक आपको बता दे कि इसके लिए राज्य सरकार को केंद्र सरकार की ओर से निर्देश दिए गए थे। केंद्र के निर्देशानुसार राज्य सरकार ने एक बार फिर रसद अधिकारियों को इस संबंध में आदेश दिए हैं।




आलोक रंजन, जिला रसद अधिकारी बीकानेर ने बताया कि एड्स पीडितों को बीपीएल व अन्त्योदय अन्नपूर्णा योजना में शामिल किए जाने संबंधी आदेश की पालना को लेकर संबंधित अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है। सरकार ने 31 जनवरी तक इस पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Saturday, 3 January 2015

बुरहानी स्काउट बैण्ड बना आकर्षण का केन्द्र




बोहरा समाज की ओर से शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया। आमील शेख यूसूफ अली फकरूद्दीन ने बताया कि जुलूस मीरागेट से शुरू हुआ जो प्रमुख मार्गो से होता हुआ बोहरा मोहल्ला स्थित हकीमी मस्जिद पहंुचा। इस मौके पर समाज के पुरूष व बच्चे शामिल थे। जुलूस में बुरहानी स्काउट बैण्ड आकर्षण का केन्द्र बना रहा। इसमें मदरसे के बच्चे भी शामिल हुए। जुलूस देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर जमा रहे।

Source: Bundi News from Rajasthan News Desk

मां के लिए बिलखती रही बालिका

शहर में शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे रेलवे के स्टेशन के बाहर हनुमान मंदिर पर एक दस साल की बालिका बिलखती हुई मि ली। आस-पास मौजूद लोगों ने उससे बात की तो वह ज्यादा कुछ नहीं बता सकी। ऎसे में लोगों ने 1908 पर संपर्क का चाइल्ड लाइन को सूचित किया।

चाइल्ड लाइन के कार्यकताओं ने बालिका से बात कर उसके परिजनों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया। इसके बाद बालिका को बाल कल्याण समिति सुपुर्द किया। वहां से बालिका को उसकी मौसी को सौंपन के निर्दश दिए गए।



नहीं हुआ मां से संपर्क

बाल कल्याण समिति ने चाइल्ड लाइन के सहयोग से बालिका के घर एवं परिजनों के बारे में जानकारी मिल गई लेकिन उसकी मां से संपर्क नहीं हुआ। समिति ने कई मर्तबा मां के मोबाइल पर संपर्क साथ लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद समिति ने बालिका को मौसीं को सौ ंप दिया।


Source: Bhilwara News from Rajasthan News Desk

डीजे साउण्ड की लेनी होगी अनुमति

बारावफात के कार्यक्रम में इस बार डीजे साउण्ड का इस्तेमाल करने से पहले अनुमति लेनी होगी। आचार संहिता की पालना में सीएलजी सदस्यों की शुक्रवार को हुई बैठक में यह जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक कानसिंह भाटी की अध्यक्षता में शुक्रवार को यहां कोतवाली में हुई सीएलजी की बैठक में सीएलजी सदस्यों से आग्रह किया गया कि बारावफात पर्व को शान्तिपूर्वक मनाने में सभी का सहयोग अपेक्षित है।



बैठक में कोतवाली दलपतसिंह भाटी ने कहा कि इस बार पंचायतराज चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होने के कारण बारावफात को लेकर डीजे साउण्ड का इस्तेमाल करने से पहले इसके लिए अनिवार्य रूप से अनुमति लेनी होगी। बैठक में सीएलजी सदस्यों ने सौहाद्रü पूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने का भरोसा दिलाया।




Friday, 2 January 2015

3 चरणों में दाखिल होंगे नामांकन

पंचायती राज के तहत होने वाले चुनाव में नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की तिथि में परिवर्तन किया गया है। नामांकन पत्र दाखिल करने को लेकर तिथि में किए परिवर्तन से सम्बंधित आदेश गुरूवार को जारी किए गए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक जिले में तीन चरणों में होने वाले चुनाव के दौरान हर चरण के लिए अलग-अलग नामांकन तिथि निर्घारित की गई है। साथ ही पंचायत समिति वार जिला परिषद सदस्यों के नामांकन पत्र स्वीकार करने के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं।



जानकारी के मुताबिक पंचायत समिति पहाड़ी, नगर, कामां में स्थित जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1 से 5 तथा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 34 से 37 तक, पंचायत समिति सेवर क्षेत्र में स्थित जि.प निर्वाचन क्षेत्र संख्या 23 से 26, पं.स कुम्हेर के जि.प निर्वाचन क्षेत्र संख्या 27 से 30 तक के नामांकन पत्र कलक्ट्रेट स्थित कमरा नम्बर 47 में देव आनंद माथुर सहायक रिटर्निग अधिकारी स्वीकार करेगे।

