Showing posts with label latest hindi news. Show all posts
Showing posts with label latest hindi news. Show all posts

Monday, 31 August 2015

अब इंद्राणी के पहले प्रेमी की एंट्री, बोला, संबंध थे, शादी नहीं की

कई किरदारों के बीच उलझी शीना बोरा मर्डर मिस्ट्री में अब इंद्राणी मुखर्जी उर्फ परी बोरा के पहले प्रेमी ने एंट्री ली है। पेशे से वकील विष्णु प्रसाद चौधरी का कहना है कि वर्ष 1986-87 में उनके परी से संबंध थे।

हालांकि उसने इंद्राणी से शादी की बात से इनकार किया है। मगर इंद्राणी के पड़ोसियों का दावा है कि दोनों ने कामाख्या मंदिर में शादी की थी। यह भी कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ से शादी से पहले शिलांग में कॉलेज के एक टीचर से भी उसके संबंध रहे।

Sheena Bora


गुवाहाटी के उलूबाड़ी में रहने वाले चौधरी ने कहा, 'मैं गुवाहाटी विवि के लॉ कॉलेज में पढ़ता था और परी कॉटन कालेज में बीए प्रथम वर्ष में पढ़ रही थी। वह काफी सुंदर थी। बुद्धिमान होने के साथ ही महत्वाकांक्षी थी। मुझे तो यही पता था कि वह मां- बाप की इकलौती लड़की थी।'

उन्होंने आगे कहा, '3-4 महीने के करीबी संबंध के बाद वह शिलांग पढऩे चली गई। फिर कोई संपर्क ही नही रहा।' हत्या के आरोपों पर हैरानी जताते हुए चौधरी ने कहा कि वह ऐसी लड़की तो नहीं लगती थी। उन्होंने कहा कि मैं जांच में पुलिस का सहयोग करने को तैयार हूं। शिलांग जाने के बाद इंद्राणी ने सिद्धार्थ दास से शादी की। सिद्धार्थ से दो बच्चे शीना और मिखाइल हुए।

बाद में वह अपने पति से अलग हो कर दोनों बच्चों को अपने माता-पिता के हवाले कर कोलकाता चली गई, जहां उसने संजीव खन्ना से शादी की। इस बीच 2012 में जब मिखाइल जान बचाकर गुवाहाटी भाग आया, तो उसका ऐशो-आराम देख पड़ोसी हैरान थे।

पड़ोसियों का कहना है कि उसने 12 लाख की गाड़ी खरीदी। दोस्तों के साथ अक्सर पार्टियां करने लगा। पड़ोसियों को आशंका है कि मिखाइल ने इंद्राणी को ब्लैकमेल कर पैसे हासिल किए होंगे।


Source: http://rajasthanpatrika.patrika.com/story/india/sheena-bora-murder-case-indrani-mukherjee-lawyer-vishnu-prasad-chaudhary-2-1281377.html

Tuesday, 25 August 2015

प्रेमी जोड़े का अश्लील वीडियो वायरल, पंचायत ने गांव से निकाला

आगरा में एक प्रेमी जोड़े का अश्लील वीडियो लीक हो जाने के बाद गांव की पंचायत ने उनको सजा की तौर पर गांव से बाहर जाने का फरमान सुना दिया। पंचायत के फरमान के बाद लड़के के परिवार ने गांव से पलायन कर दिया है, वहीं लड़की का परिवार कहीं और बसने की तैयारी कर रहा है। उधर, मामला पुलिस तक पहुंच जाने के बाद जांच शुरु कर दी।

जानकारी के मुताबिक आगरा के नाई की मंडी इलाके में रहने वाले एक प्रेमी जोड़े ने अपना अश्लील वीडियो बना लिया। 15 मिनट के इस वीडियो को किसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इसके बाद उनका वीडियो वायरल हो गया।



वायरल होने के बाद वीडियो गांव वालों के पास पहुंचा तो उनकी पहचान हो गई। इसके बाद शनिवार को पंचायत बुलाई और दोनों को गांव छोड़कर जाने का फरमान सुना दिया। दोनों गांव से चले गए।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पीडि़त लड़की की बड़ी बहन ने एक युवक के खिलाफ पिछले साल दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। आरोपी ने बदला लेने के लिए पीडि़ता से दोस्ती की और फिर अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल
कर दिया।

पुलिस ने बताया कि युवती को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया, लेकिन वह नहीं आई है। लोगों की शिकायत है कि मोहल्ले काम माहौल खराब हो रहा है। आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।


Source: http://rajasthanpatrika.patrika.com/story/india/obscene-video-goes-viral-panchayat-banishes-couple-1279461.html

