Showing posts with label jaipur city news in hindi. Show all posts
Showing posts with label jaipur city news in hindi. Show all posts

Thursday, 8 January 2015

विरोध पढ़े-लिखों का नहीं, सरकार की मंशा का : सचिन

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों की शैक्षणिक योग्यता को लेकर कांग्रेस का विरोध नहीं है, लेकिन ऎतराज इसके लिए लाए गए अध्यादेश के पीछे सरकार की मंशा का है। न सिर्फ कांग्रेस बल्कि एक दर्जन राजनीतिक दल एक मंच पर आकर इसी वजह से अध्यादेश का विरोध कर रहे हैं।


पायलट ने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पढ़े-लिखे लोग पंचायतों में जीत कर आएं, इसका कोई विरोध नहीं है। लेकिन चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से एक दिन पहले अध्यादेश लाने और 50 फीसदी से ज्यादा लोगों को चुनाव लड़ने से वंचित किए जाने का विरोध हो रहा है।



चुनाव के वक्त बागी नेताओं को पार्टी में शामिल किए जाने के उन्होंने कहा कि पार्टी ने सकारात्मक फैसला किया है। इसे जाति विशेष के नजरिए से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए।

Source: Jaipur News from Rajasthan News Paper

Tuesday, 30 December 2014

राजस्थान विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित

राजस्थान विश्वविद्यालय की मंगलवार से शुरू हो रही सेमेस्टर परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। विश्वविद्यालय की ये परीक्षाएं अब 28 जनवरी से प्रस्तावित हैं। सोमवार शाम को हुई डींस कमेटी की बैठक में ये निर्णय किया गया।

विवि प्रशासन ने परीक्षा स्थगित होने के पीछे विभागों की लापरवाही को कारण बताया है। 38 में से 27 विभागों की ओर से विश्वविद्यालय के परीक्षा अनुभाग को छात्रों की उपस्थिति की जानकारी तक नहीं दी थी।





कुछ विभागों ने इंटर्नल परीक्षाओं के अंक भी नहीं बताए थे। इधर, परीक्षाओं को आगे करने और उपस्थिति की समस्या के चलते छात्रों ने भी बैठक के दौरान कुलपति सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया और परीक्षा आगे करने की मांग की। विवि के स्नातकोत्तर विभागों और कुछ स्ववित्त पोçष्ात पाठ्यक्रमों में सेमेस्टर व्यवस्था है।

कुलपति के प्रशासनसिक सचिव भूपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि राज्यपाल के सख्त निर्देश हैं कि 75 प्रतिशत उपस्थिति के नियमों का पालन किया जाए। जबकि परीक्षा से पहले तक कई बार जानकारी मांगे जाने के बाद भी विभागों की ओर से ये जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई थी। इस कारण ही परीक्षाएं स्थगित की गई हैं।


मंगलवार और बुधवार को होने वाली परीक्षाएं 28 और 29 जनवरी को होंगी। जानकारी है कि विवि में 500 से अधिक छात्र उपस्थिति मापदंडों पर खरे नहीं उतर रहे थे।


अब नई व्यवस्था में ऎसे छात्र अगले कुछ दिनों में कक्षाओं में शामिल होकर हाजरी में आ रही कमी को पूरा कर देंगे। विवि में कुलपति सचिवालय के बाहर एकत्र हुए छात्रों ने आर. . पोदार प्रबंध संस्थान प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

Monday, 29 December 2014

"आश्रम में किसी को बनाया हो नपुंसक तो सिर कलम कर दो"

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह ने आश्रम के अंदर जबरन बंध्याकरण कराए जाने के आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने कहा है कि अगर ये आरोप सही साबित हो जाएं तो आप उनका सिर कलम कर दो।

एक अंग्रेजी अखबार मे छपी खबर के अनुसार, राजस्थान के अपने आश्रम में राम रहीम ने कहा कि यह आरोप शतप्रतिशत गलत है। उन्होंने कभी भी किसी को ऎसा करने को नहीं कहा है।


उन्होंने कहा, "अगर मैंने कभी सत्संग या किसी और भी जगह पर कभी ऎसा कहा हो...(1948 से लेकर अब तकतो मैं अपना सिर धड़ से अलग कर दूंगा।"


आश्रम में जबरन बंध्याकरण कराए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, "इससे अधिक मैं क्या कह सकता हूं।"



और पढ़े यहाँ -  

400 लोगों के बंध्याकरण का आरोप
डेरा प्रमुख के एक अनुयायी हंसराज चौहान ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में राम रहीम पर आश्रम में उसके साथ-साथ 400 संतों के बंध्याकरण का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि डेरा प्रमुख के आदेश पर उन लोगों के खिलाफ ऎसा किया गया। ...और पढ़े

Source: Jaipur City News in Hindi from Daily Rajasthan News Desk