इसी प्रकार पं.स डीग के जि.प निर्वाचन क्षेत्र संख्या 31 से 33, पं.स रूपवास में जि.प निर्वाचन संख्या 18 से 22, पं.स नदबई में स्थित जि.प निर्वाचन संख्या 06 से 9, पं.स बयाना में स्थित जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 14 से 17 तथा पं.स वैर में स्थित जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 10 से 13 के नामांकन सहायक रिटर्निंग अधिकारी विश्वम्भरलाल कमरा नम्बर 16 में स्वीकार करेंगे।


प्रथम चरण
पंचायत समिति कामां, पहाड़ी, नगर, डीग तथा इनमें जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1 से 5 तक व 31 से 37 तक के नामांकन पत्र 3,5 6 जनवरी को सुबह 11 से अपराह्न 3 बजे तक लिए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 7 जनवरी को रिटर्निग अधिकारी करेंगे।

द्वितीय चरण
पंचायत समिति कुम्हेर, सेवर, नदबई व इनमें स्थित जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 6 से 9 तथा 23 से 30 तक के नामांकन पत्र 9 से 12 जनवरी को लिए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 13 जनवरी को कलक्ट्रेट सभागार में की जाएगी।

तृतीय चरण
पंचायत समिति रूपवास, वैर, बयाना व इनमें स्थित जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 10 चसे 22 तक के नामांकन पत्र 17,19 20 जनवरी को लिए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 21 जनवरी को कलक्ट्रेट सभागार में की जाएगी।


नाम वापसी का समय

प्रथम चरण के तहत दाखिल नामांकन पत्रों की वापसी 8 जनवरी को अपराह्न 3 बजे तक हो सकेगी। इसी प्रकार द्वितीय चरण के नामांकन पत्रों की वापसी 14 जनवरी को अपराह्न 3 बजे तक तथा तृतीय चरण में दाखिल नामांकन पत्रों की वापसी 22 जनवरी को अपराह्न 3 बजे तक हो सकेगी। नामांकन वापसी के लिए निर्घारित समय निकलने के बाद चुनाव मैदान में रहने वाले अभ्यर्थियो को चुनाव चिह्न का आवंटन सम्बंधित तारीख को किया जाएगा।

एटीएम से पैसे नहीं निकले तो उखाड़ ले गए चोर

शंभूगढ़ कस्बे में बुधवार की रात चोर बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम उखाड़ ले गए। इसमे करीब 19 लाख 66 हजार रूपए थे। बस स्टैंड के नजदीक स्थित यह एटीएम तीन महीने पहले ही लगा था। बैंक प्रबंधक सुरेश मंगल ने मामला दर्ज कराया है। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।


पुलिस के अनुसार चोर शटर का ताला तोड़कर भीतर घुसे। शटर बंद कर उन्होंने सेफ खोलने की कोशिश की। नहीं खुलने पर उन्होंने गैस कटर से एटीएम काटा और उखाड़ ले गए। वारदात रात दो से तीन बजे के बीच हुई। चौकीदार पवन कुमार गुरूवार सुबह पहुंचा, तब एटीएम नदारद मिला। पवन दिन में चौकीदारी कर रात को शटर बंद कर जाता है। शटर पर एक ही ताला था।



कैमरा भी ले गए
चोर पहचान छिपाने के लिए कैमरे को तोड़कर साथ ले गए। पुलिस ने एटीएम के भीतर लगे सीसीटीवी के फु टेज पाने का प्रयास किया। फु टेज बैंक की मुख्य शाखा बेंगलूरू से ही निकलना सम्भव था, जहां गुरूवार को अवकाश था।

विशेष टीम का गठन
वारदात के खुलासे के लिए विशेष टीम का गठन किया है। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

भंवरलाल, थाना प्रभारी, शंभूगढ़

Source: Bhilwara News from Rajasthan News Desk

Thursday, 1 January 2015

हल्का ही रहा नववर्ष का सुरूर

शहर में नववष्ाü का सुरूर हल्का ही नजर आया। बाजार में कुछ दुकानों पर शाम के वक्त लोग केक और मिष्ठान्न खरीदने पहुंचे। इसके अलावा रौनक कम रही।

बाजार में भी सर्दी के चलते लोग रात ढलते ही कम हो गए। घरों में लोगों ने व्यंजन बनाकर नववर्ष का टेलीविजन सेट के सामने बैठकर ही आनंद लिया। शहर के बाहर नाकोड़ा, जसोल, पचपदरा की कुछ रेस्टोरेंट में लोग पहुंचे और यहां नववर्ष का जश्न मनाया।