तमिलनाडु में बस पलटने से 7 की मौत, 15 घायल

तमिलनाडु में तिरुपुर जिले के पलनकरई में मंगलवार सुबह बस पलटने से सात लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह बस इरोड से कोयंबटूर जा रही थी लेकिन रास्ते में चालक द्वारा एक विक्षिप्त इंसान को बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

पुलिस ने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए जिलाधिकारी समेत कई वरिष्ठ प्राशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए है।



पुलिस सूत्रों ने कहा कि इस दुर्घटना के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब दो घंटे तक वाहनों का आवागमन बाधित रहा। उन्होंने कहा कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि मृतकों में एक बच्चा और एक महिला भी शामिल है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।

Source: http://rajasthanpatrika.patrika.com/story/state/seven-killed-as-bus-topples-in-tamil-nadu-1279410.html

Wednesday, 29 July 2015

जादू टोने की आशंका में अजमेर जियारत के बहाने एक ही परिवार के छह जनों की नृशंस हत्या

अजमेर दरगाह जियारत का झासा देकर निम्बाहेड़ा के एक ही परिवार के छह सदस्यों की नृशंस हत्या कर दी गई। जिले के माण्डल थाना क्षेत्र में हुए इस जघन्य हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलास करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों ने जादू टोने के की आशंका में समूचे परिवार की हत्या की वारदात को अंजाम देना कबूल किया।
मंगलवार सुबह चित्तौडग़ढ़ जिले के निम्बाहेड़ा निवासी युनूस व चांदतारा के खून से लथपथ शव मांडल थाना क्षेत्र में नाले के पास मिले थे। उसके बाद पुलिस ने देर रात मृतक दंपती के चारों बच्चों अशरफ(10), गुडिया (5), आशिदा(3), सवीन (1) के शव देर रात रायसिंहपुरा तालाब के पास मिले।

पुलिस उप अधीक्षक पूरण सिंह भाटी ने इस जघन्य हत्याकांड के बारे में बताया कि मृतक युसूफ के पड़ौस में ही सलीम खां मेव और उनका परिवार रहता था। पिछले दिनों सलीम के पुत्र शराफत खां व उनके परिजनों को शक था कि उसके पिता व परिवार पर जादू टोटके कराए हैं। इसलिए उसके पिता की मौत हुई है।
शराफत ने मन ही मन युसूफ से बदला लेने की ठान ली और पूरे परिवार को ठिकाने लगाने की योजना बना ली। इस योजना में उसने अपने धर्म के मामा मध्यप्रदेश के नीमच जिले के कूकड़ेश्वर निवासी राजेश पुत्र रतन खटीक को शामिल कर लिया। 27 जुलाई को शराफत के पिता सलीम का चालीसवां था।
उस पर राजेश निम्बाहेड़ा आया था। भाटी ने बताया कि चालीसवें के खाने में मृतक युसूफ का पूरा परिवार जीमने गया था। चालीसवें के कार्यक्रम के बाद युसूफ को कहा कि मेरे पास टवेरा गाडी है, जो राजेश लेकर आया है। हम अजमेर जियारत करने जा रहे हैं। तुम भी पूरे परिवार सहित तैयार हो जाओ।
शराफत के आग्रह पर दंपती बच्चों सहित तैयार हो गए तथा आठों जने अजमेर के लिए निकल पड़े। रास्ते में मांडल के पास शराफत व राजेश ने मिलकर युसूफ व उसके पूरे परिवार को मौत के घाट उतार शवों को नाले व तालाब में फेंक दी। भाटी ने बताया कि दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर टवेरा गाडी जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी।
गौरतलब है कि मंगलवारसुबह साढ़े सात बजे हाइवे की सर्विस लाइन से सौ कदम दूर हीराजी का खेड़ा मार्ग से गुजर रहे लोगों ने बरसाती नाले में दम्पती के औंधे मुंह पड़े शव देखे। महिला और पुरुष के शव एक-दूसरे से तीस फीट की दूरी पर थे।
सूचना पर माण्डल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा, सहाड़ा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरितासिंह, माण्डल पुलिस उपाधीक्षक पूरणसिंह भाटी मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम और खोजी श्वान कुटीपी को भी वहां बुला लिया गया था।

Source: Latest Hindi News from Bhilwara News Desk

Wednesday, 15 July 2015

मोदी आज लांच करेंगे 'प्रधानमंत्री कौशल योजना'

पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को प्रधानमंत्री कौशल योजना लांच करेंगे। इस योजना के तहत युवाओंको व्यवसायिक, तकनीकी और कौशल विकास शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।