तापमान 8 डिग्री
साल के आखिरी दिन चली ठंडी हवाओं ने आमजन को झकझोर दिया। बुधवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। यह इस सीजन का अब तक का सबसे कम तापमान है। अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


सुबह से ही मौसम का मिजाज बदल गया। दिनभर ठण्ड का अहसास हुआ। मौसम की इस करवट ने लोगो की दिनचर्या को भी बदला। नववर्ष की शाम होने से बाजार में रौनक तो रही, लेकिन सर्दी से ठिठुरते लोग नजर आए। घरों में गर्म पकवानों का आनंद उठाया गया।


सिवाना. क्षेत्र में चल रही सर्द हवाओं ने आम जनजीवन को झकझोर कर रख दिया। दिनभर चल रही ठंडी हवाओं से घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। शाम 6 बजे के बाद लोगों की आवाजाही कम हो जाती है।

Source: Barmer News from Rajasthan Hindi News Portal

शीतलहर से धूजणी

हाड़ कम्पाती सर्दी के तेवर शीत लहर और बादलो ने बढ़ा दिए। बुधवार को दिन भर अधिकांश समय बादल छाए रहने से धूप नहीं खिली। इससे दिन में धुजणी छूट गई। लोगों को ऊनी वस्त्रों से लकदक होना पड़ा।




सुबह कुछ देर धूप खिली। इसके बाद बादल छा गए तथा शीत लहर चलने लगी। इससे दिन में भी सर्दी बढ़ गई। इसी बीच गलन का भी असर था। सर्दी के तीखे तेवर होने तथा अवकाश होने से कई लोेग घरोें में ही दुबके रहे। धूप भी नहीं खिलने से राहत नहीं मिल पाई। दुपहिया वाहनों पर चलना तो और मुश्किल भरा हो गया। बाजारो मे सर्दी के तेवर होने से चहल पहल भी अपेक्षाकृत कम नजर आई। हालाकि मंगलवार रात न्यूनतम पारे मे मामूली उछाल आया, लेकिन बुधवार को दिन में बादल छाने, शीत लहर और गलन से सर्दी के तेवर फिर तीखे हो गए। शाम ढलते ही कई जगह अलाव जल गए। लोग यहां-वहां अलाव तापते नजर आए। बाजारों मे भी गर्म खाद्य, पेय पदार्थो की दुकानों पर दिन भर भीड़ रही। निम्बाहेड़ा, बेगूं व कपासन में कहीं-कहीं मावठ की बारिश हुई है।

Wednesday, 31 December 2014

पत्नी ने किया ऎसा कारनामा, पति हो गया हैरान

पति के जीवित रहते हुए उसे मृत घोषित कर एक महिला गत डेढ़ वर्ष से विधवा पेंशन उठा रही है। यह मामला कोटड़ी तहसील क्षेत्र के लसाडिया में सामने आया है।

सूत्रों के अनुसार लसाडिया निवासी नंदकिशोर तेली भीलवाड़ा में रह कर एम.कॉम व सीएस की तैयारी कर रहा है, लेकिन उस वक्त उसके पैरों तले जमीन खिसक गई, जब उसे मालूम हुआ कि सरकारी कागजों में उसकी धर्मपत्नी कंकू पुत्री भगवान लाल तेली निवासी जाटो खेड़ा कोटड़ी ने उसे मृत घोषित कर रखा है। इसी आधार पर वह राज्य सरकार की विधवा पेंशन योजना का लाभ उठा रही है।




पांच सौ रूपए की पेंशन
पंचायत समिति कोटड़ी के लोकसूचना अधिकारी की ओर से सूचना के अधिकार तहत दिए गए दस्तावेजों के अनुसार कंकू ने 19 जून 2013 को विधवा पेंशन आवेदन पेश किया था।

इसी आवेदन के आधार पर उसकी विधवा पेंशन 20 जून 2013 को मंजूर की गई। उसे प्रति माह 500 रूपए का भुगतान मनीऑडर के जरिए किया जा रहा है।


देखो मैं जिंदा हूं
नंदकिशोर (25) ने पत्रिका के समक्ष पेश होते हुए बताया कि वह मरा नहीं, बल्कि जीवित है। उसने बताया कि घरेलू विवाद को लेकर पत्नी कंकू ने उसके खिलाफ एक प्रकरण परिवार न्यायालय में चार मार्च 2013 को दर्ज करवाया, जिसकी गत दिनों पेशी थी।


एक अन्य मामले में सदर थाना पुलिस ने अंतिम रिपोर्ट न्यायालय में पेश की है। उसका कहना है कि उसने गलत किया है, यह राजकोष्ा की राशि का दुरूपयोग है।