मंगलवार को अमृतसर में आयोजित एक समारोह मेंं इस बारे में जानकारी देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि राष्ट्रीय कौशल विकास अभियान के तहत शुरु किया जा रहा यह महत्वकांक्षी कार्यक्रम अगले साल तक 24 लाख युवाओंं को स्किल ट्रेनिंग देगा और प्रशिक्षित उम्मीदवारों को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।



इस अभियान का मकसद देश भर में कौशल विकास योजनाओं को एकीकृत करना और उनकी निगरानी करना है। साथ ही व्यवसायिक प्रशिक्षण के लिए छात्रों को सब्सिडी वाले कर्ज दिए जाएंगे।

वित्त मंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम कुशल युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा क्योंकि पेशेवर प्रशिक्षण हासिल करने के बाद वे आत्म-निर्भर बन सकते हैं।

Source: Latest News in Hindi from India News Desk

Thursday, 7 May 2015

जमानत मिलने के बाद कुछ ऐसे बीती सलमान की रात

हिट एंड रन मामले में सजा से सन्न हुए सलमान खान के साथ पूरा बॉलीवुड खड़ा हो गया। बुधवार को पूरा दिन मुंबई के सेशन कोर्ट में बिताने के बाद सलमान खान की बीती रात दोस्तों और बॉलीवुड सितारों के साथ बीती। 
बिपाशा बसु, रानी मुखर्जी, प्रति जिंटा, सोनाक्षी सिंहा और संगीता बिजलानी समेत बॉलीवुड की कई हस्तियां उनसे मिलने उनके घर पहुंचे। सुनील शेट्टी, सोनू सूद, चंकी पांडे, पनीत इस्सर देर शाम सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे।

Salman With Aamir Khan


गौरतलब है कि सेशन कोर्ट ने 2002 के हिट एंड रन मामले में 13 साल बाद सलमान को सभी आरोपों के तहत दोषी मानते हुए पांच साल की कैद की सजा सुनाई है। 
हांलाकि सलमान खान के वकीलों के होमवर्क के कारण महज तीन घंटों में ही बॉम्बे हाईकोर्ट ने सलमान खान को 2 दिनों की अंतरिम जमानत दे दी। सलमान खान के वकील एक बार फिर शुक्रवार को कोर्ट में याचिका दाखिल करेंगे।
परिवार के साथ किया डिनर
पूरा दिन सेशन कोर्ट में रहने के बाद सलमान खान को जमानत मिलने के बाद उनके परिवार को राहत मिली। हांलाकि बीती रात उनके परिवार के लिए टेंशन भरी रही। सलमान खान का पूरा परिवार एक साथ डिनर पर नजर आया।
रात 12 बजे गए सोने
अपने करीबियों और दोस्तों को मिलने के बाद सलमान खान देर रात करीब 12 बजे सोने गए। 
कोर्ट में करीब 10 घंटे की टेशन के बाद रात करीब आठ बजे सलमान अपने घर पहुंचे तो भीड़ ने उनकी गाड़ी को घेर लिया। पुलिस को सलमान के फैंस पर हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा।

Source: State News from Hindi News Desk

Tuesday, 5 May 2015

गडकरी की अजीबोगरीब सलाह, पौधों की बेहतर परवरिश के लिए यूरिन से करे सिंचाई

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पौधों की बेहतर परवरिश और वृद्धि के लिए उसे यूरिन से सींचने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि यूरिन एक सस्ते और बेहतर उर्वरक के तौर पर भविष्य में अपनाया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि यूरिन पेड़ों की परवरिश के लिए बेहतर होते हैं। वह इस थेरेपी का उपयोग अपने दिल्ली आवास में करते हैं।


Nitin Gadkari


गडकरी ने कहा, 'मैं हर दिन 50 लीटर पेशाब इक्ट्ठा करता हूं। फिर उसका इस्तेमाल मेंरे दिल्ली आवास में लगे पौंधों को सींचने के लिए किया जाता है।' उन्होंने बताया, 'मैंने माली से कहा कि कुछ पेड़ों में यूरीन डाले। मैंने पाया कि यूरिन से सींचा गया पौधा अन्य की तुलना में डेढ गुना तेजी से बढ़ रहा है।


गडकरी ने कहा कि आप इस प्रयोग को खुद करके देख सकते हैं। आप संतरे के पेड़ को यूरिन से सींचें फिर उसकी ग्रोथ पर नजर रखे आपको समझ आ जाएगा कि पेड़ पर फलों और फूलों की संख्या पहले से ज्यादा हो गई है, जो इस बात की पुष्टि करता है कि यूरिन एक बेहतर उर्वरक है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जल्द ही यूरिन सस्ते उर्वरक के तौर पर सामने आ सकता है।

Source: India News from Hindi News Desk